Ajab gajab hindi
टाइम ट्रेवल की दूसरी घटना, (ajab gajab hindi) टाइम ट्रेवल के अनुसार आप उस समय का अनुभव कर सकते है जो आपके सामने कभी नहीं आया था और उसके बाद आप अपने समय में वापिस आ सकते है जब तक आप इस समय का अनुभव कर पाते है.
टाइम ट्रेवल की दूसरी घटना : ajab gajab hindi
टाइम ट्रेवल के बारे में बहुत सी घटनाएं हो चुकी हैं जिनके चलते हम यह जान सकते हैं कि टाइम ट्रेवल के दौरान क्या-क्या चीजें हमारे सामने आ सकती हैं टाइम ट्रेवल जब भी चल रहा होता है तब आप किसी ऐसी जगह पर पहुंच जाते हैं जो जगह आपने कभी देखी नहीं होती या आप उस जगह से अनजान होते हैं टाइम ट्रेवल को आप अपनी इच्छा अनुसार नहीं चला सकते अगर आप चाहते हैं कि टाइम ट्रेवल में जाना तो ऐसा होना संभव नहीं है
क्योंकि यह कभी भी किसी के भी साथ अचानक हो सकता है ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं जिनमें लोगों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी और वह सभी लोग टाइम ट्रेवल के चलते हुए अचानक ही दूसरी जगह पर पहुंच गए थे टाइम ट्रेवल आपको किसी भी जमाने में ले जा सकता है जब भी टाइम ट्रेवल चल रहा होता है अगर उस व्यक्ति पर उसका प्रभाव होता है तो वह किसी भी जमाने में उस समय में जा सकता है कभी-कभी टाइम ट्रेवल कुछ ही क्षण का होता है और कभी-कभी है बढ़ते हुए समय की ओर जाता है यानी कि वहां पर जाने के बाद आपको कुछ ही समय लगता है और आप कुछ ही समय में वापस भी आ जाते हैं
टाइम ट्रेवल की बहुत सारी ऐसी घटनाएं जिनसे हमें ज्ञात होता है कि बहुत से लोग टाइम ट्रेवल कर चुके हैं लेकिन उनकी बात पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि किसी के भी साथ जब ऐसा होता है तभी उसे यकीन होता है लेकिन दूसरे व्यक्ति को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती समस्याएं यहीं पर ही पैदा होती है कि व्यक्ति विश्वास नहीं कर पाता क्योंकि उसके सामने ऐसा नहीं हुआ है जब तक उसके सामने ऐसा नहीं होता है वह यकीन नहीं कर पाता है लेकिन अगर हम इतनी सारी घटनाओं के बारे में जानकारियां प्राप्त करके उन पर विचार करते हैं
Read More-रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी
तो ऐसा लगता है कि टाइम ट्रेवल में कुछ तो ऐसा है जो उन्होंने देखा है हमने अपनी पिछली पोस्ट में टाइम ट्रेवल से जुड़ी हुई दो घटनाओं के बारे में जानकारियां दी थी जिसमें कि हमने बताया था कि कुछ दोस्त घूमने के लिए आते हैं और वह उस होटल में रुकते हैं और वह होटल उनके सामने से अचानक ही गायब हो जाता टाइम ट्रेवल में दूसरी घटना हमने यह बताई थी कि एक चोर चोरी करके एक दुकान से भाग रहा था उसके पीछे एक गार्ड भाग रहा था गार्ड उसका पीछा कर रहा था तब वह चोर गायब हो गया और जब वह वापस आया तो वह उस समय के बारे में बातें करने लगा है
जिस समय में बहुत टाइम ट्रेवल के चलते हुए गायब हो गया था गार्ड इस बात को जानता था कि मैं उसके सामने से गायब हुआ था जब उस चोर ने बताया कि वह एक ऐसी जमाने में पहुंच गया था जहां पर बहुत सारे पुराने लोग थे वह उन्हें देख रहा था पुराना बाजार भी उसे दिखाई दे रहा था और कुछ क्षण बाद ही वह वापस आ गया गार्ड को उसकी बात पर यकीन तो नहीं हुआ लेकिन कार्ड को इस बारे में जानकारी थी कि मैं उसके सामने गायब जरूर हुआ था
Read More-दुनिया के अनसुलझे रहस्य
इस तरह की घटनाएं बहुत सारी हो चुकी हैं जिनसे हमें टाइम ट्रेवल के बारे में जानकारियां प्राप्त होती हैं अब हम टाइम ट्रेवल से जुड़ी हुई दूसरी घटना के बारे में बात करने जा रहे हैं यह भी घटना यही बताती है कि टाइम ट्रेवल कभी भी किसी के भी साथ अचानक हो सकता है और वह उसी व्यक्ति के साथ होता है जो उसका अनुभव करवाता है एक आदमी कुछ सामान लेने के लिए मार्केट में गया हुआ था उसकी नजर एक दुकान पर गई है दुकान देखने में थोड़ी सी अजीब लग रही थी इसलिए उसने सोचा कि इसमें चलकर देखना चाहिए आदमी उस दुकान के अंदर गया और उसने देखा कि वहां पर एक लड़की सामान बेच रही है लेकिन उस लड़की के कपड़े कुछ पुराने जमाने के लग रहे थे वह लड़की पुराने जमाने के कपड़े पहने हुए थे उसे थोड़ा देखकर अजीब लगा
क्योंकि ऐसे कपड़े उस समय में पहने जाते थे लेकिन आज के समय में ऐसे कपड़े नहीं पहने जाते हैं थोड़ा घुमा और उसकी नजर एक लिफाफे पर हो गई क्योंकि वह एक लिफाफे को लेना चाहता था जिसकी वजह से उस दुकान के अंदर गया था वह लिफाफा उसने लिया और अपने घर चला गया समय बीत गया तो वह सोचने लगा कि मुझे चलकर वही दुकान देखनी चाहिए क्योंकि वहां पर कुछ ऐसे सामान भी मिलते हैं तो पुराने समय में मिलते थे जो कि आज नहीं होते हैं जैसे ही वह मार्केट में गया तो वह दुकान वहां पर नहीं थी पर लोगों से पूछने लगा कि यहां पर कुछ समय पहले कोई एक दुकान हुआ करती थी
Read More-मुंबा देवी से जुडी रोचक जानकारी
मैंने उससे सामान लिया था तभी वह आदमी कहने लगे कि यहां तो बहुत समय से कोई दुकान नहीं है आपको गलतफहमी हुई है आप पता नहीं कहां की बात कर रहे हैं क्योंकि यहां तो कोई भी दुकान नहीं है उस आदमी को बहुत अजीब लगा क्योंकि वह कुछ समय पहले ही उस दुकान से एक लिफाफा लेकर आया था वह तुरंत ही वापस अपने घर गया और उस लिफाफे को देखने लगा और उस लिफाफे की जब जांच हुई तो वह पता लगा कि वह लिफाफा बहुत साल पहले ही बंद कर दिया गया था यानी कि उसके समय के बाद दोबारा से लिफाफे बनने बंद हो गए थे और आपको यह लिफाफा कहां से मिला
Read More-मेला जहां नाचते है भूत
उस आदमी ने पूरी बात बताई है और कहा कि मैं यह लिफाफा एक दुकान से लिया था लेकिन वह दुकान वहां नहीं है यह सोचने पर निर्भर करता है कि कोई उस समय मैं कुछ देर के लिए जरूर गया था यही टाइम ट्रेवल के अनुसार ही होता है जब टाइम ट्रेवल चल रहा है तभी अनुभव कर पाता है और जो व्यक्ति अनुभव कर रहे हैं उनके बहुत से सही प्रमाण नहीं मिल पाते लेकिन जो अनुभव कर चुके हैं हमें यह बताते हैं कि उनके साथ क्या-क्या हुआ था उनकी बात पर यकीन करना थोड़ा सा मुश्किल होता है
Read More-टाइम मशीन से जुड़ा रहस्य
लेकिन इतने सारे लोग एक ही बात कहते हैं तो इस बात के पीछे कोई ना कोई ऐसा सच जरूर है जिसके बारे में हम लोग नहीं जानते क्योंकि अचानक ही आदमी का गायब हो जाना और फिर से वापस लौट आना है यह यह कोई आसान काम नहीं है उसके बाद उनकी बातों पर विचार करना जो कि उनके साथ घटित हुआ है उस पर थोड़ा यकीन करना मुश्किल होता है लेकिन इतने सारे लोगों कहते हैं तो हमें थोड़ा सोचना चाहिए कि हो सकता है कि टाइम ट्रेवल के चलते हुए ऐसा हुआ हो.
Read More-अचानक जहाज गायब हो गए
टाइम ट्रेवल की दूसरी घटना, (ajab gajab hindi) यह जानकारी आपको सभी के साथ शेयर करनी चाहिए जिससे सभी को यह जानकारी मालूम हो सके,
Read More Post :-
Read More-मानव से जुडी रोचक बातें
Read More-भारत के अद्भुत स्थान की जानकारी