Chuhe ki motivational story in hindi, समझदार चूहे की कहानी

Author:

Chuhe ki motivational story in hindi

Chuhe ki motivational story in hindi, समझदार चूहे की कहानी, एक गांव के पास मंदिर था, उस मंदिर में एक सफेद रंग का चूहा रहा करता था, वह बहुत ही समझदार चूहा था, वह सभी इंसानों की भाषा को आराम से समझ सकता था but किसी से भी इस बारे में बात नहीं करता था जब भी कोई भक्त मंदिर में आता था और भगवान के सामने अपनी प्रार्थना करता था तो चूहा उस बारे में सुन लिया करता था

Chuhe ki motivational story in hindi : समझदार चूहे की कहानी

Chuhe ki motivational story in hindi
Chuhe ki motivational story in hindi

Chuhe ki motivational story in hindi, वह चूहा जानता था कि इस मंदिर में सभी लोग अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए आते हैं उस मंदिर में पुजारी था उसका कहना था कि अगर सफेद चूहा के सामने से होकर गुजर जाए तो आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती है but सफेद चूहा सामने से नहीं जाता था क्योंकि वह चूहा इस बात को समझता था कि मुझे उसकी ही सामने जाना है जो भगवान के प्रति हमेशा भक्ति रखता हो

बीरबल और नगर की कहानी

वह इस बात को भी जानता था कि अगर मैं उस व्यक्ति के सामने आ जाऊं जो भी भगवान से प्रार्थना कर रहा है तो उसकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं इसलिए चूहा बहुत समझदारी से काम लेता था क्योंकि बहुत से लोग मंदिर में वह भी आते थे जो बहुत ही लालची होते थे और अपने लालच को बढ़ाने के लिए भगवान से प्रार्थना करते थे but उनकी इच्छा पूरी नहीं होने वाली थी इस बात को वह नहीं जानते थे चूहा समझदारी के साथ हर इंसान के सामने नहीं आता

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

1 दिन सफेद चूहे ने देखा कि एक बहुत ही गरीब आदमी आया हुआ है उस गरीब आदमी ने प्रार्थना की कि मेरे घर में परिवार में सभी परेशान हो चुके है, क्योंकि उनके पास खाने के लिए भी गेहूं नहीं है उनके पास ऐसा कोई साधन नहीं है जिससे कि वह अपने खाने की पूर्ति कर पाए वह बहुत मुश्किल से पूरे दिन में इतना काम करके खाने को नहीं जुटा पा रहा था इसलिए भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि आप हमारी समस्याओं का समाधान कीजिए

राजकुमारी और तितली की कहानी

हमारे साथ जो भी हुआ है उसे आप बेहतर बनाने का प्रयास कीजिए हमारी समस्याएं कम होंगे तो इससे हमारे जीवन पर बहुत ही अधिक प्रभाव पड़ेगा जिससे कि हमारे आने वाले जीवन को अच्छा बनाने के लिए मदद मिलती रहेगी वह सफेद चूहा उस गरीब आदमी की सभी बातों को सुन चुका था और समझ चुका था कि यह बहुत ही गरीब है और अपनी भक्ति के कारण भगवान से अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए प्रार्थना कर रहा है

तीन मोरल हिंदी कहानियां 

इसलिए वह चूहा अपने बिल से बाहर आता है उस आदमी के सामने से होकर गुजर जाता है सभी लोग देखते हैं तो वह समझ जाते हैं कि यह चूहा उस आदमी की इच्छा पूरी करने के लिए उसके सामने से गया है मंदिर का पुजारी कहता है कि अब तुम्हारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी क्योंकि यह चूहा आपके सामने से होकर गया वह गरीब आदमी कहता है कि मैं तो इस बारे में नहीं जानता but मैंने तो सुना था कि अगर चूहा हमारे सामने से जाता है तो हमारी इच्छाएं पूरी हो सकती है

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

वह पुजारी कहने लगा कि तुम्हारे सामने से अभी-अभी चूहा गया है तुम्हारी आंखें बंद थी इसलिए तुम उसे नहीं देख पाए but सभी लोगों ने चूहे को देख लिया वह समझ गए हैं कि अब आपकी इच्छा पूरी होने वाली है वह आदमी घर घर चला जाता है और धीरे-धीरे वह देखता है किसके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ गया वह काम करता था वह काम बढ़ गया है उसे अब कम मेहनत में ही अधिक धन प्राप्त हो जा रहा है अब समझ गया था कि ऐसा भगवान की वजह से हुआ है

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

Chuhe ki motivational story in hindi, वह तो पहले से ही इस काम को कर रहा था but उसे इतना धन नहीं मिल रहा था जिससे कि अपने परिवार की समस्या को दूर करता है अगर आप सच्ची भक्ति से भगवान से प्रार्थना करते हैं तो आपकी समस्याएं अपने आप ही समाप्त हो जाएंगे इस बारे में कोई भी संदेह नहीं है अगर आप परेशान है तो भगवान से सच्चे मन से प्रार्थना कीजिए तभी आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हो अगर आपको यह चूहे की कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं 

Read More Hindi Story :-

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

कक्षा पांच की कहानी

एक परिंदे की कहानी

भेड़िये की नयी हिंदी कहानी