गणेश पूजा विधि, ganesh pooja vidhi

Author:

ganesh pooja vidhi

ganesh.jpg
ganesh pooja vidhi

गणेश जी की पूजा से होते है सारे काम

ganesh pooja vidhi, ganesh puja vidhi in hindi, ganesh pooja vidhi in hindi, ganapati puja vidhi, गणेश पूजा विधि ,हिंदू संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि जब भी आप कोई भी शुभ कार्य करते हैं तो सबसे पहले भगवान गणेश जी की ही पूजा की जाती है क्योंकि यह अनिवार्य बताया गया है किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है क्योंकि उनकी पूजा होने से ही सभी काम संभव हो पाते हैं और हमारे शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र हुआ है.

 

गणेश जी की पूजा कैसे की जाए और इसमें क्या-क्या सामग्री लगेगी इसका हम पूरी विस्तार से यहां पर बताने जा रहे हैंसबसे पहले आप इस स्नान आदि से होकर सुबह ही सुबह आप अपनी पूजा कर सकते हैं इसके लिए भगवान श्री गणेश जी का यंत्र को आप तांबे के किसी भी बर्तन में रखकर नींबू थोड़ा सा नमक और हल्की सी मिट्टी लगा कर उसे साफ कर लीजिए

 

Read More-प्रत्येक दिन की पूजा

जब भी आप पूजा कर रहे हो तो आपका मुख वह पूर्व या उत्तर दिशा किसी में भी हो सकता है अपने साथ कुछ सामग्री भी रख लीजिए जैसे की धूपबत्ती, दीप, रोली, कपूर, चंदन आदि और इसके बाद आसन  बिछा कर बैठ जाइए और सभी वस्तुओं का श्री गणेश यंत्र पर आप चढ़ाएं इसके बाद आप आरती शुरू कर दीजिए

 

जब भी आरती पूरी हो जाती है तो आप इसके बाद 108 नाम मंत्र का जाप कीजिए इसके लिए आप “ॐ गन गणपताये नम:” का जाप आपको 108 बार करना है अगर आप बुधवार को यह काम करते हैं तो इससे आपके बहुत सारे काम बन जाएंगे

Read More-शिव पूजा विधि

अगर आप अपने घर में बुधवार के दिन सफेद रंग की गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं तो इससे जितनी भी तांत्रिक शक्तियां हैं वह सब समाप्त हो जाती हैं अगर आपको धन संबंधी समस्या है तो इसके लिए आप बुधवार को श्री गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं और इसके बाद इसे गाय को खिला दीजिए ऐसा करने से ही धन जैसी समस्याएं आपकी समाप्त हो जाएंगी

 

 अगर आपके परिवार में कलह है, झगड़ा आदि हो रहा है तो बुधवार के दिन आप गणेशजी की प्रतीकात्मक मूर्ति बनवाकर स्थापित कर सकते हैं और इसका विधि-विधान से पूजन करने से यह परिवार की समस्या समाप्त हो जाती है

Read More-तांबे के बर्तन का पानी

अगर आप अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को निकालना चाहते हैं तो अपने घर के मुख्य द्वार पर श्री गणेश जी की मूर्ति जरूर लगाएं

 

ध्यान देने योग्य बातें अगर आप गणेश जी की पूजा कर रहे हैं तो उस दौरान कभी भी तुलसी  भगवान श्री गणेश को नहीं चढ़ानी चाहिए इसके पीछे भी एक कारण है जब कन्या तुलसी ने विवाह की इच्छा लेकर अपने आप को तीर्थ यात्रा पर प्रस्थान किया था

Read More-तिजोरी के उपाए

ganesh pooja vidhi, ganesh puja vidhi in hindi, ganesh pooja vidhi in hindi, ganapati puja vidhi, उसी दौरान श्री गणेश जी से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने अपने विवाह की इच्छा से गणेश जी से की जबकि श्री गणेश जी ने विवाह न करने की सलाह दी और श्राप दिया कि तुम्हारी विवाह की इच्छा पूरी जरूर होगी लेकिन तुम्हारा विवाह किसी राक्षस से होगा ऐसा इसलिए भगवान गणेश जी ने उस कन्या को दिया था क्योंकि उन्होंने उनकी तपस्या को भंग किया था यही कारण है कि तुलसी श्री भगवान गणेश जी को बिल्कुल भी नहीं चढ़ानी चाहिए.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आगे भी जरूर शेयर करे

इन्हे भी जरूर जानें:-

⇒नमक के लाभ 

⇒तनाव को कैसे दूर करे

⇒एलोवेरा का प्रयोग,

⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

⇒स्किन के लिए नींबू के फायदे 

गुलाब जल के दस फायदे

⇒जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें

⇒त्वचा की देखभाल कैसे करें

⇒पेट का फूलना