kahani for kids in hindi | story for kids in hindi
मां की ममता की हिंदी कहानी :- kahani for kids in hindi
Kahani for kids in hindi, एक गांव सीतापुर में एक विमला नाम की एक बुढ़िया रहती थी उसके एक बेटी थी जिसका नाम राधा था राधा अपनी मां से बहुत प्यार करती थी और उसकी ऐसे देखभाल करती थी जैसे एक मां अपने बच्चे की देखभाल करती है.
विमला बूढ़ी हो गई थी और बीमार सी रहने लगी थी वह काफी चिड़चिड़ी भी हो गई थी राधा गांव में दूसरों के यहां काम करके जो पैसे लाती थी उसी से अपना घर चलाती थी उसने ज्यादा पढ़ाई भी नहीं की थी क्योंकि घर की जिम्मेदारी और मां की बीमारी ने उससे पढ़ाई से छीन ली थी
संजू का झूठ की कहानी
विमला का मन कुछ नई-नई चीजें खाने के लिए करता था वह राधा से कहती थी कि आज यह खाऊंगी आज मैं वह खाऊंगी इस राधा को कभी कभी गुस्सा आ जाता था तो वह अपने मां विमला को डांट दिया करती थी कि मैं इतने पैसे कहां से लाऊं
जो तुम्हारे लिए नई नई चीजें लाकर दूं राधा की बात सुनकर विमला की आंखें भर आई वह सोने लगी हो तो चुप हो गई और बोलेगी जब तुम छोटी थी तुम जिस चीज की जिद करती थी मैं तुम्हें ला कर देती थी और कभी भी चिल्लाती नहीं थी
कितनी जमीन नापी
पर आज मैं बूढ़ी हूं मेरे हाथ पैर काम नहीं करते इसीलिए तुम मुझे 10 बात सुनाती हो मैं बीमारी के कारण मेरा मन कुछ अच्छा खाने के लिए करता है इसीलिए तुमसे कहती हूं अपने मां की बातें सुनकर राधा की आंखें भर आई वह बैठ गई हो सोचने लगी कि जब हम छोटे होते हैं तो हमारे मां बाप हमें हर चीज लाकर देते हैं
हम हम उनसे जिद करते हैं और यह नहीं सोचते कि वह यह चीज ला भी पाएंगे या नहीं मां की ममता का कोई मोल नहीं होता और आज मेरी मां मुझसे कुछ चीज मांग रही है तो मैं उसे लाकर क्यों नहीं दे सकती राधा ने सोचा और कहा कि मैं अगर दो चार बच्चे घर में ही ट्यूशन पढ़ा लूं तो मुझे चार पैसे मिलेंगे और उनसे मैं अपनी मां का और अच्छे से ध्यान रख पाऊंगी
रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी
गांव के अध्यापक के पास गई और बोली आप मुझे दो चार बच्चे पढ़ने के लिए दे दो इससे मैं अपने घर का घर चला सकती हूं अध्यापक ने उसे दे दिए अब राधा गांव में और काम भी करती और शाम को बच्चे भी पढ़ाती, जिससे वह अपनी मां को वह चीज लाकर दे देती जो उसे चाहिए थी अब ज्यादा अपनी मां से कहने लगी मां मुझे माफ कर दो मुझे नहीं पता कि बचपन में तुम मुझे हर चीज लाकर देती थी ना मुझे कभी डांटती चिल्लाती थी
Kahani for kids in hindi, story for kids in hindi, फिर मैं आज यह सब कैसे भूल गई कि जो माल लाकर दे सकती है उसे भी तो किसी चीज की जरूरत हो सकती है राधा की बात सुनकर उसके मां विमला की आंखों में आंसू आ गए दोनों आपस में गले मिल कर रोने लगे.
बच्चे और मां की हिंदी कहानी :- Story for kids in hindi
वह लड़का अभी बहुत छोटा था इसलिए मां उसका बहुत ध्यान रखती थी
लेकिन एक दिन की बात है मां को कुछ लकड़ी लानी थी
इसलिए वह उन्हें लेने चली जाती है वह इस बात को भी ध्यान रखती है की
लड़का अभी घर में होगा. वह जल्दी आना चाहती है
क्योकि वह लड़का अभी बहुत छोटा था जब मां लकड़ी लेकर आती है
उस जगह पर लड़को को नहीं पाती है.
राजभोज का आनंद
वह बहुत परेशान हो जाती है. क्योकि वह अपने लड़के को नहीं देख सकती थी,
वह असभ्य से पूछती है क्योकि उसका लड़का नहीं मिल रहा था वह सोचती है
कुछ देर पहले ही वह खेल रहा था मेने उसे घर में छोड़ा था मां बहुत दुखी है
क्योकि अभी तक लड़का नहीं मिल पाया था
जब बहुत देर हो गयी थी वह बहुत परेशान हो जाती है.
लेकिन कुछ समय बाद वह एक आदमी को देखती है वह उसके लड़के के साथ में था
मां जल्दी ही अपने लड़के के पास जाती है. क्योकि जब तक वह मिलता नहीं है उसे परेशानी होती है अब मां उस आदमी से कहती है मेरा लड़का आपके पास कैसे आया था वह आदमी कहता है की में यहां से जा रहा था तबाही मेने देखा की एक भेड़िया उस लड़के के पास खड़ा था. वह लड़क डर गया था वह रो रहा था. मुझे देखकर वह भेड़िया भाग गया था उसके बाद में इसे लेकर घुमाने ले गया था.
छोटी सी मुलाकात कहानी
अब में इसे वापिस लेकर आया हु आज मां को बहुत दुःख था अगर वह लकड़ी लेने नहीं जाती तो पता नहीं क्या हो सकता है इसलिए कहते है की मां अपने बच्चो का ध्यान रखती है. अगर आपको यह Kahani for kids in hindi, story for kids in hindi, पसंद आयी है शेयर जरूर करे.
Read More Kahani for kids in hindi :-