चलो एक साथ हिंदी कहानी, hindi me kahani

Author:

Hindi me kahani | Moral hindi kahani

Hindi me kahani, एक छोटा सा गांव, जहां के लोग भी बहुत ही अच्छे थे सभी लोग मिलजुल कर रहते थे इस गांव की आबादी भी ज्यादा नहीं थी इसलिए लड़ाई झगड़ा भी शायद कभी नहीं हुआ था सभी लोग ज़रूरत पड़ने पर काम आते थे और काम भी क्यों ना आये है आखिर इंसान है जो सभी के काम आते है

चलो एक साथ हिंदी कहानी :- Hindi me kahani

Hindi me kahani
Hindi me kahani

Hindi me kahani, एक दिन की बात है गांव में रात को सभी सोये हुए थे तभी अचानक किसी के कदमो की आवाज सुनी जैसे कोई बहुत तेजी से भाग रहा था ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था ये आवाज एक ने नहीं बल्कि काफी लोगो ने सुनी थी अगली सुबह जब सभी लोग इकट्ठे हुए तो इस बारे में बात करने लगे की कल रात किसी की आवाज सुनाई दी थी क्या कुछ पता चला की कौन था

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

पर किसी को भी इस बात के बारे में नहीं पता था क्योकि कोई नहीं जानता था की किस की आवाज है और कौन कर रहा है अगली रात को भी पहले से जयादा आवाज हुई इस बार कुछ लोग जाग गए और देखने लगे की कौन है इस बार कुछ लोगो ने देखा की सामने कुछ लोग खड़े हुए है, जब रौशनी हुई तो देखा की ये सब चोर है जो गांव में चोरी करने आये है उनके पास बहुत बड़े डंडे  है और चोर कह रहे थे की सारा समान यहां पर रख दो और कोई भी हिलेगा नहीं नहीं तो तुम सब जानते ही हो की क्या हो सकता है सभी लोग उनकी बाते सुनकर डर गए    

समय का सही उपयोग कहानी

किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की क्या किया जाए कुछ लोग अपने घर से समान लेकर आ रहे थे चोर आपस में बात कर रहे थे की सबके घर से सबकुछ लेकर आओ और किसी को भी छोड़ना नहीं है जब यह सब हो रहा था तो और भी गांव वाले आ गए और चोरो को कहने लगे यह ठीक नहीं है, चोरो ने कहा की चुप होकर खड़े रो नहीं तो तुम्हरी पिटाई हो जायेगी अब गांव में कुछ लोगो को बहुत गुस्सा आ गया और सबने कहा की चलो एक साथ हो जाओ मुश्किल जबतक रहती है जब तक तुम घबराते हो एक बार साथ में खड़े हो गए तो मुश्किल भी गायब हो जायेगी

एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

सभी गांव वालो नीक साथ चोरो पर वार करना शुरू कर दिया अब चोरो को वहां से भागने में ही भलाई सोची और सभी चोर वहा से भाग गए एक बार फिर गांव वालो ने कर दिखाया की हम सब साथ है कोई अकेला नहीं है ये बात तो सभी लोग जानते है की एकता में ही शक्ति है    

भविष्य की चिंता की कहानी

hindi me kahani, दोस्तों हम सभी को एक साथ मिलजुलकर रहना चाहिए मिलजुलकर रहने से आप किसी भी मुसीबत का सामना आसानी से कर सकते है और हमेशा जीत आपकी होगी अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये अगर आपको और भी बहुत सी कहानी यहां पर चाहिए तो हमे लिखकर बताये जिससे हम और अच्छी कहानी यहां पर लेकर आये.

 

भूखे को खाना दे हिंदी मोरल कहानी :- Moral hindi kahani

Moral hindi kahani, दो आदमी एक लड़के से पूछते है, तुमने हमारे घर से चोरी क्यों की है, तुमने यह अच्छा नहीं किया है, तुम्हे इसकी सझा मिल सकती है, वह लड़का रोने लगता है, क्योकि उसे लगता है, आज उसे सजा मिलने वाली है, वह दोनों आदमी बार बार उससे पूछते है, मगर वह लड़का कुछ नहीं कहता है, वह चुप रहता है, उसी रस्ते से एक किसान गुजर रहा था, वह देखता है दो आदमी एक लड़के को परेशान कर रहे है,

बारिश अभी नहीं आयी मोरल कहानी

वह उन दोनों के पास जाता है वह कहता है, तुम लड़के को परेशान क्यों कर रहे हो, वह दोनों कहते है इसने हमारे घर से चोरी की है, हम इससे पूछ रहे है, यह चोरी उसने क्यों की है, मगर वह कुछ नहीं बता रहा है, वह किसने कहता है, इसने क्या लिया है, वह लड़के के हाथ में देखता है, वह किसान उस लड़के के हाथ में रोटी देखकर बहुत दुखी होता है, उसे तो लग रहा था शायद इसने धन चुराया है, मगर ऐसा नहीं है, उसने तो एक रोटी ली है, क्या हमे इसे सजा देनी चाहिए यह बात वह दोनों से पूछता है,

जीवन में बदलाव लाये कहानी

वह दोनों कहते है यह चोरी है इसलिए सजा मिलनी चाहिए मगर वह किसान कहता है, मुझे नहीं लगता है यह किसी सजा का हकदार है क्योकि इसे भूख लगी है, तभी इसने यह रोटी ली है, उसके बाद वह लड़का कहता है की मेने यह रोटी अपने लिए नहीं ली है, बल्कि मेरा छोटा भाई है, जो बहुत भूखा है, वह उस जगह पर बैठा है, उसके लिए मेने रोटी ली है, जब सभी लोग उस तरफ देखते है, तो तीन साल का छोटा लड़का जो बहुत भूखा है, उसे देखकर वह कुछ नहीं कहते है, अब दोनों आदमी से कुछ नहीं बोला जाता है,

एक दिन की मेहनत कहानी

Moral hindi kahani, hindi me kahani, वह किसान कहता है, तुम बहुत भूखे लग रहे हो, तुम मेरे साथ में चलो में तुम्हे कुछ देता हु, वह किसान कहता है की तुम्हे सोचना चाहिए तुम दोनों उस लड़के को सजा देना चाहते हो, जिसने एक छोटे लड़के के लिए तुम्हारे यहां से रोटी ली है, जो दुसरो के बारे में सोचता है, वह चोरी नहीं कर सकता है, यह उसकी मज़बूरी है, क्योकि वह भी छोटा है, उसके बाद वह किसान उन्हें अपने साथ लेकर जाता है, वह दोनों आदमी कुछ नहीं कहते है, हमे यह कहानी कहती है, भूखे को खाना देना चाहिए यह बहुत अच्छी बात है,

Read More moral hindi kahani :-

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

एक मदद से जीवन सफल कहानी

कामयाबी मिल जाती है कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी, hindi stories

जिंदगी का सबक एक कहानी, hindi kahaniya 2023