Good habits in hindi | Good manners in hindi
Good habits in hindi, हम सभी मैं के आदत जरूर होती है की हम काम को कल पर टाल देते है जो काम हमे अभी करना है उसे हम कल पर टाल देते है कल हो जायेगा ऐसी भी क्या जल्दी पर हमे ऐसा नहीं करना चाहिए जो काम आज करना उसे आज ही करना चाहिए.
अपनी अच्छी आदत बनाये, good habits in hindi
“कबीर दास जी ने सही कहा है”
“काल करे सो आज कर, आज करे सो अब”
“पल मैं प्रलय हो जायगी, बहुरि करेगा कब”
good habits in hindi, हम लोगो के पास काम न करने के बहुत से बहाने है कुछ काम ऐसे होते है जोकि कुछ समय मैं पुरे हो जाते पर हम लोग उसे भी कल पर टाल देते है , हम जो कार्य कल पर टाल देते है हमे ऐसा लगता है की उस काम का समय अभी आया ही नहीं है. और इस काम को कल और अच्छे तरीके से कर पाएंगे पर ऐसा नहीं होता है. काम का समय आने पर वो फिर आगे की और बढ़ जाता है और यही कर्म चलता रहता है.
कुछ कामो को तो हम कर लेते है पर कुछ ऐसे काम भी है जो हम लोग कभी कर ही नहीं पाते, और हमे आलस्य और भी पढता जाता है आलस्य ही देखा जाये तो हमारा दुश्मन है हमे इसे छोड़ना चाहिए यही है जो हमे आगे बढ़ने से रोकता है और हमारे बहुत से काम रुक जाते है.
इसलिए आगे बढ़ने से रोकने के लिए यही आलयस्य है हमे यही छोड़ने चाहिए. कुछ बेहतर तरीके है जिससे आपको मदद मिल सकती है काम को न करने के बहाने बनाना बंद कीजिये और काम को आज ही पूरा कीजिये अगर आपको लगता है की काम का समय अभी नहीं है पर काम का होना बहुत जरुरी है तो थोड़ा रुक कर फिर कार्य को करए पर काम को जरूर करीए.
good habits in hindi, good manners in hindi, काम को करने की अपने मन मैं मजबूती से इच्छा बनाये रखना तभी आप पुरे मन से काम को कर पायंगे. अगर आप अच्छे परिणाम के बारे मैं सोचेगे तो आप काम को जरूर कर पायंगे. काम को करने के लिए अगर आप उस काम की लिस्ट बना लेते है तो आप उस काम को अन्य भागो मैं बाट कर बहुत अच्छी तरह से कर सकते है. अन्य भागो मैं बाट करेंगे तो आप अच्छा कर पायंगे इस काम को करते वक़्त आप इसमे से छोटे काम को पहले करे फिर बड़े काम को चुने, good habits in hindi, इन सभी बातो को ध्यान रख कर करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
इन्हे भी जरूर जानें :-
Read More-विद्यार्थी जीवन के विचार
Read More-कामयाब ज़िन्दगी के विचार
Read More-छोटा मगर अच्छा विचार
Read More-नए विचार जो बदले ज़िन्दगी
Read More-जीवन की सच्चाई क्या है
Read More-प्रेम विवाह से जुडी जानकारी
Read More-Best Tips happy married life