समय से की गयी मदद की कहानी, A collection of hindi kahani

Author:

A collection of hindi kahani

A collection of hindi kahani, शाम हो गयी थी. मगर अभी तक वह ऑफिस से नहीं आया था. वह समय से घर आता था. मगर आज चिंता होने लगी थी. क्योकि समय बढ़ रहा था. उसे अभी घर आ जाना चाहिए. शाम से रात हो गयी थी. अब परिवार को लगता है. आज वह किस जगह पर है. अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. वह समय से आया करता था. घर में माता ही थी. क्योकि वह अपने पुत्र के साथ रहती थी. अब कोई भी उस परिवार में नहीं था.

समय से की गयी मदद की कहानी :- A collection of hindi kahani

माता को बहुत चिंता होती है. वह अभी क्यों नहीं आया है. वह पड़ोसी के पास जाती है. उनसे सब कुछ कहती है. शायद उसे उनकी जरूरत थी. उसका लड़का अभी घर नहीं आया था. वह पड़ोसी बहुत अच्छा था. वह कहता है. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योकि में उसे देखने जाता हु. वह कुछ समय बाद ही उसे खोजने चला गया था. वह पहले ऑफिस गया था. उसके बाद उसे पता चल गया था. वह ऑफिस से बहुत समय पहले ही निकल गया था.

एक विजेता की कहानी

अब वह पड़ोसी भी सोचता है. वह घर नहीं आया है.

वह किस जगह पर जा सकता है.

मगर वह कुछ नहीं कर सकता था.

वह उस रासे को देखता हुआ जाता है.

मगर कुछ नज़र नहीं आता है. वह भी बहुत परेशान हो जाता है.

क्योकि वह उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता है.

इसलिए वह खाली घर नहीं जा सकता था.

वह उसकी खोज करता हुआ जाता है.

कुछ समय बाद वह एक दूकान के पास जाता है.

वह दूकान वाले को जानता था.

शायद वह कुछ बता सकता था.

 

वह दूकान वाला कहता है. मुझे पता है. वह कहा पर हो सकता है.

यह सुनकर उसे बहुत अच्छा लगता था. दुकान वाला कहता है.

यहां पर एक लड़का आया था. वह बहुत बीमार था. वह बेहोश हो गया था.

उसके बाद वह लड़का जिसकी आप बात कर रहे है. अपने साथ लेकर गया था.

शायद वह उसे डॉकटर के पास ले गया है. मगर वह किस जगह पर गया होगा.

मुझे यह बात नहीं पता है. इसलिए वह आदमी पास के किसी डॉकटर के पास जाता है.

शायद कही से कुछ पता चल सकता था.

सेवा का भाव एक कहानी

वह डॉक्टर कहता है. आप सही कह रहे है. वह यहां पर आया था. वह लड़का बहुत बीमार था. उसे मेने दवाई दी थी. उसके बाद जब उसे होश आया था. उससे घर का पता पूछकर वह उसे घर लेकर गया है. मगर इससे अधिक में कुछ नहीं बता सकता हु. वह आदमी समझ गया था. वह लड़का ठीक है. वह आदमी अब घर की और जाता है. क्योकि इससे अधिक वह कुछ भी पता नहीं कर सकता था. घर जाकर देखता है. वह वापिस आ गया था. उसकी माता उससे बात कर रही थी.

उपकार की सच्ची कहानी

यह देखकर उसके पड़ोसी को बहुत अच्छा लगता है. क्योकि वह वापिस आ गया था. यह छोटी सी कहानी हमे सिखाती है. जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए. उस पड़ोसी ने उनकी बहुत मदद की थी. हमे सभी की परेशानी में उनके साथ में होना चाहिए. आपके दवारा की गयी मदद से किसी को बहुत ख़ुशी मिल सकती है. अगर आपको यह A collection of hindi kahani पसद आयी है. शेयर करे.

आम की चोरी की हिंदी कहानी :- Hindi story
hindi kahani.jpg
A collection of hindi kahani

A collection of hindi kahani, hindi story, एक शहर में मिस्टर शर्मा नाम के एक आदमी रहते थे

वह एक इंजीनियर थे उनके 8 साल की एक बेटी थी बेटी का नाम रीमा था

एक बार मिस्टर शर्मा का तबादला एक कस्बे में हो गया

कश्मीर में एक आम का बहुत बड़ा आम बाग़ था  

राजा के खजाने की कहानी

जिसके बहुत मोटे मोटे और मीठे मीठे आम लगते थे रीमा को आम बहुत पसंद थे आम के बाग के चारों तरफ कच्ची मिट्टी की छोटी-छोटी दीवार थी जिसे कोई भी फांदकर बाग़ में जा सकता था एक दिन रीमा का मन आम को तोड़ने के लिए करने लगा, वह अपने घर से निकलकर दीवार को फांदकर कर बगीचे में गई और मीठे मीठे आम को तोड़कर एक थैले में भरने लगी अचानक दूर से एक आवाज सुनाई दी वह आवाज बाग़ की मालकिन की थी जो उसी बाघ में रहती थी और उन पेड़ों की देखभाल करती थी

स्वार्थ की हिंदी कहानी

रीमा आवाज सुन कर डर गई और उसके हाथ से वहां पके आम का थैले छूट गया सारे आम बिखर गए बूढ़ी औरत ने पूछा तुम कौन हो रीमा ने कहा मैं यहां अभी अभी आई हूं मेरे पिताजी एक इंजीनियर है बिजली घर के पास जो बंगला है हम उसमें ही रहते हैं, बूढ़ी औरत समझ गए कि वह इंजीनियर साहब की बेटी है बूढ़ी औरत ने अपने पास रीमा को बिठाया और खूब सारे आम खाने के लिए दिए और घर के लिए भी उसे आम दिए और रीमा से कहा अगर तुम्हें आम खाने का मन करे तो मेरे पास आया करो

चार सच्चे दोस्तों की कहानी

पर तुम्हे चोरी करके आम नहीं कहने चाहिए रीमा वहां से चली आई और घर आकर किसी को उसने कुछ नहीं बताया कुछ दिनों बाद जब उसने अपनी मां से यह बात बताई तो उसकी मां ने कहा कि बेटा चोरी करना बहुत बुरी बात होती है रीमा की वह पहली चोरी थी

सबसे गरीब कौन एक कहानी

A collection of hindi kahani, hindi story, बड़े होने पर जब भी रीमा को बात याद आती और पके आम के पेड़ को देखती तो उसे वह आमों की  चोरी वाली बात याद आ जाती और वह खूब हंसते हम सब ने अपने जीवन में कुछ न कुछ एक ऐसी घटनाएं जरूर होती है जिसे हम जब भी याद करते हैं हमें बहुत हंसी आती है

Read More Hindi Story :-

1- जिम्मेदारी की नयी हिंदी कहानी

वह अपने पिताजी के साथ कहीं पर जा रहा था उसे कुछ याद आ रहा था वह अपने पिताजी से बातें कर रहा था जिससे कि उसके पिताजी को उसकी बातें सुनने में काफी अच्छा महसूस कर रहे थे उन्हें लग रहा था …

जिम्मेदारी की नयी हिंदी कहानी, Jimmedari ki nayi hindi kahaniRead More »

2- मेरे जीवन की मुश्किल मोरल कहानी

मेरा जीवन बहुत गरीबी में व्यतीत हो रहा था. अपने जीवन में बहुत मुश्किल का सामना किया था. मुझे लगता था. यह जीवन जोकि हम घर में देखते है. यह बाहर की दुनिया से बहुत अलग होता है. क्योकि जब हम …

Hindi story with moral for Class 12, मेरे जीवन की मुश्किल मोरल कहानीRead More »

3- हमारा भविष्य पता नहीं कैसा होगा कहानी

यह कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि बहुत से लोग हमेशा भविष्य की चिंता करते है, इसी वजह से वह अपना आज खो देते है, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए,  हमारा भविष्य पता नहीं कैसा होगा कहानी :- Aane wala kal ki hindi kahani …

हमारा भविष्य पता नहीं कैसा होगा कहानी, Aane wala kal ki hindi kahaniRead More »

4- दिन कब बदलेंगे हिंदी कहानी

हम नहीं जानते है. हमारे दिन कब अच्छे हो सकते है. हम लगातार मेहनत करते है. मगर कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. सेठ का लिया हुआ कर्जा भी हम चुका नहीं पाए है. …

दिन कब बदलेंगे हिंदी कहानी, story in hindi with moralRead More »

150 हिंदी कहानियो का संग्रह

आपकी सोच को बदले वाली 150 कहानियो का संग्रह, जिनको पढ़कर आप अपनी सोच को बदल सकते है और आप अपने लिए लक्ष्य बना सकते है ये कहानिया आपका जीवन बदले में काफी सहायक होंगी. सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली कहानियो का संग्रह. …

150 हिंदी कहानियो का संग्रह, hindi storyRead More »

 इंटरव्यू का पहला दिन कहानी

उस दिन इंटरव्यू का दिन था पर कोई भी सवारी नहीं मिल रही थी लगता था की आज इंटरव्यू कही मिस ना हो जाए बहुत ही मुश्किलों से किसी कम्पनी ने “Interview” के लिए बुलाया था, पर आज बरसात का दिन है और कोई भी सवारी …

इंटरव्यू का पहला दिन कहानी, Story in hindi for Interview dayRead More »