Best New Ache vichar in hindi
Best New Ache vichar in hindi, अच्छे विचार इन हिंदी, अगर आप किसी को याद नहीं करते है और वो भी आपको याद नहीं करता है तो आप देखेंगे की हम एक दूसरे को भूल जाएंगे, फिर न यादे रहेंगे और न बाते रहेंगी, इसलिए समय रहते हुए हमे सबका ख्याल रखना होगा, तभी हम एक दूसरे को समझ पाएंगे, दूरिया बढ़ने से बढ़ती है और घटाने से घटती है, इसलिए दूरियों घटाना चाहिए,
अच्छे विचार इन हिंदी : Best New Ache vichar in hindi
अगर तुम गिरते हो तो कोई बात नहीं अपने आप को खड़ा करे और फिर चलने की कोशिश करे अगर फिर गिरते है तो भी कोई बात नहीं है, अगर आपने चलना छोड़ दिया है तो इसमें आपकी ही हार होगी, गिरने से कुछ नहीं होता है रुकने से बहुत कुछ होता है, इसलिए जीवन में रुकना ही सबसे बड़ी भूल है,
आपने कभी सोचा है की हमारे टीचर और सड़क बिलकुल एक जैसे ही है, अगर आप नहीं जानते है की कैसे, चलिए समझते है, हमारे टीचर वही पर रहते है और हमे अनेक शिक्षा देते है और सड़क भी वही पर रहती है वो भी कही नहीं जाती है but अगर तुम सड़क पर चलते रहे तो मंजिल एक दिन मिल जायेगी, हमे दोनों ही शिक्षा देते है इसलिए दोनों से ही ग्रहण करे,
आप किसी के बारे में सही अनुमान नहीं लगा सकते है, आप किसी को भी जल्दी में समझ नहीं सकते है आप किसी के बारे में पता नहीं कर सकते है इसलिए समय का इंतज़ार करे समय ही हमे बता देता है की कौन आपके लिए सबसे जरुरी है, कौन आपका ख्याल रखता है, कौन आपकी समस्या हल कर सकता है इसलिए समय ही सबसे महान है और कोई नहीं,
कमायब लोग हमेशा खुश रहे या न रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है Because वो लोग तो कामयाब है इसलिए उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है, but जो उनमे है वो सबमे होना चाहिए वो यह है की कामयाब लोग हमेशा खुश ही रहते है क्योकि वह कामयाब बनने में सभी गुणों को प्राप्त कर लेते है,
Motivational thoughts for students
जब भी आपको लगे की आप अँधेरे में खड़े है, आपके हौसले अब टूटने वाले है अब आप से कुछ नहीं होगा, आप हार तक मैंने को तैयार है, आप आगे बढ़ने के लिए भी तैयार नहीं है, बस आपको अब कुछ नहीं करना है, तो आपको यह याद रखना है की बिना मेहनत के आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते है अगर आप हार मान रहे है तो आपने अभी पूरी कोशिश नहीं की है जब आप पूरी कोशिश कर लेंगे तो आप जीत जाएंगे, इसलिए आपको हार नहीं माननी है,
Best New Ache vichar in hindi
हमे जीवन में अच्छाई की और चलना चाहिए, Because इस पर चलने से आपको मंजिल भी मिल जाती है, हमे यह भी याद रखना चाहिए की जीवन में सब कुछ आसानी से नहीं मिलता है but कोशिश करने से सब कुछ हो सकता है, अगर आपको यह Best New Ache vichar in hindi, अच्छे विचार इन हिंदी पसंद आये है, तो आप इन्हे शेयर भी कर सकते है,
Read more hindi quotes :-
Quotation in hindi and quotation
Nice quotes