Best anmol vachan in hindi language, अनमोल वचन का सार

Author:

Best anmol vachan in hindi language

anmol vachan.jp
anmol vachan in hindi language

अनमोल वचन का सार :- {Best anmol vachan in hindi language}

Best anmol vachan in hindi, जीवन से आप क्या समझते है जीवन किस में है जीवन को अगर आप भविष्य में देखते है तो भी गलत है अगर आप जीवन को भूतकाल में देखते है तो भी सही नहीं है, सच में जीवन तो वर्तमान में है, क्योकि जो हमारे सामने है वही तो सच है और जो सच है वो वर्तमान है, असल में वर्तमान में ही सब कुछ छुपा है, जो इस रहस्य को जान सकता है वही सबसे बड़ा ज्ञानी होता है,

anmol vachan in hindi

आपका भाग्य सोया हुआ है आप यह समझते है की आपका भाग्य तो ठीक नहीं है इसलिए जो आप करते है वो पूरा नहीं होता है या आपके सामने परेशानी होती है आप बहुत परेशान है तो आप मेहनत कीजिये, जब आप मेहनत करते है तो आपका भाग्य भी जाग जाएगा, क्योकि जिसने अपनी पूरी लग्न से मेहनत की है वो कामयाबी से कभी दूर नहीं रहा है,

Best anmol vachan

आप बहुत ही अमीर हो जाए तो यह बात याद रखना की आपके पास धन तो है आप सब कुछ खरीद सकते है लेकिन आप गुजरा हुआ वक़्त कभी भी नहीं लोटा सकते है, इसलिए कभी किसी को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए, जिसको आप सोचकर हमेशा परेशान होते रहे,  

अच्छे और सच्चे विचार

हमारे पास जो है हम उसकी कदर बिलकुल भी नहीं करते है जब तक वो चीज हमारे पास होती है तो हम उसकी परवाह नहीं करते है लेकिन जब वह चीज हमारे पास नहीं होती है तो हम उसके बारे में सोचकर परेशान हो जाते है, इसलिए जो है उसी में ख़ुशी ढूढ़नी चाहिए, जब वो भी नहीं होगी तो आप हमेशा पछताते रहेंगे, फिर कुछ भी नहीं होगा,

अगर आप अपनों से हारना पसंद करते है तो आपके जीवन में आपकी जीत जरूर होगी, क्योकि जो अपनों से हार जाते है वो अक्सर जीत जाया करते है,

हम जानते है की हमारे जीवन में बहुत मुश्किलें है हम यह भी जानते है की इसका इलाज भगवान् के ही पास है हम सब जानते है फिर भी हम भगवान को ही कहते रहते है लेकिन कुछ गलतिया तो हमारी भी होगी जिसकी सजा हमे मिलती है इसलिए भगवान पर हमेशा भरोसा रखे वो हमे हर मुसीबत से निकाल लेंगे,  

हमारी ज़िन्दगी में काटे बहुत है, इन काटो पर चलकर ही हमे पार जाना है काटो पर तो सभी चलते है लेकिन अच्छे इंसान वही है जो पीछे आने वालो के लिए रास्ता भी बनाते हुए चले, इसलिए जीवन में सभी का भला करे तभी हमारा भी भला होगा, 

अनमोल वचन हिंदी में

हमारा मन जब काम में नहीं लगता है तो हमे घड़ी की और देखना चाहिए. क्योकि जब आप घड़ी की और देखते है. आपको घड़ी चलती हुई नज़र आती है. वह रूकती नहीं है. वह हमे समझाती है. जीवन में अगर आगे बढ़ना है. तो हमेशा चलते रहे है. जिस तरह वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता है. उसी तरह हमारा जीवन में आगे भी बढ़ता रहता है. Best anmol vachan in hindi language अगर आपको यह विचार पसंद आये है. शेयर जरूर करे 

Read More anmol vachan in hindi :-

अनमोल वचन-2

एक बार जरूर पढ़े

अनमोल बातें

हिंदी सुविचार

अनमोल वचन

आज ही सोचिये

सत्य अनमोल वचन

विचारों का महत्व

सही राह अपनाये

आज का सुविचार

जीवन के सुविचार

छोटा मगर अच्छा विचार

नए विचार जो बदले ज़िन्दगी

जीवन में सफल बने

हमेशा खुश रहे