सोनू के हाथी की कहानी, child story in hindi | Kids hindi story

Author:

Child story in hindi new | Kids hindi story

ये कहानी (child story in hindi) सोनू और उसके चाचा की है, (kids hindi story) एक दिन अंकल हाथी पर बैठकर बाग में घूमने गए. साथ में सोनू भी था. चारों ओर हरे भरे वृक्ष और हरी हरी घास देखकर को बहुत आनन्द आया. उन्हें लगा कि बगीचे में सैर करने के लिए तो हाथी भी हरे रंग का ही होना चाहिए. उन्होंने सोनू से कहा, सोनू मुझे हरे रंग का हाथी चाहिए. तुम मुझे 8 दिन में हरे रंग का हाथी ला दो.

सोनू और हरा हाथी हिंदी कहानी : Child story in hindi new

child story in hindi.jpg
child story in hindi

यदि तुम हरे रंग का हाथी न ला सके तो हमें अपनी शक्ल मत दिखाना. हरे रंग का हाथी तो होता ही नहीं है. चाचा और सोनू दोनों को यह मालूम था. लेकिन चाचा को तो सोनू की परीक्षा लेनी थी. इस प्रकार के अटपटे सवाल करके वे चाहते थे कि सोनू अपनी हार स्वीकार कर लें और कहें कि चाचा मैं हार गया, मगर सोनू भी अपने जैसे एक ही थे. सोनू के हर सवाल का सटीक उत्तर देते थे कि अंकल को मुंह की खानी पड़ती थी.

 

सोनू हरे रंग के हाथी की खोज के बहाने 8 दिन तक इधर उधर घूमते रहे. 9वें दिन वे सबके सामने हाजिर हुए और अंकल से बोला, चाचा . मुझे हरे रंग का हाथी मिल गया है. अंकल को आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा, जल्दी बताओ, कहां है हरा हाथी . सोनू ने कहा, चाचा . हाथी तो आपको मिल जाएगा, मैंने बड़ी मुश्किल से उसे खोजा है, मगर उसके मालिक ने दो शर्त रखी हैं. अंकल ने कहा, क्या शर्ते हैं.

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

पहली शर्त तो यह है कि हाथी लेने कि लिए आपको स्वयं जाना होगा. यह तो बड़ी आसान शर्त है. दूसरी शर्त क्या है . हाथी खास रंग का है, इसलिए उसे लाने का दिन भी खास ही होगा. उसका मालिक कहता है कि सप्ताह के सात दिनों के अलावा किसी भी दिन आकर उसे ले जाओ. चाचा सोनू का मुंह देखते रह गए.

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सोनू ने हंसते हुए कहा, चाचा. हरे रंग का हाथी लाना हो, तो उसकी शर्तें भी माननी ही पड़ेगी. खिलखिला कर हंस पड़े. सोनू की चतुराई से वह खुश हुए. समझ गए कि सोनू को मूर्ख बनाना सरल नहीं है. तो देखा दोस्तों आपने की किस तरह से सोनू ने अपनी अक्लमंदी का लोहा आपने चाचा के सामने रखा.

 

छोटे हाथी की हिंदी कहानी :Child story in hindi new | Kids hindi story

तुम्हे यह छोटा हाथी यहां पर नहीं लाना चाहिए क्योकि अगर इस हाथी की माँ यहां पर आ गयी तो वह हम पर हमला कर सकती है तुम इसे कहा ऐसे लाये हो वह लड़का कहता है की जब में खेत पर काम कर रहा था, तभी यह मेरे पास आ गया था उसके बाद मेने इसे कुछ केले दिए थे यह भूखा था और उसके बाद यह मेरे साथ में घर आ गया है

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

मेने कही भी हाथी की माँ को नहीं देखा था तभी पिताजी कहते है की यह बात ठीक नहीं है, यह यहां पर कैसे रह सकता है, क्योकि हमारे साथ अगर यह रहता है तो इसमें हमे ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तुम मेरे सतह चलो हम इसकी माँ को देखते है उसके बाद वह लड़का अपने पिताजी के साथ जाता है और दोनों ही वही पर पहुंच जाते है मगर कही भी हाथी की माँ नज़र नहीं आती है, तभी लड़के ने कहा की मुझे नहीं लगता है की वह यहां पर हमे मिल सकती है

सबसे अच्छी जातक कथा

मगर पिताजी ने कहा की हमे खोजना चाहिए कुछ समय बाद ही वह दोनों देखते है की हाथी की माँ एक बहुत बड़े गढ्डे में है अब हमे उसे बचाना होगा कुछ गांव के लोगो को बुलाया गया था उसके बाद उसे बहार निकाला गया था अब छोटे हाथी की माँ उसके साथ में थी दोनों अब साथ में चले जाते है वह लड़का बहुत खुश होता है मगर वह उसे अपने साथ में रखना चाहता था

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

लेकिन पिताजी ने भी सही कहा था, की जीवन में दुसरो की मदद करनी चाहिए वह हाथी बहुत छोटा था और उनके साथ नहीं रह सकता था इसलिए उन्होंने उसकी माँ को खोज निकाला था, छोटे हाथी की हिंदी कहानी, child story in hindi, kids hindi story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Kids Story :-

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा