बुद्धिमान तोते की कहानी, Intelligent parrot child story in hindi

Author:

Intelligent parrot child story in hindi

child story.jpg
child story in hindi

बुद्धिमान तोते की कहानी :- Intelligent parrot child story in hindi

Intelligent parrot child story in hindi, एक तोता था वह जंगल में पेड़ पर रहता था वह बहुत ही होशियार था रोज नई नई बातें सोचता और उसका मन नए-नए पेड़ पर जा कर उन का आनंद लेने का करता था. एक दिन वह जंगल में उड़ रहा था तो उसे एक अमरुद का पेड़ देखा अमरुद के पेड़ पर मीठे मीठे अमरुद लग रहे थे उसने सोचा में एक अमरुद खा लो जैसे ही वह उस अमरुद के पास पहुंचा अचानक उसे एक आवाज सुनाई देता है

 

मैं यहां रहता हूं तोता डर गया उसने सोचा पता नहीं कौन है पीछे मुड़कर देखा तो एक कौवा कांव-कांव कर रहा था बोला यह मेरा पेड़ है और इस पेड़ की जितने भी मीठे अमरुद है उन सब को मैं ही खा लूंगा तुम नहीं खाओगे बेचारा तोता आधे मन से  दूसरी डाली के पेड़ पर बैठ है उसने सोचा अगर मैं इस कौवा यहां से उड़ा दूं तो यह अमरुद मैं खा लूंगा, इतने में ही एक गुब्बारा उड़ उड़ कर कहीं से आया और वह उस अमरुद के पेड़ पर अटक गया

बीरबल और गरीब आदमी की कहानी

कौवा डर गया बोला पता नहीं इतना बड़ा सा क्या है तोता आया उसने पीछे से उसको बारे में चोंच मार दी गुब्बारे में से आवाज निकली और कौवा दूर भाग गया बोला इसमें तो कोई भयंकर जानवर है जो मुझे खा जाएगा कौवा उड़ गया और तोते ने वह अमरुद खा लिया, जो उसे दिखाना था अगर हमें कोई काम बड़ा मुश्किल  लग रहा हो और हमें उसे पूरा करने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा हो तो हमें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जहां एक रास्ता बंद होता है वहीं से दो रास्ते और खुल जाते हैं

Intelligent parrot child story in hindi, बस फर्क इतना है कि हम उन दोनों रास्तों में से एक सही रास्ता चुनें और अपने मंजिल तक पहुंचे तोता चाहता तो वहां से उड़ सकता था परंतु वह वहीं बैठा रहा और अपने लक्ष्य को पाने के लिए सोचता रहा हमें जरा सी ही हार मिले तो हम हार मान कर बैठ जाते हैं और आगे बढ़ने की नहीं सोचते यह हमारी सबसे बड़ी हार होती हैअगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बातये.

 

मतलबी बुद्धिमान तोता की कहानी :- parrot child story in hindi

सभी उसे बुद्धिमान तोता मानते थे. क्योकि जब भी कोई परेशानी आती थी सभी उस बुद्धिमान तोता के पास जाते थे. एक दिन सभी पक्षी यह देखते है की जंगल सुख रहे है उनके खाने की परेशानी हो रही है. उनके पास पानी की बहुत कमी है समस्या बढ़ती जा रही थी कोई उपाए नहीं समझ आ रहा था. सभी ने सोचा की हमे बुद्धिमान तोता के पास जाना चाहिए.

 

वह हमारी समस्या का निदान कर सकते है. यह सोचकर उस बुद्धिमान तोता के पास सभी पक्षी जाते है. उसके बाद सभी समस्या को बताते है. यह सुनकर वह बुद्धिमान तोता कहता है की यह बात बहुत गंभीर है, क्योकि समस्या आ गयी है. उसके बाद वह बुद्धिमान तोता सोचता है की यह सभी मुझसे सलाह लेने आये है मुझे लगता है. इनका इस्तमाल करना चाहिए क्योकि इनके पास कोई भी समाधान नहीं है

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

वह बुद्धिमान तोता कहता है की मेने आपकी समस्या को समझ लिया है

में आपकी मदद कर सकता है लेकिन इसके लिए मुझे पहले भोजन की जरूरत होगी.

क्योकि मुझे सभी बातो का ध्यान रखना होगा उसके बाद कोई अच्छा उपाय मिल सकता है

यह सुनकर सभी पक्षी कहते है यह भी ठीक है आप हमारी समस्या को दूर कर रहे है

हम सभी आपके लिए भोजन की जरूरत को पूरा करते है

 

यह कहकर सभी पक्षी बुद्धिमान तोता के लिए भोजन लाते थे

जबकि उस जगह पर भोजन की बहुत कमी हो गयी थी लेकिन फिर भी

वह उसके लिए भोजन लाते है वह बहुत मजे से भोजन करता है

अब उसे कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी वह अब कुछ नहीं करता है,

क्योकि वह सभी पक्षी उसके लिए काम कर रहे थे, मगर सभी

यह सोचते है की बहुत दिन बीत गए है हमारी समस्या सुलझ नहीं रही है

तेनाली रमन के डर की कहानी

बुद्धिमान तोता क्या कर रहे है, उसके बाद उन पक्षी को लगता है की हमे नहीं लगता है की वह कुछ कर सकते है हम यहां पर मुसीबत का सामना कर रहे है जबकि वह आराम से भोजन करते है अब उन पक्षी को सब कुछ समझ आता है वहग बुद्धिमान तोता हमारा फायदा उठा रहा है सभी मिलकर जाते है उस बुद्धिमान तोता की पिटाई करते है. क्योकि वह सिर्फ अपने बारे में सोच रहा था. यह Intelligent parrot child story in hindi हमे मसझाती है. अपनी काबलियत पर भरोसा रखे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है शेयर करे

अन्य कहानी भी पढ़े 

बीरबल और खजाने की रक्षा कहानी

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

बीरबल पर हमला हिंदी कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

बीरबल की समझ नयी कहानी

तेनालीरमन की दावत कहानी