Hindi small stories
Hindi small stories, एक बार राजा ने अपने मंत्री से कहा की हमारे राज्य में बहुत ही खुशाली है, देखो कोई भी अपनी समस्या को लेकर नहीं आ रहा है, इससे हमारी व्यवस्था भी सुधर रही है, पर मंत्री को ऐसा नहीं लग रहा था की कोई भी समस्या क्यों नहीं लेकर आ रहा क्या वाकिये कोई भी समस्या नहीं है,
राजा की सोच हिंदी कहानी :- Hindi small stories
मंत्री वेश भूषा बदल कर राज्य में गए और जानना चाहा की वजह क्या है पर कोई भी वजह दिखाई नहीं दी, किसी से कोई भी बात मालूम नहीं हो रही थी, फिर मंत्री ने देखा की दरबार के सामने काफी भीड़ लगी थी और मंत्री वेशभूषा में थे तो उन्हें किसी ने नहीं जाना और वो भी दरबार में जाने के लिए कहने लगे, इस पर वह पर मौजूद दरबारी ने कहा की अंदर जाने के लिए आपको कुछ देना होगा, पर मंत्री ने कहा की मेरे पास तो कुछ भी नहीं है
दरबार में जाने के लिए :-
तब दरबारी ने कहा की तो आप अंदर नहीं जा सकते है,
तो मंत्री को पूरी बात समझ में आ गयी और वो वापिस चले गए
अगले दिन दरबार में संगीत चल रहा था
इस पर मंत्री कुछ गाने का समान लेकर दरबार में जाने के लिए आया और
बोला की में बहुत ही प्रसिद्ध संगीत कर हु और बहुत से देशो में गण गया चूका हू,
इस पर भी दरबारियो ने कहा की आपको अंदर जाने के लिए आपको कुछ देना होगा,
मंत्री ने कहा की अभी तो मेरे पास कुछ नहीं पर जब में संगीत के साथ गाना गाता हू,
तो मुझे निश्चित ही इनाम मिलता है, में इनाम जीतकर आपको उस में से आधा हिस्सा दूंगा,
जितना आप यह से लेते हो उससे कही अधिक में आपको दे दूंगा,
दरबारी भी खुश :-
दरबारी मान गए और मंत्री जी अंदर चले गए और संगीत का प्रोग्राम शुरू हो गया और जैसा कहा था मंत्री ने वासे ही हुआ गाना इतना सुंदर गया मंत्री ने की सारे दरबारी भी खुश हो गया और सोचने लगे की आज का इनाम तो यही ले जाएगा और हमे आधा हिस्सा मिलेगा, संगीत जब समाप्त हुआ तो राजा को बड़ी खुसी हुई और कहा की बताओ इनाम में आपको क्या चाहिए
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
इस पर मंत्री ने इनाम में अपने लिए सौ कोड़ो को मागा, राजा को कुछ समझ नहीं आया की आप तो सोने चंडी के अखड़ार है फिर आप कोड़ो को क्यों मांग रहे है, मंत्री ने कहा की जब में अंदर आ रहा था तो मुझसे अंदर आने के लिए कुछ वास्तु मांगी तभी में अंदर आ सकता था तो मेने कहा की जो भी इनाम में मुझे मिलेगा में उन्हें दे दूंगा और पचास कोड़ो के हकदार वो पहरेदार है जो हर किसी से अंदर आने के लिए कुछ न कुछ मांगते है और फरियादी बहार से ही घर चला जाता है,
मंत्री की तारीफ :-
Hindi small stories, इस बात को सुनकर राजा को लगा की ये कोई आम व्यक्ति नहीं है फिर मंत्री ने अपना परिचय दिया और सभी पहरेदारो को अंदर बुलाकर कोड़ो से उन्हें सजा मिली और आगे से ऐसा कभी नहीं होना चाहिए ऐसी चेतावनी सुनकर छोड़ दिया गया, राजा ने अपने मंत्री की तारीफ की और कहा की इससे बेहतर कोई भी तरीका नहीं था हमे समझाने का, फिर राजा ने सभी की फ़रियाद को सुना और उनकी समस्या का निदान किया,
नगर की समस्या राजा की कहानी
राजा जैसा सोच रहे थे ऐसा कुछ भी नहीं था उन्हें लग रहा था कि
राज्य में सभी लोग खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं
उन्हें कोई भी परेशानी नहीं है लेकिन राजा इस बात को नहीं जानते थे कि
उनके राज्य में बहुत से लोग परेशान हैं और उन से दुखी हो गए हैं
क्योंकि वह उनकी समस्याओं को ध्यान से नहीं सुनते हैं
राजा को इस बात की कोई खबर नहीं थी 1 दिन राजा ने सोचा कि मुझे नगर में चल कर देखना चाहिए कि सभी लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं राजा ने अपनी वेशभूषा को बदला और नगर की ओर चल पड़े वह किसी भी सैनिक को अपने साथ नहीं ले गए थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि नगर के लोगों को इस बारे में जानकारी हो कि वह उनकी समस्याओं को देखने आए हैं
नगर से गुजरना :-
लेकिन राजा ने देखा कि कुछ लोग बातें कर रहे हैं राजा उनकी ओर जाते हैं और पूछते हैं कि आप लोग किस बारे में बातें कर रहे हैं वह कहते हैं कि तुम कौन हो हम तुम्हें नहीं जानते तुम यहां पर नये हो तभी राजा कहते हैं कि मैं यहां पर नया हूं और इस नगर से गुजर रहा था मुझे दूसरी नगर में जाना है लेकिन आप लोगों को बातें करते हुए देखा तो मैं आपकी और आ गया
वह आदमी कहते हैं कि हम अपने राजा की बात कर रहे हैं वह राजा बिल्कुल भी ठीक नहीं है हमारी समस्याओं को वह नहीं सुनते और हमारी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं इस तरफ भी उनका कोई ध्यान नहीं है हमें लगता है कि हम इस नगर में रहकर बहुत बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं एक राजा है जो हमारी समस्या नहीं सुनते हैं दूसरी तरफ हमारे सामने परेशानियां आ रही हैं
राजा ने ऐसा ही कहा :-
उन पर विचार करते-करते हम थक गए हैं हमारी कोई भी बात नहीं सुनता है सेनापति को अगर हम कहते हैं तो वह भी कहते हैं कि राजा ने ऐसा ही कहा है और वह कुछ नहीं कर सकते शायद हमें राजा से मिलने के लिए कभी भी मौका नहीं मिल सकता क्योंकि सेनापति हमेशा ही मना कर देते हैं आज राजा को पता चल चुका था कि सेनापति बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
जिसकी वजह से उनकी छवि खराब हो रही है वह नहीं चाहते थे कि नगर के लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं लेकिन सेनापति की वजह से उनकी समस्याएं बढ़ गई है और वह राजा को बुरा समझ रहे हैं अगले दिन ही राजा ने एलान किया है कि सभी लोग जो कि परेशान है राजन से मिलना चाहते हैं जब सभी लोगों ने राजा से मिलकर बात की तो अब उन्हें पता चल चुका था कि सेनापति की वजह से ही यह सब हो रहा था
कभी कभी जीवन में :-
राजा उनके बहुत अच्छे हैं उनकी समस्या नहीं पहुंच रही थी लेकिन अब उनकी समस्या को समझ चुके हैं और उन्हें दूर करने पर विचार कर रहे हैं कभी कभी जीवन में ऐसी समस्याएं आती हैं जिनका समाधान आपके ही पास होता है लेकिन आप उन पर ध्यान नहीं देते अगर आप उन पर ध्यान दें तो आपके जीवन की परेशानियां ही कुछ क्षण में ही दूर हो सकती है
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
लेकिन अगर आप उन पर ध्यान नहीं देते हैं तो बढ़ती चली जाती हैं इसलिए समस्याओं पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है जिससे कि वह आने वाले समय में आप को परेशान ना करें अगर आपको Hindi small stories पसंद आए तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-