hindi short stories with moral
पैसा सब कुछ नहीं है कहानी, hindi short stories with moral, यह कहानी सबके लिए एक सीख है, की हमारे जीवन में काम आने वाले हमारे रिश्ते ही होते है, जो हमारे साथ रहते है, इसलिए सभी को इन्हे अच्छे से निभाना चाहिए,
पैसा सब कुछ नहीं है कहानी, hindi short stories with moral
एक दिन सभी लोग घर में सोये रहते है, उन्हें यह भी नहीं पता होता है, की रात को क्या हो सकता है, रात अभी आधी बाकी थी, तभी कुछ आवाज होती है, उस आवाज से घर के कुछ लोग जाग जाते है, उनकी आँखे खुल जाती है, घर की बिजली जलाई जाती है, क्योकि वह यह देखते है की यह आवाज कहा से आयी है, तभी सभी लोग यह पूछते है की हमे ऐसा लगता है की कोई अंदर आया है, क्योकि यह फूलदान अभी टुटा हुआ है, यह इसलिए टूट गया है क्योकि कोई इससे टकरा गया था,
मगर वह कौन हो सकता है, यह बात हमे पता लगानी होगी, क्योकि जो भी अंदर आया है, वह अभी भी अंदर हो सकता है या कोई चोर भी हो सकता है जो चोरी करने यहां पर आया होगा, कोई भी हो हम उसे आज यहां से जाने नहीं देंगे, उन्होंने ने सब जगह देख लिया था, मगर कोई नज़र नहीं आ रहा था, शायद वह छुप गया होगा, या यहां से चला गया होगा, हमे देखना होगा की वह कुछ लेकर तो नहीं गया है, वह सब जगह पर देखते है, उन्हें कुछ भी नज़र नहीं आता है, ऐसा लग नहीं रहा था की वह कुछ लेकर गया है,
लेकिन जब बहार के दरवाजे पर नज़र गयी तो देखा की वह खुला हुआ है, इसका मतलब कोई तो आया होगा, जो हमारा दरवाजा खला छोड़ गया है, वह कौन हो सकता है इस बात का पता नहीं लग पा रहा था, सभी लोग अंदर बैठ गए थे, सोच रहे थे की जो भी अंदर आया वह क्या ले गया है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है, तभी उनकी नज़र एक जगह पर जाती है, वह एक टेबल पर कुछ रखा था, मगर सोचने पर याद आया की यह तो छोटू की तस्वीर राखी हुई थी, वह नज़र नहीं आ रही है,
Read More-सरदार का निर्णय हिंदी कहानी
एक चोर सिर्फ तस्वीर लेकर जाएगा, यह बात कुछ समझ में नहीं आ रही थी, मुझे लगता है की चोर एक तस्वीर लेकर नहीं जाएगा, कुछ तो ऐसा है जो समझ नहीं आ रहा था, सभी सोने चले गए थे, उन्हें अब कुछ पता नहीं चल रहा था, जब सुबह हुई तो सभी लोग उठ गए थे उन्हें एक पत्र मिलता है जिसमे लिखा होता है की में रात को तुम्हारे घर आया था, शायद तुम मुझे जानते हो, मुझे सिर्फ एक ही तस्वीर अच्छी लग रही थी उसे में साथ लेकर जा रहा हु, अगर तुम चाहते हो की में तुम्हारे सामने आउ, तो मुझे मिलने के लिए इस जगह पर आना,
लिखने वाले ने ज्यादा कुछ लिखा नहीं था मगर इस बात को समझ सकते है की वह हमारे घर आया और उसने तस्वीर को चुराया और हमे बुलाना भी चाहता है यह चोर क्या चाहता है यह हमे पागल समझता है की हम उसके बुलाने पर आएंगे, लेकिन सोचने वाली बात है की यह चोर कौन है, यह हमे जानता है क्योकि खत में लिखा था की तुम सभी मुझे जानते हो, हमे चलकर देखना चाहिए की वह कौन है,
सभी लोग उससे मिलने जाते है, वह पता किसी गांव का था, मगर यह गांव किसका होगा, इस बात का पता नहीं था, वह चोर इस गांव में रहता होगा, और उसके बाद चोरी करने हमारे घर पर आता है, वह इतनी दूर सिर्फ एक तस्वीर लेकर जाता है उसके बाद हम उसे देखने इतनी दूर आते है, जबकि हम यह भी नहीं जानते है की वह कौन है, लेकिन हम सभी जरूर जाते है, वह कुछ देर बाद गांव में आ जाते है, मगर वह पता उन्हें नहीं मिल रहा होता है, बड़ी मुश्किल से उन्हें वह पता मिल जाता है,
Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी
वह सभी उस जगह पर जाते है, दरवाजा बंद होता है, वह आवाज लगाते है, मगर कोई आवाज सुनाई नहीं देती है, कुछ देर बाद वह दरवाजे पर हाथ लगाते है वह खुल जाता है, सभी अंदर जाते है, एक बूढ़ा आदमी बैठा था वह उसके पास जाते है, और कहते है की हमे एक खत मिला था उसमे यहां का पता था जिसमे मिलने के लिए लिखा था, हम इसलिए यहां पर आये है, आप कौन है क्या आप जानते है की कुछ दिन पहले हमारे यहां से एक तस्वीर चोरी हो गयी थी, हमे लगता है की चोर यही पर रहता है,
वह बूढ़ा आदमी कहता है की शायद तुम्हे सभी चोर नज़र आते है, तुम्हे हमेशा से ही सभी के अंदर बुराई नज़र आती है इसलिए तुम्हे सभी चोर नज़र आते है, तुम्हे क्या लगता है की एक तस्वीर चुराने में क्या फायदा होगा, जबकि तुम्हारा सभी सामान तो वही पर रखा हुआ था, इसका मतलब आप हमारे यहां पर आये थे, वह बूढ़ा आदमी उनकी तरफ पीठ करके बैठा था, जब वह उठा तो सभी लोग देखते रह गए थे, उन्हें उम्मीद नहीं थी की वह आदमी कोई और नहीं है बल्कि उनके दादाजी है, जिन्हे शायद वह भूल चुके है,
Read More-नदिया के पार की कहानी
सभी लोग उन्हें देखते ही रह जाते है, पेसो की अधिक मात्रा हो जाने से उन्हें सिर्फ पैसा ही नज़र आता है उन्हें कोई भी रिश्ता पेसो के सामने नज़र नहीं आता है, वह सिर्फ पेसो को ही देखते है, वह सब कुछ भूल जाते है, क्या पैसा सभी को भुला सकता है, शायद यह बात सच नहीं है, सिर्फ कुछ ही लोग ऐसा मानते है जो पेसो में हमेशा रिश्तो को तोल सकते है, पैसा आने पर आदमी का व्यवहार बदल जाता है, शायद यह सभी को दूर कर सकता है, इसलिए जीवन में काफी बदलाव आते है जिससे हम सब दूर हो जाते है,
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
यही कारण था की वह सब कुछ भूल गए थे अब उनके सामने पुराने रिश्ते भी नज़र आ रहे थे, शायद अब सभी लगता था की उन्होंने ने अच्छा नहीं किया था, यह कहानी हमे यही बताती है की पैसा ही सब कुछ नहीं है, उससे बढ़कर भी कुछ है, जिसे हम भूल गए है, हमारे रिश्ते जो हमारे साथ हमेशा रहते है,
Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी
Read More-सही बात क्या है कहानी
पैसा सब कुछ नहीं है कहानी, hindi short stories with moral, अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे,
Read More Hindi Story :-
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं
Read More-जादुई कटोरा की कहानी