Buri nazar ke upay | बुरी नज़र को उतारने के लिए 8 सरल उपाए
Buri nazar, nazar lagna, nazar utarna, बुरी नज़र को उतारने के लिए 8 सरल उपाए,जब भी किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है तो नजर को उतारने के लिए बहुत सारे उपाय किए जाते हैं तो माना जाता है कि जब भी कभी नजर लगती है तो व्यक्ति पर मुसीबतें आ जाती हैं और बहुत सारी बाधाएं उसके सामने आकर खड़ी हो जाती हैं
बुरी नज़र को उतारने के लिए 8 सरल उपाए :- Buri nazar
व्यक्ति को नजर लगती है तब सकारात्मक ऊर्जा बिल्कुल खत्म हो जाती है और बहुत सारी मुसीबतें आ जाती है यदि किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो कुछ लक्षण सामने दिखाई देते हैं जिनको पहचान कर हम जान सकते हैं कि व्यक्ति को नज़र लगी है या नहीं
बुरी नज़र लगने के लक्षण :- Buri nazar
1- जब भी किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो उसको उल्टी और डायरिया हो सकता है
2- बगैर कारण के ही धन संबंधी समस्याएं सामने आ जाती हैं
3-अचानक ही घर में पाले हुए पशु की मृत्यु हो जाती है
4- बगैर किसी कारण के ही दूध फट जाता है घर में शांति आ जाती है और व्यक्ति का वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है
5- सिर और गर्दन में बहुत तेज दर्द होने लगता है आंखों में भी भारीपन होना शुरू हो जाता है
6- व्यक्ति को बेचैनी होने लगती है और बार-बार वह किसी बात पर विचार करने लगता है
7- पेट में दर्द होना चक्कर आ जाना समस्याएं अगर दिखाई दे तो हो सकता है उसे नजर लगी हो
किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है तो उसको कैसे उतारा जाए :- Buri nazar
1- किसी व्यक्ति को बुरी नज़र लगी है तो थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर उसके सिर पर से दक्षिण दिशा की ओर घुमाने के बाद मुझे एक गिलास पानी में डाल दें और इस तरह नमक जैसे ही पानी में घुल जाता है वैसे ही नजर भी समाप्त हो जाती है
2- यदि किसी व्यक्ति को बुरी नज़र लगी हो और काफी समय से नजर लगी हुई है तो आप तलाब या झील का पानी लेकर एक सफेद कपड़े से घर में टपका दे जिससे कि नजर समाप्त हो जाएगी
3- नजर को दूर करने के लिए आप कच्चे नारियल के छिलकों को भी जला कर नजर को समाप्त कर सकते हैं
4- किसी बच्चे को बुरी नज़र लगी है तो आप थोड़ी सी सूखी मिर्च यानी के लाल सूखी मिर्च और थोड़ा सा सेंधा नमक, थोड़ा सा सरसों के बीज लेकर उसके सिर से ऊपर से नीचे तक वार करो आप एक तवे पर उन सब को रख कर चलाने और जैसे ही धुँवा उठेगा नजर भी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी
5- बुरी नज़र से बचने के लिए आप हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का जाप हर रोज कर सकते है,
6- बुरी नज़र को दूर करने के लिए आप हनुमान मंदिर जाकर उनके कंधो से सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगा सकते है
7- बुरी नज़र को हमेशा दूर करने के लिए आपको पूजा करने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव कर सकते है
8- अगर किसी व्यक्ति को व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है और उस व्यक्ति के व्यापार को नजर लगी है तो उसको उतारने के लिए जहां पर आप व्यापार करते हैं वहां पर एक गिलास पानी भरकर उसमें नींबू रखें इससे व्यापार को नजर नहीं लगेगी और आप इस नींबू को लगातार हर शनिवार को बदल देना चाहिए
अगर आपको बुरी नज़र के दोष को दूर करने के उपाय पसंद आये है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
इन्हे भी जरूर जानें:-
Read More-vastu shastra tips in hindi
Read More-Vastu tips for home in hindi