एक रात कोहरे की हॉरर कहानी, indian ghost stories in hindi

Author:

Indian ghost stories in hindi

indian ghost stories in hindi, paranormal activity true story in hindi, एक रात कोहरे की हॉरर कहानी, मैं आपको उस रात के बारे मैं बताने जा रहा हूँ , जो की बहुत ही ज्यादा गहरी थी. क्योकि वो सर्द रात मैं एक कोहरे की रात थी,

एक रात कोहरे की हॉरर कहानी : indian ghost stories in hindi, paranormal activity true story in hindi

real bhoot.jpg
indian ghost stories in hindi

Indian ghost stories in hindi, जो की बहुत ही ज्यादा भयानक और सुनसान थी. मेरा नाम दुनेश है और मैं नैनीताल का रहने वाला हूँ. नैनीताल मैं जनवरी के महीने मैं अच्छा खासा कोहरा पड़ता है और रात मैं तो कुछ भी दिखाई नहीं देता है. जिसके कारण घरो मैं रात मैं चोरिया भी होने लग जाती है. but जो बात मैं आपको बताने जा रहा हूँ, वो किसी चोरी की नहीं है बल्कि एक कोहरे की घनी रात की बहुत ही गहरी बात है. ये बात उस दिन की है जब मैं अपने ऑफिस से निकलने मैं बहुत ही ज्यादा लेट हो गया था, 

बरगद का पेड़ डरावनी कहानी

जिसके कारण से मुझे रात को कोई भी वहां नहीं मिला जो की मुझे मेरे घर पर छोड़ सके. इसके चलते मैं अपने ऑफिस से घर की और पैदल ही चल दिया. मेरे घर और मेरे ऑफिस की दुरी लगभग तीन किलोमीटर है. जो की मैं कभी कभी मज़बूरी मैं पैदल चलकर भी तय कर लेता हूँ. मैं ऑफिस से जब निकला तो रात के नो बजे थे. कोई भी मुझे रोड पर या फिर गलियों मैं नज़र नहीं आ रहा था, अगर नज़र भी आ रहा था तो केवल दूर दूर तक सिर्फ कोहरा ही कोहरा और कुछ भी नहीं. मेरे पेरो की आहट भी मुझे डरा रही थी. ऐसा लग रहा था मानो मैं अकेला नहीं बल्कि मेरे साथ कोई और भी चल रहा था जो की  दिखाई नहीं दे रहा था. वैसे तो मुझे दर नहीं लगता है,

पत्नी की आत्मा एक कहानी 

but उस रात को तो मेरी सांसे भी ठण्ड के मरे जम गयी थी. मैं तेज़ तेज़ अपने घर की और चल रहा था.मैंने सोचा की क्यों ना मैं घर जाने का कोई शार्ट कट रास्ता ले लू , जिससे की मैं अपने घर जल्दी पहुंच स्कू. मेरा वो शोर्टकर रास्ता ही मेरे लिए मेरी लाइफ का एक सबक बन गया. मैं थोड़ी ही दूर चला था, उस रस्ते पर की मुझे कुछ अलग अलग आहट आने लगी किसी के चलने की, मैंने बार बार पीछे मुड़कर देख रहा था but कोई भी नज़र तो नहीं आ रहा था, but आवाज बिलकुल भी बंद नहीं हो रही थी.मैं बहुत ही ज्यादा घबरा गया, और मैंने अपनी चाल बहुत ही तेज़ कर ली. ताकि मैं जल्दी घर जा स्कू.

वो आदमी एक भूत था

कुछ दूर ही चला था मैं की मुझे अपने आगे कोई खड़ा हुआ हल्का सा नज़र आ रहा था. Because कोहरा इतना ज्यादा था की अपने पास खड़े एक मिटर का भी कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था. लेकिन जो मुझे दिखा वो स्ट्रीट लाइट की हलकी सी रौशनी मैं दिखा था. जैसे ही मैं उसकी और बढ़ रहा था वो अपने कदम पीछे की और कर रहा था. अब मैंने उसे आवाज लगाई लेकिन नहीं रुक रहा था. जब मैं रुकता तो वो भी रुक जाता, और जब मैं चलता तो वो भी मेरे साथ ही चलता. मैं ये सोच रहा था की आखिर वो है कोण और ऐसा क्यों कर रहा है.फिर मैंने बाद मैं उसकी और एक दौड़ सी लगा दी, लेकिन जैसे ही मैं उसके पास पंहुचा तो वहा पर कोई भी न था, था तो केवल घना कोहरा. वो साया ऐसे गायब हुआ

भयानक पेड़ की कहानी

मैं आपको उस रात के बारे मैं बताने जा रहा हूँ , जो की बहुत ही ज्यादा गहरी थी. Because वो सर्द रात मैं एक कोहरे की मानो जैसे कोई हवा गायब होती है. ऐसा देख कर मेरी तो रूह ही काँप गयी. फिर मैंने वह से अपने घर तक की दौड़ ही लगा डाली. मैं बीच मैं कही पर भी नहीं रुका. रुका तो केवल अपने घर पर ही. उस दिन के बाद से मैं हमेशा ही अपने घर के लिए ऑफिस से जल्दी ही निकलता हूँ, कोहरे की रात, indian ghost stories in hindi, paranormal activity true story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और आप हमे कमेंट करके हमे भी बता सकते है 

 

रास्ते के भूत की कहानी, indian ghost stories in hindi

indian ghost stories in hindi, वह दोनों आदमी पहली बार गांव में आ रहे थे, जब वह उस रास्ते से जा रहे थे, तभी उन्हें आदमी रास्ते में मिलता है और कहता है कि तुम्हें इस रास्ते से नहीं जाना चाहिए यह रास्ता बहुत ही कठिन है और यहां पर भूत होते हैं यह बात सुनकर दोनों हंसने लगते हैं और कहते हैं कि भूत नहीं होते तुम्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए but वह कहता है कि मैं आपको बताना चाहता हूं, कुछ समय पहले यहां से एक आदमी गया था ,जब वह गांव पहुंचा तो वह बहुत परेशान हो चुका था और कुछ भी समझ नहीं पा रहा था.

जब उस चुड़ैल ने देखा

सभी लोग से पूछ रहे थे कि क्या हुआ था but उसने सिर्फ यही बात कही थी कि यहां पर भूत है इसलिए मैं यहां पर आकर बड़ी गलती है, उस दिन के बाद से कोई भी उस रास्ते से जाने के लिए तैयार नहीं होता है, क्योंकि उस रास्ते पर भूत हो सकता है, इसी बात को लेकर सभी लोग डरते हैं और यही बात आपको बताना चाहता हूं कि आपको भी इस रास्ते से नहीं जाना चाहिए यहां पर भूत हो सकता है और आपके सामने मुसीबत आ सकती है

एक बंद घर की नयी कहानी

सुनकर दोनों सोचने लगते हैं कि है आदमी हमें पता नहीं किस बारे में बता रहा है हमें डरना नहीं चाहिए और हमें गांव की तरफ चलना चाहिए वह कहते हैं कि हमें भूत से डर नहीं लगता इसलिए आप चिंता ना करें हम आराम से गांव की तरफ पहुंच जाएंगे आदमी कहता है कि मैंने इन्हें बहुत समझाने की कोशिश की but कोई भी मेरी बात समझने के लिए तैयार नहीं है, आपके साथ कुछ बुरा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी आपकी ही होगी वह दोनों कहने लगा कहने लगे कि तुम ठीक कह रहे हो

उस भूत का डर आज भी है भूत कहानी

हमें इस बारे में पता है और हमें गांव की तरफ चलना चाहिए क्योंकि यह रास्ता बहुत छोटा है और हम जल्दी ही गांव पहुंच जाएंगे कुछ समय बाद दोनों आदमी चलना शुरू करते हैं यह छोटा रास्ता है जो कि गांव से जुड़ा हुआ है वह लोग जानते हैं कि इस रास्ते से गांव में जल्दी पहुंच जाते हैं, but मैं गांव में पहली बार आए थे इसलिए वह एक गांव के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते थे कुछ समय चलने के बाद उन्हें कुछ आवाज आती है जिसके बाद वह लोग यह सोचते हैं कि यह आवाज कहां से आ रही है इसलिए फिर रुक जाते हैं वे दोनों देखते हैं but उन्हें कोई नजर नहीं आता

वह कौन थी हिंदी कहानी

उन्हें लगता है कि शायद यह आवाज किसी की भी हो सकती है जिसे हम नहीं जानते इसलिए हमें आगे बढ़ना चाहिए वह आगे बढ़ते हैं और इस आवाज पर ध्यान नहीं देते जब वह दोनों धीरे धीरे चल रहे थे, तभी उनके सामने एक आदमी अचानक आ जाता है बात करने की कोशिश करते हैं but वह बात नहीं करता है फिर चुप खड़ा रहता है ना कुछ कहता है वह दोनों सोचते हैं कि शायद यह हमसे बात नहीं करना चाहता इसलिए आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं but उन्हें आगे बढ़ने नहीं देता है उन्हें नजर नहीं आ रहा था

राजकुमार की खोज हिंदी कहानी

क्योंकि सोच रहे थे कि यह कौन हो सकता है जो हमें रोक रहा है वह कहते हैं कि हमें गांव में जाना है और तुम्हें हमारा रास्ता छोड़ देना चाहिए उसके बाद वह आदमी अचानक ही गायब हो जाता है यह देखकर वे दोनों डर जाते हैं उस बात को सोचने लगते हैं कि वह आदमी सही कह रहा था है कि यहां पर भूत रहते हैं वह गायब हो गया हमें यहां से भागना चाहिए शायद हमारे ऊपर या मुसीबत ना आ जाए इसलिए सोच कर भागने की कोशिश करते हैं और भागते भागते गांव में पहुंच जाते हैं जब आदमी उन्हें गांव में मिलता है तो कहता है कि मैंने तुम्हें पहले ही कहा था कि वहां पर भूत हो सकता है

डर का अहसास कहानी

बहुत ही कम लोग हैं ऐसे जो यहां से जाते हैं इसलिए मैं तुम्हें रोक रहा था but तुमने मेरी बात नहीं सुनी कहने लगे कि तुम सही कह रहे हो यहां पर भूत रहता है वह हमारे सामने आया और अचानक ही गायब हो गए लग रहा है कि यहां पर भूत हो सकता है क्योंकि इस बारे में हम नहीं जानते हैं हम भी इस बारे में पूरी तरह से नहीं जानते हमें लगता है कि वह भूत कभी भी सामने आ सकता है इसलिए कोई भी रास्ते से नहीं जाता है रास्ता सभी के लिए कठिन है

 

यह अच्छी बात है क्योंकि भागकर यहां पर आ गए but मेरी बात माने तो आप दोबारा यहां से कभी मत जाना यह बात समझ गए थे मैंने कभी भी उस रास्ते से नहीं गए थे जिनके बारे में हमें नहीं पता but हम सोचते हैं कि हमें कुछ नहीं होगा but कुछ लोगों की बातों से पता चलता है कि शायद जीवन में बहुत कुछ बदल सकता है अगर आपको यह indian ghost stories in hindi, paranormal activity true story in hindi, पसंद नहीं तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

 

कोहरा का ढाबा हिंदी कहानी :- indian ghost stories in hindi

“कोहरा” बहुत अधिक हो गया है, अब कुछ नज़र नहीं आने वाला है, हम आज रात के समय में यहां पर रुक गए है, अब क्या होगा कुछ समझ नहीं आता है, कोई भी वाहन यहां पर नहीं आता है, यह कैसे हो गया है, बीच रास्ते में यह बाइक भी खराब हो गयी है, अब आगे जाने वाली नहीं है, दोनों दोस्त यही बातें सोचते है, क्योकि उन्हें मदद की जरूरत थी लेकिन मदद कहा पर मिलेगी उन्हें नहीं पता है, यहां पर बहुत अधिक “कोहरा” भी है, जिसके कारण कुछ दुरी तक भी देखने पर नज़र नहीं आता है,

राजा और भूत की कहानी

आज उन्हें लग रहा था यह बाइक का सफर उन्हें अच्छा नहीं लगने वाला है बहुत ठंड में यहां पर रुकने की कोई भी जगह नज़र नहीं आती है, वह दोनों अपनी बाइक को आगे ले जा रहे थे उन्हें इस बात का पता था, अब रात के समय में उन्हें मदद नहीं मिलने वाली है वह बाते करते हुए जा रहे थे, तभी उन्हें कुछ दूर पर एक ढाबा नज़र आता है, वह दोनों सोचते है यह तो अच्छी बात है, अब हमे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योकि हमारे सामने ढाबा आ गया है,

वो भूतिया रास्ता

 

वह दोनों बाते करते हुए उस “कोहरा” की रात में एक ढाबा को देख रहे थे, यह बहुत अच्छी बात है, वह उस ढाबे में देखते है, एक आदमी खड़ा हुआ था वह आदमी कहता है आप बहुत थक गए है, आप आराम कर लीजिये में आपके लिए चाय का इंतज़ाम करता हु वह आदमी उनके लिए चाय बनाता है उन्हें भूख भी लगी थी, वह दोनों खाना खाते है अब उन्हें अच्छा लग रहा था क्योकि वह उस “कोहरा” की समस्या से दूर हो रहे थे, यहां पर एक ढाबा मिल गया है यह बहुत अच्छी बात है, सुबह तक उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होगा,

डायन की डरावनी कहानी

वह दोनों वही पर आराम कर रहे थे लेकिन जब सुबह हुई तो उन्हें नज़र आता है यहां पर कुछ भी नहीं है, वह ढाबा पता नहीं कहा चला गया है यहां पर अब कुछ नज़र नहीं आता है, यह सब कैसे हो सकता है, यह “कोहरा” क्या पड़ा हमे तो सब कुछ नज़र आना ही बंद हो गया है, उस “कोहरा” में वह ढाबा नज़र आ रहा था लेकिन अब यहां पर कुछ नहीं है, हम रात में यहां पर ठहरे थे, लेकिन अब यहां पर कुछ नहीं है यह जगह तो “भूत” से कम नहीं है, वह सुबह होते ही चले गए थे मगर यह सब क्या हुआ था, उन्हें समझ नहीं आया है,

Read More Ghost Stories in Hindi :-

एक भूतिया हवेली की कहानी-1

एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-2

डरावना पुतला एक कहानी

एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-3

जंगल की भयानक रात कहानी

कोई मिल गया हॉरर कहानी

डर की रियल कहानी

भूतिया अस्पताल

पीपल का भूत

खौफनाक जंगल की दास्तां

भयानक भूत

पानी का बढ़ता साया कहानियां

पुराने रास्ते की याद कहानी

उस हवेली का सच कहानी