Hindi stories for kids with river and hindi stories with moral
तीन बच्चों की कहानी : Hindi stories for kids with river, तीनों बच्चों ने जब यह योजना बना ली की उन्हें साथ में कही घूमने जाना चाहिए तभी उन्हें यह बात याद आयी की हमारे गांव से कुछ दुरी पर एक जगह है (hindi stories with moral) जिस जगह पर हम तीनों कैसे जा सकते है वह तीनों बहुत अच्छी दोस्त है और काफी वक़्त साथ में रहते है वह सभी शहर में पढ़ते है और अपनी गर्मी की छुट्टी में आये है यह तीनो (three) अलग शहर में रहते है साल में एक बार ही ऐसा होता है की वह सभी साथ में होते है
Hindi stories for kids with river
जब पुराने दोस्त साथ में मिलते है तो वह कुछ अच्छा करना चाहते है, वही बात वह तीनो सोच रहे थे मगर इस बात का घर में पता नहीं चलना चाहिए क्योकि अगर ऐसा होता है तो कोई भी हमे उस जगह पर नहीं भेजेगा और हम यही पर रह जायँगे यह बात सोचकर वह तीनो चले जाते है यह बच्चे (kids) इस बात पर भी ध्यान नहीं रखते है की उन्हें ऐसी कोई भी जगह पर नहीं जाना चाहिए जिसके लिए कोई भी जाने के बारे में नहीं कहता है
यह जगह गांव से कुछ दूर नदी के किनारे पर पड़ती है शायद ही कोई गांव का आदमी उस जगह जाना पसंद करता होगा ऐसा क्या था कोई नहीं जानता है मगर कुछ बाते बतायी जाती है, जिसके बाद सभी को मना किया जाता है उन्हें भी यह सब पता था मगर कौन इन बातो पर यकीन करता है वह तो अधिकतर समय शहर में ही बीता देते थे, गांव में उनका आना ही बहुत कम होता था इस तरह वह उस जगह पर तीनो बच्चे (kids) पहुंच जाते है
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
जब उस जगह को देखते है तो बहुत अच्छा लगता है वह तो जानते भी नहीं थे की यह जगह बहुत अच्छी हो सकती है नदी को बहता हुआ देख रहे थे मगर यह पहाड़ी तो बहुत ही अच्छी लगती है उस पर से देखने में बहुत खतरा हो सकता है अब उन्हें समझ आ गया था की यह जगह अच्छी तो है मगर साथ में ज्यादा ही खतरनाक भी है यहां पर खतरा भी उतना ही है जितना सभी लोग कहते है
हमे यहां पर ज्यादा देर तक नहीं रहना चाहिए क्योकि यहां पर कुछ भी हो सकता है तभी उनमे से एक का पैर फिसल जाता है और वह नदी में गिर जाता है उसे बचने दोनों बच्चे (kids) जाते है मगर यह नदी तो बहुत गहरी नज़र आ रही है, हमे उसे बचाना ही होगा मगर क्या आकर कुछ भी तो समझ नहीं आ रहा है क्योकि हमे तैरना भी नहीं आता है तभी एक आदमी आता है वह कहता है की तुम यहां पर क्या कर रहे हो, तभी बच्चे कहते है की हम तीनो यहां पर आये थे
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
लेकिन आदमी कहता है की तुम तो दो ही हो तभी वह दोनों बच्चे (kids) कहते है की हमारा दोस्त नदी में गिर गया है यह सुनकर वह आदमी कहता है की मुझे पहले उन्हें बचाना होगा वह आदमी उस नदी में जाता है और उसे बचा लेता है उसके बाद वह कहता है की तुम्हे यहां पर नहीं आना चाहिए था क्योकि यह जगह बहुत खतरनाक है तुम्हे अब इस बात का पता चल गया होगा कुछ बाते समझ में देरी से आती है मगर उन्हें सही समय से समझना बहुत जरुरी होता है उसके बाद वह तीनो वहा से चले गए थे इस बात से भी उन्हें चिंता थी की उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था
वह तीनो तो घर में भी नहीं बताकर आये थे मगर वह जानते थे की अगर घर में पता चल जाए तो उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ेगा यह कुछ देर बाद हो गया था वह आदमी जो उन्हें बचा रहा था आया और कहने लगा की आपने उन्हें बताया नहीं था आपके लड़के में से एक लड़का उस जगह पर गया था बाकी और भी थे उन्हें में जानता नहीं था वह तीनों उस वक़्त वही पर थे
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
उन्हें बुलाया गया और पूछा गया की तुम उस जगह पर क्या कर रहे थे तुम्हे कुछ पता है की वह जगह सही नहीं है उस जगह पर हमेशा यही खतरे रहते है क्योकि वह जगह बहुत उचाई पर थी, कोई भी नदी में गिर सकता था और कुछ भी हो सकता था तुम उस जगह पर क्यों गए थे तभी वह आदमी कहता है की आपको पता नही है मगर ऐसा ही हुआ था इनमे से एक बच्चा नदी में गिरा गया था उसी वक़्त में उस जगह से गुजर रहा था तभी मुझे पता चल गया था की क्या हुआ है
यह बता सुनकर उनसके पिताजी कहते है की तुमने आज ऐसा ही किया जबकि मेने तुम्हे मना किया था हम यहां पर गवा में छुट्टी में क्यों आते है क्योकि तुम यहां की बातो को समझ सको तुम हमेशा शहर में ही रहते हो इसलिए हम चाहते थे की तुम यहां के काम सीखो तुम्हारा मन लगे मगर तुम यहां पर आकर ऐसा अकाम करते हो जिससे मुझे यहां आते ही भी सोचना पड़े
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
तुम ही सभी को ले गए थे उसके साथ बहुत बुरा हुआ होगा, वह तो बहुत ज्यादा डर गया होगा क्योकि उसके साथ कुछ गलत हुआ है लेकिन इससे भी बहुत ज्यादा हो सकता था मगर यह आदमी आ गया जिससे बहुत कुछ बदल गया है आज तुम सभी ठीक हो मगर इस बात का ध्याना तुम्हे रखना होगा की आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए क्योकि हमारी एक गलती बहुत कुछ बिगाड़ सकती है वह बच्चा (kids) इस बात को समझ गया था
Moral of the story | Hindi stories for kids
हम कुछ बताओ को ध्यान से नहीं सुनते है शायद हमे लगता है की यह काम की नहीं है मगर उनके पीछे का कारण कुछ भी हो सकता है इसलिए बच्चों (kids) को भी फैसला जल्दी में नहीं करना चाहिए और जो भी काम करो बड़ो को बताकर ही करना चाहिए, Hindi stories for kids with river and hindi stories with moral, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Kids Story :-