Bhoot wali kahani
Bhoot wali kahani : एक परछाई नज़र आती है भूत कहानी, जब से उसने मुझे भूत वाली कहानी सुनाई है तब से मुझे बहुत डर लग रहा है मेरा तो मन बाहर निकलने का बिल्कुल भी नहीं कर रहा है और रात भी बहुत हो चुकी है हमें अभी home से बाहर नहीं जाना चाहिए तुम उसकी “भूत वाली कहानी” सुनकर बहुत ज्यादा डर गए हो इसलिए ऐसा कह रहे हो लेकिन हमें बाहर तो जाना ही होगा
Bhoot wali kahani : एक परछाई नज़र आती है भूत कहानी
क्योंकि अगर हम बाहर नहीं जाते हैं तो हमारा बहुत नुकसान हो सकता है यह बात तुम समझ सकते हो खेत में भी पानी देना है अगर हमने ऐसा नहीं किया तो फसल बहुत ज्यादा ही खराब हो जाएगी और हमें बहुत ज्यादा loss उठाना पड़ सकता है तुम्हें उसकी बात पर notice नहीं करना चाहिए वह तो “भूत वाली कहानी” सुनाता ही रहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर तुम “भूत” की बातों पर विश्वास करते हो तो शायद ऐसा हो सकता है
लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ भी होने वाला है मुझे तो उसकी “भूत वाली कहानी” पर कोई believe नहीं होता है ऐसा लगता है कि वह तो ऐसे ही बातें कर रहा है और शायद यह इसलिए कह रहा है जिससे कि हम “भूत” पर believe करना शुरू कर दें लेकिन मुझे नहीं लगता है हमें किसी भी बात पर believe नहीं करना चाहिए रात हो चुकी है वह डरने वाली बात नहीं है कोई भी “भूत” हमारे पीछे नहीं आएगा हमें जल्दी ही farm पर पहुंच जाना चाहिए और अपना काम शुरू कर देना चाहिए वह दोनों ही अपने अपने farm की care करने के लिए home से निकल जाते हैं
लेकिन जब से उसने kahani सुनाई है तब से “भूत” की बातों पर उसे धीरे-धीरे believe हो गया था इसलिए उसे आज बहुत ज्यादा डर लग रहा था जबकि इससे पहले वह इन बातों पर believe नहीं करता था वह दोनों अपने अपने farm पर पहुंच गए थे और खेत पर पानी देना शुरू कर दिया था क्योंकि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो फसल खराब हो सकती है यह बात वह अच्छी तरह जानते थे उनमें से एक आदमी “भूत” पर believe नहीं कर रहा था क्योंकि उसे लगता है कि कोई “भूत” नहीं है यह तो सिर्फ एक kahani है जो उसने हमें सुनाई थी
इसलिए हमें इस भूत वाली kahani पर believe नहीं करना चाहिए लेकिन दूसरा व्यक्ति बहुत ज्यादा डरा हुआ था शायद वह इन बातों पर believe कर चुका था दूसरा आदमी अपने खेत पर काम कर रहा था तभी उसे एक shadow नजर आती है वह रात के अंधेरे में उसे देख नहीं पाता लेकिन सोचता है कि शायद वह कोई आदमी है जो वहां पर खड़ा हुआ लेकिन वह यहां पर खड़ा हुआ क्या कर रहा है इसको देखने के लिए वह आगे की ओर जाता है
जब उस पेड़ के पास खड़ी हुई shadow को देखता है तो उससे पूछता कि तुम कौन हो और यहां पर क्या कर रहे हो मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है क्या तुम मुझे जानते हो दूसरे आदमी की बात कही हुई पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हो रही थी इसलिए वह उस पेड़ के पास जाता है लेकिन देखता है कि यहां तो कोई भी नहीं है कहीं यह कोई “भूत” तो नहीं है उस आदमी ने जो मुझे एक “भूत वाली कहानी” सुनाई थी क्या वह सच है उसे बहुत ज्यादा डर लग रहा था
क्योंकि शायद वह समझ रहा था कि वह “भूत” है और जो suddenly यहां से गायब हो गया वह अपने दोस्त को आवाज लगाता है उसका दोस्त उसके पास आता है और कहता है कि तुम बहुत डरे हुए लग रहे हो ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से तुम बहुत ज्यादा डर गए हो दूसरा आदमी कहता है कि तुम मेरी बात पर believe नहीं करोगे मैंने जब से वह “भूत वाली कहानी” सुनी है तब से मुझे ऐसा लगता है कि इस दुनिया में “भूत” होते हैं क्योंकि कुछ देर पहले ही मैंने इस पेड़ के पास किसी shadow को देखा था
जब मैं उसके पास गया तो वह shadow यहां से गायब हो गई थी और मुझे कोई भी नजर नहीं आ रहा था उसका दोस्त कहता है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जब से “भूत वाली कहानी” सुनी है तब से तो बहुत ज्यादा डर गया है इसलिए तुम्हें हर जगह “भूत” ही नजर आता है मुझे नहीं लगता है कि यहां पर कोई “भूत” होगा वह अपने दोस्त की बात मान जाता है और अपने काम पर ध्यान देने लगता है कुछ देर बाद फिर से shadow उस पेड़ के पास आकर खड़ी हो जाती है और इस बार वह बहुत ज्यादा डर जाता है
वह अपने दोस्त को आवाज लगाता है और कहता है कि यहां पर फिर से वही shadow आ गई है मेरा दोस्त आता है और देखता है कि पेड़ के पास ही shadow खड़ी अब तो उसे भी यकीन हो जाता है कि यहां पर जरूर कोई भूत है और वह “भूत वाली कहानी” भी सच्ची है वह दोनों ही उस shadow के पास जाते हैं लेकिन जैसे ही वह वहां पर पहुंचते हैं shadow फिर से गायब हो जाती है और किसी को कुछ भी नजर नहीं आता
यह देखकर अपने घर की ओर भागते हुए जाते हैं जब दोनों घर पहुंच जाते हैं तो इस तरह की बातें करते हैं कि पहले तो मुझे भी यकीन नहीं हो रहा था कि “भूत वाली कहानी” सुनकर हमें बहुत ज्यादा डर लगेगा लेकिन जब से वह kahani सुनी है मुझे तो ऐसा लग रहा है कि यहां पर “भूत” आ गए हैं मैं अब से रात में वहां पर नहीं जाऊंगा मुझे तो इन “भूत”की बातों पर believe हो गया है कुछ बातें life में ऐसी होते हैं जिन पर believe करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन जब वह उस बात को सच्ची होते हुए देखते हैं तो उन्हें यकीन हो जाता है, Bhoot wali kahani, एक परछाई नज़र आती है भूत कहानी, आपको पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और अपनी राय भी हमे दे.
जीवन में एक फैसला भूत वाली कहानी :- Bhoot wali kahani
यह “भूत वाली कहानी” मुझे आज भी याद है मुझे यह कहानी मेरे एक दोस्त ने सुनाई थी, असल में यह घटना सच्ची है, यह घटना उस दिन हुई थी, जब एक आदमी अपने गांव वापिस आ रहा था, मेरे दोस्त के अनुसार “भूत वाली कहानी” में कुछ ऐसा था, जिसके बाद मुझे भी लग रहा था की शायद जीवन में कुछ ऐसा भी हो सकता है, वह आदमी जिसकी यह कहानी है, वह अपने घर बहुत समय बाद आ रहा था,
क्योकि वह बाहर काम करता था, वह अपने परिवार से दूर रहता था, इस बार तो उसे बहुत दिन हो गए थे, वह उनसे मिलने जा रहा था, लेकिन उसे नहीं पता था, की वह अपने गांव नहीं पहुंच पायेगा, वह जिस बस से अपने गांव जा रहा था, रास्ते में वह अचानक ही खराब हो जाती है, जिसके कारण वह आगे नहीं जा सकती थी, वह आदमी परेशान हो जाता है, क्योकि रास्ते के बीच में यह बस बंद हो गयी थी, उस बस में केवल दस ही लोग थे, वह आदमी सोचता है की रात के समय में यहां पर रुकने से अच्छा है, में किसी से लिफ्ट लेकर अपने गांव पहुंच जाऊ,
उस आदमी ने वैसा किया था, वह बस से नीचे उतर गया था, उसके बाद वह पैदल ही आगे जाने लगता है, क्योकि उस रोड पर अभी कोई नहीं आया था, वह पैदल चल रहा था, आगे रास्ता और भी घना हो गया था, उस रस्ते पर कोई रौशनी नहीं थी, वह कुछ भी नहीं देख पाया था, वह चला जा रहा था, उसके बाद उसे बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था, की वह किस जगह पर चल रहा है, उसके साथ वह हादसा हो जाता है, एक कार बहुत तेजी से आ रही थी, वह उससे टकरा जाता है,
वह पर मर जाता है, वह अपने गांव पहुंचना चाहता था, मगर उसके फैसले ने उसे कही भी जाने नहीं दिया था, अगर वह बस में इंतज़ार करता तो शायद यह नहीं होता, मगर जो होना है, उसके बारे में कोई अंदाज़ा नहीं होता है, वह अब भी वही पर इंतज़ार करता है, कुछ दिन बाद मेरा दोस्त उसी रस्ते से जा रहा था, उस आदमी ने लिफ्ट मांगी थी, मेरे दोस्त ने उसे लिफ्ट दी थी, मगर वह कार से अचानक ही गायब हो गया था, उस घटना से वह बहुत डर गया था, जब उसने इस बारे में पता लगाया तो उसे यह जानकारी मिली थी,
सभी को लगता था, की वह आदमी लिफ्ट मांग कर अपने गांव जाना चाहता है, जो उसकी आंखरी इच्छा था, मगर वह पूरी नहीं हो पायी थी, इस घटना को बहुत कम लोग जानते है, मगर वह “भूत” किसी को परेशान नहीं करता है, वह तो सिर्फ अपने गांव जाना चाहता है, जोकि वह जा नहीं सकता था, यह “भूत वाली कहानी, Bhoot wali kahani” हमे यही कहती है, की जीवन में कभी ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए जिसे हम कभी पूरा न कर पाए,
Read More Horror Story :-