gulab jal ke fayde | गुलाब जल के दस फायदे

Author:

Gulab jal

gulab jal ke fayde, गुलाब जल इसके बारे में तो सभी लोग जरूर जानते होंगे, यह एक ऐसा वाटर है जो आपके बहुत ही काम आता है पर ज्यादातर इसके काम सभी लोग नहीं जानते, गुलाब जल  हमारे लिए जैसे त्वचा के लिए, बालों के लिए, और बहुत सी कारणों से हमारे लिए ये बहुत ही उपयोगी है. हम गुलाब जल बहुत से फायदे बताने जा रहे है. जिनको जान कर आप इसे और बेहतर ढंग से इस्तमाल कर सकते है.

gulab jal ke fayde : गुलाब जल के दस फायदे

gulab jal.jpg

अगर देखा जाए तो आप गुलाब जल को आसानी से बाजार से खरीद सकते है और आप चाहे तो इसे घर पर भी बना सकते है और ये आसानी से बन भी जाता है.इसे बनाने के लिए आप कुछ दस गुलाब की पंखड़ी ले और बीस मिनट तक पानी में उबाल ले और फिर ठंडा होने के लिए रख दे. उसके बाद आप इसे छान कर किसी बोतल या किसी और बर्तन आदि में रख सकते है, और इस्तमाल कर सकते है.

 

गुलाब जल के बहुत से उपयोग होते है और यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है जानिए कैसे, गुलाब जल के दस फायदे 

 

1- आँखों के काले धब्बो को दूर करे- गुलाब जल में रुई को डुबाकर आँखों के नीचे काले धब्बो पर लागए और पंद्रह मिनट तक ऐसे ही रहने दे फिर धो ले . ये दाग कुछ ही दिनों में दूर हो जायेगे.

 

2-झुर्रियों को दूर करे- चेहरे पर आयी झुर्रियों को दूर करने के लिए आप गुलाब जल को चेहरे पर लागए और हलकी मालिश करे और फिर धो ले. इससे आपके चेहरे पर रौनक के साथ झुर्रिया भी दूर हो जायगी.

3-गर्मी में सरदर्द से छुटकारा- अगर आप तेज धूप में बाहर से घर आते है और आपके सर में बहुत तेज दर्द हो रहा हो तो आप एक रुमाल ले और गुलाब जल में भिगोये और आधा घंटे तक सर पर रखे, आपको बहुत आराम मिलेगा और साथ ही ठंडक भी.

4-आँखों के लिए Gulab Jal For Eyes – अगर आप रात को सोने से पहले कुछ बुँदे अपनी आँखों में डालते है तो आपको नींद भी अच्छी आएगी और आँखों की रौशनी बढ़ती है और आँखों को आराम भी मिलता है. आँखों में अगर जलन महसूस हो रही है तो रुई को गुलाब जल में भीगा कर आँखों पर कुछ देर रखे, आँखों में ढंडक मिलेगी.

5-चेहरे के मुँहासे दूर करे- यदि आप इसे लगातार इस्तमाल करते है तो चेहरे पर से धुल आदि के कण भी दूर होते है और साथ ही मुँहासे भी दूर हो जाते है.

 

6-बालों के लिए- बालों को मुलायम करने और साथ ही रुसी को दूर करता है. इसके लिए आप रात को गुलाब जल से बालों में मालिश करे और सुबह शैम्पो से धो ले . बाल भी मुलायम हो जायेंगे और रुसी भी नहीं रहेगी.

7-कान के दर्द को दूर करे- अगर कान में दर्द हो रहा है तो आप कुछ बुँदे कान में डाल ले, इससे काफी फायदा होगा.

 

8-दातो में दर्द हो तो- नीबू का रस और गुलाब जल मिलाकर दांतो में लगा ले, डाट के दर्द में आराम मिलेगा.

9-मिठाई में स्वाद बढ़ाये- मिठाई बनाते वक़्त गुलाब जल की कुछ बुँदे डाल दे , इससे मिठाई में खुशबु और स्वाद दोनों बढ़ जायेगे

10-स्किन के लिए फायदेमंद- gulab jal ke fayde, अगर आप गुलाब जल को स्किन पर लगाकर बाहर जायँगे तो आपके स्किन पर धूप का असर नहीं होगा, और स्किन के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होता है.

अगर आपको यह गुलाब जल (gulab jal ke fayde) के फायदे पसंद आये है तो आप इन्हे शेयर भी कर सकते है अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है

Read More Information :-

गंजेपन की समस्या

आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए योगा

गर्म पानी से स्वास्थ्य लाभ

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

ब्लड प्रेशर का इलाज

नवजात शिशु का ध्यान

कच्चे प्याज के फायदे

मानसून में बीमारी का इलाज

बालों को लंबा करे

सफ़ेद बालों का इलाज

दिमाग को तेज करे

वजन कम करने के उपाय

चेहरे के बाल हटाए

Comments are closed.