Hindi story of the cycle
Hindi story of the cycle, साईकिल पर चढ़े हुए शर्मा जी सामने से आ रहे थे, उन्हें देखकर ऐसा लगता था, की मनो वो ही है जो सबसे पहले इस वाहन पर बैठे थे, शर्मा जी की हमेशा वो बात याद आती है जब उन्होंने ने कहा था की यह साईकिल उनके बच्पन्न से उनके साथ है, वह अपनी साईकिल को बहुत पसंद भी करते है, आज जब सभी के पास अच्छे-अच्छे वाहन है वही शर्मा जी के लिए यह कोई जहाज से कम नहीं है,
साईकिल की एक नयी हिंदी कहानी :- Hindi story of the cycle
Hindi story of the cycle, एक दिन शर्मा जी ने वो किस्सा भी बताया था जब उन्होंने ने अपनी साईकिल से अपने दो दोस्तों को चरो से बचाया था, तभी शर्मा जी अपनी साईकिल लेकर रुके और कहने लगे की हमारा इंतज़ार हो रहा था, हमने भी कह दिया है क्यों नहीं, आज संडे भी है और हम सभी लोग एक साथ में रहकर संडे में पुरे दिन अपनी बाते ही तो करते है, but आज कोई भी टॉपिक नज़र नहीं आ रहा है,
तभी और कुछ लोग भी आ गए थे, सभी लोग बेथ गए और एक दूसरे को देखने लग गए थे, आज किस पर बात करे कुछ समझ नहीं आ रहा है, तभी एक हममे से बोला की आज कुछ विचार करने को तो नहीं है, but आज मन कर रहा है, शर्मा जी का वो किस्सा सुनने का, जो बहुत दिन हो गए है, हमने सुना नहीं है, सभी लोग अब जिद्द कर रहे थे, तभी शर्मा जी ने कहा ठीक है हम उस बात को बताते है,
शर्मा जी को बहुत अच्छा लगता है जब भी कोई उनसे उनका किस्सा पूछता है, Because शर्मा जी को पता है की उस किस्से में उनकी साईकिल की बात होती है, तभी शर्मा जी ने अपने किस्से को जारी रखा और सभी लोग उनकी और ध्यान देने लगे थे, शर्मा जी ने कहा की उस दिन बिजली नहीं थी, अँधेरा बहुत ज्यादा था, और शर्मा जी अपनी ससुराल से अपनी साईकिल को लिए आ रहे थे, तभी उनके दोस्त भागते हुए शर्मा जी की साईकिल पर कूदकर बैठ गए थे,
शर्मा जी ने कहा की क्या हमे गिराने का इरादा है, उन्होंने ने कहा की भागो शर्मा जी हमारे पीछे चोर पड़े हुए है, शर्मा जी ने कहा की हम क्यों भागे तुम ही भागो, मुझे चोर से क्या मतलब है, हमारे दोस्त भी बड़े अजीब है, चोर के पीछे लोग पड़ते है, या लोगो के पीछे चोर कुछ समझ नहीं आ रहा था, दोनों दोस्तों ने कहा की हमने उन्हें किसी घर में चोरी करते हुए देख लिया था, इसलिए शोर मचा दिया,
चोर तो वह से भाग लिए और हमारे पीछे पद गए है, तभी शर्मा ने पीछे देखा और यह तो सच है चोर पीछे आ रहे थे, अब कुछ भी समझने का मन नहीं था, शर्माजी के पेरो पर आज बहुत वजन था, साईकिल की रफ़्तार अब बढ़ने में ही भलाई थी, तीनो अब चोरो से भाग रहे थे, हलचल में कुछ भी ध्यान नहीं रहा था, सामने एक बहुत बढ़ा गड्ढा था,तीनो उसी में जा गिरे, शर्मा जी ने अब कहा की यही होना बाकी था, अगर तुम्हारे साथ में कुछ और दिन रहा था, पता नहीं क्या होगा,
Hindi story of the cycle, तभी सामने से कुछ गांव के लोग आ रहे थे, उनके आने से अब चोर उनके पास नहीं आये, और इस तरह वो सभी लोग बच गए थे, शर्मा जी आज भी यही कहते है की अगर उनकी साईकिल नहीं होती तो वो चोर हमे छोड़ते नहीं, इसलिए शर्मा जी को अपनी साईकिल बहुत पसंद है, वाकई कुछ किस्से ऐसे भी होते है जो भुलाये भी नहीं भूलते है, अगर आपको यह कहानी पसंद है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
साईकिल की पुरानी यादे हिंदी कहानी :- Hindi story of the cycle
Hindi story of the cycle, मुझे आज भी वह दिन याद है जब हम साईकल से जाया करते थे अब इस बात को बहुत समय बीत गया है but वह यदि मन से दूर नहीं होती है, क्योकि वह हमारी यादो में हमेशा रहती है, सायकिल को चलाना बहुत अच्छा लगता था जब भी स्कूल जाया करते थे हमे वह दिन भी याद है जब हम सभी दोस्त साथ में स्कूल जाया करते थे जब कभी पैर में चोट आती थी, हमारा दोस्त हमे सायकिल से स्कूल ले जाया करता था,
साईकिल हमे आज भी याद है, जब भी उस साईकिल को देखता हु तो मुझे याद आता है वह अब बहुत पुरानी हो गयी है, वह जगह जगह से बहुत खराब हो गयी है, भले ही वह आज हमारे काम नहीं आती है, but आज भी उससे जुडी यादे हम भूल नहीं सकते है, वह सभी यादे हमे याद आती है, जब भी साईकिल को देखा जाता है, तब लगता है की वह जमाना बहुत अच्छा था, आज के युग में बहुत कुछ बदल गया है, अब घंटो बाते नहीं होती है, सभी अपने काम में बहुत व्यस्त हो गए है,
Hindi story of the cycle, अब सभी काम मिनटों में हो जाते है जबकि पहले उन सभी काम को करने में बहुत समय लगता था, आज भी वह पल हमे याद है, शायद जिंदगी के वह पल हम कभी भी भुला नहीं सकते है, Because वह हमारे जीवन में हमेशा याद आते रहेंगे हमे लगता है वह जमाना बहुत अच्छा था, शायद आपको भी अपने जमाने की बाते याद आती होगी, उन यादो को हम अपने मन में बसा चुके है, वह हमारे साथ हमेशा रहेगी, मगर वह जमाना अब नहीं आएगा जो बीत गया है, वह वापिस नहीं आ सकता है, इसलिए जो आपके पास है, उसे आप अच्छे से जीए, क्योकि वह पल आपका है,
Read More Hindi Story :-