Best hindi stories for class 6
हमारी दोस्ती नयी कहानी : hindi stories for class 6, हम बहुत अच्छे दोस्त है हमारी दोस्ती कभी भी नहीं टूटेगी, यह हमारे लिए बहुत जरुरी है उन्हें ऐसा ही लगता था, But कुछ कहा नहीं जा सकता था, यह दोनों दोस्त कक्षा 6 में पढ़ते है,
हमारी दोस्ती नयी कहानी : Hindi stories for class 6
Hindi stories for class 6 यह दोनों दूसरी कक्षा से साथ में थे तभी से यह बहुत अच्छे दोस्त है, उनकी दोस्ती बहुत समय से चली आ रही थी वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, वह अपनी दोस्ती के बीच में किसी को भी नहीं लाते थे, Because उन्हें पसंद नहीं था, की कोई उनकी दोस्ती के बीच में आ जाए. यह कुछ समय पहले की बात है, उनकी कक्षा में एक नया लड़का आया था वह बहुत ही होशियार था,
उसे लगभग सभी कुछ पता था वह धीरे धीरे अपनी कक्षा 6 में बहुत ही फेमस हो गया था But उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था, उन्हें तो यही लगता था की हमारी दोस्ती सभी से बहुत अच्छी है, हमारी दोस्ती के बीच कुछ भी ऐसा नहीं होगा, जिससे किसी को परेशानी का सामना करना पड़े But उस दिन कुछ ऐसा हुआ था, जोकि नए लड़के ने कुछ बताया था, वह उनमे से एक दोस्त को मिला था,
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
पढ़ाई पर ध्यान :-
उसने कहा की तुम बहुत अच्छे हो But तुम्हारा दोस्त अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है, अगर तुम भी उनके साथ में रहते हो, तो उसके जैसे ही बन सकते हो तुम्हे उससे अलग सोचना चाहिए तुम्हे कुछ करना है, तो उसका साथ छोड़ना होगा, यह बात सुनकर वह गुस्सा हो जाता है, Because उसे यह बातें पसंद नहीं थी, वह उसके साथ बहुत समय से था, वह इन सभी बातों को नहीं सुन सकता था, इसलिए वह उस जगह से चला जाता है, और अपने दोस्त से मिलता है, वह मिलकर उसके बारे में बताता है, जिससे उसे भी पता चल पाए जब उसे पता चलता है तो वह उस लड़के के पास जाता है
उसके पास जाकर पूछता है है की यह सब तुम क्यों कह रहे हो जबकि तुम्हे ऐसा नहीं कहना चाहिए तुम्हे कुछ सोचना चाहिए हमारी दोस्ती बहुत समय से है इसे तुम तोड़ने की कोशिश कर रहे हो तभी वह कहता है की तुम्हे इस बात का मतलब नहीं पता है तुम्हे यह बात इसलिए बता रहा हु की तुम्हे यह सब नहीं करना चाहिए तुम जितना समय अपनी डसती में देते हो उतना समय अगर पढ़ाई पर ध्यान दो तो बहुत अच्छा होगा यह बात सुनकर वह कहता है की तुम्हे इस बारे में नहीं सोचना चाहिए,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
कहानी का मोरल :-
हम बहुत समय से दोस्त है हमारी दोस्ती बहुत अच्छी है हम साथ में रहना चाहते है इसलिए हम अपनी दोस्ती को बीच में नहीं लाते है Because हम अच्छे दोस्त बने रहना चाहते है, उसके बाद वह समझ जाता है और वहा से चला जाता है हम अपने अच्छे दोस्त के बारे में कुछ भी नहीं सुनना चाहते है Because हमने साथ में बहुत वक़्त बिताया है और अब हम साथ नहीं छोड़ सकते है Because वह हमारा बहुत अच्छा दोस्त है, हमारी दोस्ती नयी कहानी, Best hindi stories for class 6, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये है
संजीत का कक्षा 6 में आना हिंदी कहानी
संजीत पहली बार “कक्षा 6” में पढ़ने के लिए आया था, वे किसी को भी नहीं जानता था, Because उसके पिताजी पहली बार यहां पर ट्रांसफर होकर आए थे, और वह उसी स्कूल में बिल्कुल नया था, वह बहुत ही सीधा था, किसी से भी बात करने की कोशिश नहीं कर रहा था, Because सभी से अनजान था, किसी से कैसे बात कर सकता है,
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
Because यहां पर किसी को नहीं जानता हूं, संजीत मेरे पास आकर बैठ जाता है, और वह मेरे से बात करने की कोशिश नहीं करता है, Because वह मुझे नहीं जानता, मैं भी समझ गया था कि वह यहां नया है, “कक्षा 6” में पहली बार मैंने उसे देखा है, इसका मतलब है, एक नया विद्यार्थी है, जो कि यहां पर पढ़ने के लिए आया है, संजीत का स्वभाव बहुत ही अच्छा था और वह चुपचाप बैठा हुआ था, जब तक बात नहीं करेगा, तब तक हमारी दोस्ती नहीं हो सकती है
अच्छे दोस्त बन सकते :-
इसलिए मैंने ही उससे बात करने की कोशिश की, वह धीरे-धीरे मुझसे बात करने लगा, और अपनी पुरानी बातों को कहने लगा, मैं कहां से आया था, इस बारे में भी उसने पहली बार मुझे बताया था, और वह सोच रहा था कि हम दोनों एक अच्छे दोस्त बन सकते हैं, और कुछ समय बाद हमारे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, थी धीरे-धीरे हम दोनों में बातें शुरू हो गई, और हम दोनों ने लंच भी एक साथ ही किया, उसका काफी दिनों से काम छूट गया था
Because वह पहली बार स्कूल आया था, इस स्कूल को चले हुए लगभग एक महीना हो चुका था, उसका बहुत सारा काम छूटा हुआ था, और वह मुझसे कह रहा था कि, अगर मेरा वह काम हो जाए, तो बहुत अच्छा होगा, Because मुझे एग्जाम देने में कोई परेशानी नहीं होगी, उसकी बात भी सही थी, Because वह अपने काम को पूरा करना चाहता था, इसलिए वह मेरे Notes लेकर घर चला जाता है, कुछ समय बाद वह मेरे घर भी आने लगता है,
सभी पर विश्वास :-
हम दोनों एक बहुत ही अच्छे दोस्त हो गए थे, दोनों साथ ही स्कूल जाया करते थे, उसकी दोस्ती भी मुझे बहुत अच्छी लग रही थी, भले ही वह अभी नया था, But फिर भी ऐसा लगता था कि वह मेरा दोस्त काफी पहले से ही हो सकता था, अगर वह पहले से यहां पर होता तो, हम एक बहुत अच्छे दोस्त होते, But फिर भी वह एक अच्छा दोस्त कहलाया, Because वह सभी बात को आसानी से मान जाया करता था, वह सभी पर विश्वास कर लेता था, जबकि उसके अंदर बहुत ही बड़ी कमी थी, Because किसी पर विश्वास करना इतना आसान नहीं था,
But फिर भी वह बहुत अच्छा दोस्त बन गया था, संजीत हमेशा “अच्छी अच्छी कहानियां” सुनाएं करता था, जो कि शायद उसने अपने गांव में अपनी दादी से सुनी थी, उसकी सभी कहानियां मुझे बहुत पसंद आती थी, मुझे लगता था कि जब भी मेरे पास आता है एक नई कहानी के साथ आता है, उसकी कहानियों में कुछ ना कुछ सीखने को मिलता, Because उससे जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर कर सकते थे, संजीत का साथ ऐसा लग रहा था कि जैसे कि मैंने बहुत अच्छा दोस्त पा लिया है,
उसका गांव देख कर :-
Because मेरे पास भी कुछ खास दोस्त नहीं थे, जो भी थे उनसे मैं सिर्फ बात किया करता था, But संजीव के मिलने से मेरे जीवन में काफी बदलाव आ गया है, मुझे भी बहुत सारी चीजें सीखने को मिली एक दिन ऐसा भी आया कि हम दोनों साथ में ही संजीव के गांव गए, इस तरह संजीत ने अपने गांव में घुमाया और बहुत सारी चीजों को दिखाएं, जो कि शायद शहरों में नहीं होती है, उसका गांव देख कर बहुत अच्छा लगा था, Because हम लोग शहर में रहते हैं,
तो इस बारे में हम पूरी तरह से जानकारी नहीं रखते हैं, But फिर भी मुझे लगता है कि अगर आपको भी जीवन में एक अच्छा दोस्त मिल जाता है तो आपको भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक भी सीख मिलती है और शायद एक अच्छे दोस्त होना भी जरुरी होता है, अगर आपको यह दोनों हिंदी कहानी, Hindi stories for class 6 पसंद आयी है, शेयर करे
Read More Hindi Kids Story :-