Jadu ka kila | Rahasya katha
Jadu ka kila, rahasya katha, ये बात उस जादू के किले की है जिसके बारे में किसी को पता नहीं था जब कुछ दोस्त उस जादू के किले में गए तो उन्हें पता चला की यह किला जादू का है but इससे पहले कोई नहीं जानता था की इस किले में भी कोई रहस्य हो सकता है रहस्यों का पता बहुत ही बाद में चलता है
जादू का किला की हिंदी कहानी : jadu ka kila
जब कुछ दोस्त उस किले के बारे में बात कर रहे थे और आपस में उन्होंने ने कहा की यह किला बहुत ही पुराना है और बहुत साल हो गए है अब यह खंडर से कम नहीं है यह किला अब ज्यादा मजबूत नहीं था कुछ दीवारे भी अब गिर चुकी थी कोई उस जगह अब जाता भी नहीं है Because अब वह इतना अच्छा दीखता भी नहीं है सभी दोस्त आपस में खेलते हुए एक खेल खेल रहे थे वह खेल आपने अपने बचपन में जरूर खेला होगा एक व्यक्ति दूसरे को ढूढ़ता है बाकि सब छिप जाते है हमने भी यही खेल अपने बचपन में खेला था जब सभी लोग चुप गए तो एक को उन्हें ढूढ़ना था
जब उनमे से एक उन्हें ढूढ़ने आया तो सभी लोग छिपे हुए थे छिपने की जगह भी उन्होंने उसी किले में जाने की सोची जो अब बंद पड़ चुका था उसने सभी को आवाज लगायी पर कोई भी नहीं बोला उस किले में अंदर की और काफी ठण्ड लग रही थी और गर्मी में ठण्ड का लगना ये बात किसी को भी समझ नहीं आती है, उस किले में ज्यादा छुपने की कोई जगह नहीं थी सभी दोस्त अंदर ही छुपे हुए थे पर अगर गजब की बात यह थी की कोई भी उसे नज़र नहीं आ रहा था ऐसा लग रहा था की कोई अंदर नहीं है साड़ी दीवारे वह देख चुका था पर अंदर कोई नहीं था जब दस मिनट हो गयी और कोई नहीं मिला तो वह बहार आ गया था
अब वह यह सोच रहा था की सब कहा गए जबकि अंदर कोई नहीं था ऐसा लग रहा था की सब गायब हो चुके है अब उसे डर लग रहा था की कोई नहीं मिला तो क्या होगा अब वह बहार ही बैठ गया और जब आधा घंटा बीत गया था तभी सभी दोस्त बहार आ गए पर ऐसा कैसे हो सकता था उसने पूरा किला जोकि इतना बड़ा नहीं था देख लिया तो कोई भी अंदर नहीं था उसने पूछा की तुम कहा छुपे हुए तो उसकी बात को नज़र अंदाज़ किया और कहा की ये बताओ की तुम हमे ढूढ़ने क्यों नहीं आये उसने कहा की में अंदर आया था पर कोई भी नहीं था वहा पर,
jadu ka kila, rahasya katha, किसी भी दोस्त ने उसकी बात नहीं मानी क्योकि सभी अंदर ही थे और अलग – अलग छुपे हुए थे पर उन्होंने ने उसे अंदर आते नहीं देखा था इसलिए वह उसकी बात कैसे मानते पर ढूढ़ने वाले को तो पता था की वह अंदर गया था पर वहा पर कोई नहीं था आज भी यह बात आते ही वह सोचने लगता है but इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है दोस्तों कुछ जगह ऐसी ही होती है जिनके बारे में किसी को भी ज्ञान नहीं होता है क्योकि व्हा पर रहस्य छुपा हुआ है जिसका पता शहीद ही कोई लगा पाए.
Read More Hindi Story :-
जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी
जादुई चेहरा राजकुमारी की कहानी
नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी
राजकुमार और राजकुमारी की काहनी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी