मनुष्य या मानव पर निबंध, Hindi nibandh

Author:

Hindi Nibandh

Hindi nibandh, मानव पर निबंध और दिवाली पर हिंदी निबंध यहां पर दो हिंदी निबंध दिए गए है, आपको यह दोनों निबंध पसंद आएंगे  मनुष्य जो कि पृथ्वी पर बहुत ही समझदार प्राणी है वह अपनी बुद्धि से बहुत से अविष्कार कर चुका है जिससे मानव जाति का बहुत ही फायदा हुआ है मनुष्य प्राणी अपने जीवन से बहुत ही अलग है क्योंकि यह अपनी बुद्धि का सही प्रयोग करके अनेक आविष्कार कर चुका है मानव जातियों कि अगर हम बात करें तो यह बंदरों से पूरी तरह से विकसित हो पाई है

मनुष्य या मानव पर निबंध :- hindi nibandh

hindi nibandh.jpg
hindi nibandh

अगर हम प्राचीन युग की बात करें तो उस समय में मानव बहुत ही बड़े और छोटे हुआ करते थे मानव गुफाओं में रहते थे और कच्चा भोजन खाते थे प्राचीन युग के मानव जानवरों की त्वचा और पत्तियों से अपने कपड़े बनाते थे उसके बाद उन्होंने सब्जियों और मांस को पकाकर खाना शुरू कर दिया था, इसके लिए उन्होंने आग का आविष्कार किया

 

जिसके बाद उन्होंने खाने को पकाना शुरू कर दिया मनुष्य पहले गुफाओं में रहते थे उसके बाद उन्होंने घर बनाने शुरू किए यह भी कोई अविष्कार से कम नहीं है क्योंकि सबसे पहले वह गुफाओं में रहते थे गुफाओं से निकलने के बाद उन्होंने अपने लिए घर बनाने शुरू किए उसके बाद उन्होंने घोड़ागाड़ी आदि बनाए जिससे कि वह सामान को इधर से उधर ले जाया करते थे

 

इसके बाद उनका समय भी बच गया क्योंकि उन्हें बहुत ही समय लगता था पैदल चलकर जाने में, जिससे उन्होंने जानवरों के साथ घोड़ा गाड़ी का प्रयोग करके अपने समय को भी बचा लिया मनुष्य ने उसके बाद बहुत से अविष्कार किए हैं अपनी जिंदगी को आरामदायक बनाने के लिए उन्होंने कई चीजों का आविष्कार किया उस दौरान उन्होंने सब्जियां उगाना और फलों को उगाना भी सीख लिया था

 

सभी काम मनुष्य ने मिलकर किए हैं उसके बाद उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ विचारों को भी बांटना शुरू कर दिया था आज मनुष्य का जीवन लगातार सुख सुविधाओं के साथ बीत रहा है आज हमारे पास बहुत से सुख सुविधाएं हैं जैसा कि पहले युग में नहीं हुआ करती थी आज मनुष्य ने बहुत से आविष्कार किए हैं

शिक्षक दिवस पर अनेक हिंदी कविताएं

मानव पर निबंध, जिनमें आज जहाजों के द्वारा यात्रा की जाती है जो कि कुछ ही समय में इंसान दूसरी जगह पर पहुंच सकता है इसके बाद बिजली का विकास भी हो गया है आज हम रात के समय में भी सब कुछ देख सकते हैं मनुष्य ने बहुत से ऐसे आविष्कार किए जो कि मानवों के लिए बहुत ही अच्छे साबित हुए हैं क्योंकि मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो अपनी बुद्धि से सब कुछ सीख लेता है और उनसे अनेक अविष्कार पूरे करते हैं जिससे मानव जाति का वापस विकास हो सके,

दिवाली पर हिंदी निबंध :- Hindi nibandh

दिवाली का त्योहार बहुत खुशियों से मनाया जाता है  यह हिन्दू का मुख्य त्यौहार है इसमें सभी लोग आपस में मिलते है और खुसिया बाटते है सभी लोग उस दिन सारे झगडे भूलकर इस त्योहार को मनाते है इस त्योहार का सीधा सम्बन्ध बुराई पर जीत का है दिवाली का त्योहार अक्टूबर या नवंबर में होता है

 

यह त्योहार एक हफ्ते तक होता है इसमें सभी रस्मो के साथ इसे मनाया जाता है दिवाली से पहले दिन लोग धनतेरस मनाते है दिवाली आने के एक हफ्ते पहले लोग अपने घर की सफाई आदि करवाते है और कुछ लोग अपने घर में पुताई भी करवा देते है लोग हफ्ते भर पहले पूजा की सभी समान आदि को लेकर आते है और इसमें नयी भगवान् की प्रतिमा भी ली जाती है

 

दिवाली का त्योहार इसलिए मनाया जाता है क्योकि उस दिन भगवान् राम अपने 14 वर्ष के वनवास से वापस आये थे और उनकी ख़ुशी के लिए यह त्यौहार मनाया जाता है इसी दिन माँ लक्ष्मी की भी पूजा होती है और सभी लोग शाम के वक़्त मिठाई आदि को भी बाटते है और आपस में मिलकर सभी झगड़ो को खत्म करते है 

 

जब शाम हो जाती है तो सभी लोग अपने घर के सामने मोमबत्ती और दीपक को जलाकर रख देते है जिससे की चारो और उजाला हो जाता है इस दिन सभी लोग खुश होते है दीपावली साल भर में एक बार आती है और लोग इसे बहुत ही खुसी से मनाते है उस दिन वो नए कपडे पहनते है और पूजा करते है

 

पूजा करने के बाद सभी को मिठाई बाटी जाती है चारो और खुसी का माहौल रहता है बहुत से लोग इस दिवाली पर पटाखे का प्रयोग करते है जाकी ऐसा नहीं करना चाहिए पटाखों से चारो और प्रदूषण हो जाता है इस प्रदूषण से बहुत सी बीमारी होती है और इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए

 

दिवाली मनाने के लिए पटाखे की कोई जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने घर के बहार उजाला करके भी इस त्योहार को मना सकते है जब भी आप पटाखे का प्रयोग करते है तो इससे चारो और धुवा हो जाता है और वातावरण प्रदूषित होता है जिससे हमे परेशानी हो सकती है 

 

जब भी वातावरण प्रदूषित होता है तो इससे हमे ही परेशानी होती है अगर आप आपने शरीर को सवस्थ रखना चाहते है तो आपको प्रदूषण होने से रोकना होगा और ये तभी होगा जब आप सभी लोग सहयोग करेंगे क्योकि सहयोग करने से ही हम प्रदूषण से सभी को बचा पाएंगे इसलिए आपको भी प्रदूषण नहीं करना है और अगर आपके सामने कोई भी कर रहा है तो आप उसे समझा सकते है इससे आप बहुत हद तक प्रदूषण से बच सकते है 

 

आपको चाहिए की आप पटाखे का प्रयोग बिकुल भी न करे और अपना त्योहार खुसी के साथ मनाये आप को चाहिए की इस दिन सभी गलती भूलकर  आप सभी लोग आपस में मिलजुल कर इस त्योहार को मनाये और एक दूसरे का ख्याल रखे

 

हम लोग कुछ-छोटी-छोटी गलती के कारन आपस में झगड़ा कर लेते है जिससे दूरिया भी बन जाती है इसलिए सबकुछ भुला कर आपस में प्रेम के साथ रहे और दिवाली का त्योहार मनाये  सभी को दिवाली पर एक दूसरे को हैप्पी दिवाली जरूर कहे अगर आपको यह निबंध, Hindi nibandh पसंद आया हो तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

Read More Hindi Nibandh :-

Read More-होली का त्योहार

Read More-मकर सक्रांति 

Read More-रक्षाबंधन का त्यौहार