Hindi stories with moral values
एक आदमी की मोरल कहानी : hindi stories with moral values, वह आदमी अपने घर के बाहर जाता है कुछ देर रुकता है और फिर अपने घर वापस आ जाता है वह ऐसा काफी देर से कर रहा था तभी एक साधु बाबा जी उसी ओर आ रहे थे उन्होंने देखा कि वह आदमी अंदर से बाहर जाता है और फिर बाहर से अंदर की ओर जाता है, but वह ऐसा क्यों कर रहा है साधु बाबा जी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था
एक आदमी की मोरल कहानी :- hindi stories with moral values
But वह जानना चाहते थे कि वह आदमी ऐसा क्यों कर रहा है तभी वह उस आदमी के पास गए और कहने लगे कि मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा परेशान है वह आदमी कहने लगा कि मैं इसलिए परेशान हूं कि मैं यह सोच रहा था कि मैं अपने घर के सामने कौन सा ऐसा पेड़ लगा हूं जो कि सभी के उपयोग में आ सके मैं दूसरों की मदद करना चाहता हूं इसलिए एक ऐसा पेड़ लगाना चाहता हूं जो उन्हें खुशी प्रदान कर सके साधु बाबा जी अब उसकी बात समझ गए थे कि वह आदमी क्यों परेशान है
तभी वह कहने लगे कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है तुम कोई भी पेड़ लगा सकते हो जो दूसरों को फल देता हो इसे तुम दूसरों की सहायता कर सकते हो और इस प्रकार जिसे भी भूख लगेगी वह उस फल को खाकर अपनी भूख भी दूर कर सकता है वह आदमी कहने लगा कि आप सही कह रहे हैं मुझे किसी फल का पेड़ लगाना चाहिए जिससे कि उसे भूख में भी वह काम करें और जब उसे छाया लेनी है तो वह पेड़ के नीचे आकर बैठ सकता है जिससे कि वह धुप से भी बच सके कुछ देर सोचने के बाद वह आदमी कहने लगा कि मैं आम का पेड़ लगा देता हूं
इससे छाया भी मिलेगी और दूसरों को फल भी प्राप्त होंगे साधु बाबा जी ने कहा कि तुम्हारे बहुत अच्छे विचार हैं जो तुम दूसरों की मदद करने के लिए इतना सोच रहे हैं जबकि हर इंसान सिर्फ अपने लिए ही सोचता है और वह अपने ही मतलब की दुनिया में रहता है वह सिर्फ अपने बारे में ही कुछ करना चाहता है जो इंसान दूसरों के बारे में कुछ करना चाहता है दूसरों की परेशानियों को दूर करना चाहता है सच में वह इंसान बहुत अच्छा होता है वह आदमी साधु बाबा जी से कहने लगा कि मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है
भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी
मैं तो सिर्फ इतना सोचता हूं कि मैं घर के अंदर हूं और कोई मेरे घर से बाहर जा रहा है अगर उसे थोड़ी सी भी परेशानी होती है तो वह मेरा पेड़ पूरी कर सकता है मैंने दूसरों के लिए यहां पर एक नल भी लगवाया है जिसकी वजह से अगर किसी को प्यास लगती है तो वह पानी पी सकता है साधु बाबा समझ गए थे कि यह इंसान बहुत अच्छा है साधु बाबा जी ने कहा कि आप जीवन में हमेशा ही अच्छे काम करते रहेंगे मुझे यह उम्मीद है Because आपने ऐसा सोचा यही बहुत है
कहानी का मोरल :-
उसके बाद साधु बाबा जी ने पानी पिया और वहां से चलते हुए साधु महाराज जी ने कहा कि तुम्हारी सभी इच्छाएं पूरी हो जायेगी Because तुम एक अच्छे इंसान हो उसके बाद साधु महाराज जी वहां से चले गए जीवन में हमें भी एक अच्छा काम जरूर करना चाहिए जिससे कि दूसरों का भला हो सके हम हमेशा अपने लिए सोचते रहते हैं But जो इंसान दूसरों के लिए सोचता है शायद वह बहुत कुछ कर सकता है, Hindi stories with moral values, एक आदमी की मोरल कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More motivational story in hindi :-
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी