नटखट बच्चे और मेंढक की हिंदी किड्स स्टोरी, hindi kids story for child

Author:

Hindi kids story for child

Hindi kids story for child, child story in hindi, kids story in hindi, रमन एक बहुत ही शरारती लड़का था वह किसी अपने पड़ोसियों को और अपने दोस्तों को बहुत परेशान करता था उसकी शरारतों से सभी परेशान थे और सब उसको समझाते थे कि तुम इतनी शरारते मत किया करो.

नटखट बच्चे और मेंढक की हिंदी किड्स स्टोरी :- Hindi kids story for child 

Hindi kids story for child
Hindi kids story for child

एक दिन रमन अपने दोस्तों के घर गया और उनसे कहने लगा कि चलो आज हम सब तालाब के किनारे मस्ती करने चलते हैं सब दोस्तों ने उसकी बात मान ली और सब तालाब के किनारे मस्ती करने और खेलने के लिए चल दिए तलाब में कुछ मेंढक भी रहते थे जब मेंढक और तालाब में छलांग लगाते थे तो रमन और उसके दोस्त ताली बजाते थे

राजकुमारी और तितली की कहानी

उन्हें उन मेंढक को को देखने में बड़ा मजा आता था फिर कुछ देर बाद रमन उन पर पत्थर फेंकने लगा और एक पत्थर मेंढक को जाकर लग गया एक मेंढक बोला तुम हम पर पत्थर क्यों फेंकते हो हमने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है हम मेंढक तो तुम इंसानों की कितनी सहायता करते हैं हम मक्खी-मच्छर आदि सभी कीटों को खा जाते हैं जो मच्छर तुम्हें बहुत बीमार करते हैं उन्हें हम खा जाते हैं

बीरबल की समझ नयी कहानी

हम किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते पत्थर एक मेंढक को लग गया वह मेंढक घायल हो गया उस मेंढक के आंसू आ गए उस मेंढक के आंसुओं को देखकर रमन और उसके दोस्तों का दिल पसीज गया और उन्होंने कसम खा ली कि आज के बाद किसी को परेशान नहीं करेंगे और ना ही किसी को सताएंगे आप रमन बहुत अच्छा बच्चा बन चुका था उसकी समझ में आ गया था कि बिना बात किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है क्योंकि हम सभी इंसान हैं और हम सभी को दुख भी होता है अगर कोई हमें जरूरत से ज्यादा परेशान करे तो हमें गुस्सा भी आ जाता है

बुद्धिमान घोड़ा हिंदी किड्स स्टोरी :- child story in hindi

एक जंगल में एक बहुत ही बूढ़ा शेर रहता था वह बुड्ढा हो गया था और अपना शिकार नहीं कर पाता था तथा ज्यादा दूर भी नहीं चल पाता था उसने सोचा अगर मैं इसी तरह रहा और अपना शिकार नहीं किया तो मैं धीरे-धीरे भूख के मारे मर जाऊंगा क्योंकि कोई भी जानवर अपने आप तो मेरे पास आएगा ही नहीं

अकबर और बीरबल की 7 नयी कहानी 

एक दिन बैठे उसे एक उपाय आया उसने सोचा कि चलो मैं सभी जानवरों की एक मीटिंग बुलाता हूं उसने पूरे जंगल में घोषणा करवा दे कि आज सब शेर के पास आएं शेर को कुछ कहना है सभी जानवर शेर के पास आकर बैठ गए शेर ने कहा कि देखो अब मैं बूढ़ा हो गया हूं और मैं किसी को नहीं मार सकता, इसीलिए अब मैंने यह काम छोड़ दिया है एक और काम कर लिया है मेरे पास एक जादू की छड़ी है जिससे हर बीमारी दूर हो जाती है अब अगर जंगल में कोई भी जानवर बीमार हो तो मेरे पास आ जाए मैं उसे ठीक कर दूंगा जंगल के सभी जानवर शेर की बात मान गए वह एक एक बार उसके पास आते पर वापस लौट के नहीं जाते

गधे की हास्य कहानी

क्योंकि शेर उन्हें अपने पास बुलाता और दबोच कर खा जाता था उसी जंगल में एक बड़ा रहता था जिसका नाम शीनू था वह बड़ा ही चालाक और बुद्धिमान था उसने शेर के इस झूठ-मूठ को सबके सामने लाने के लिए एक उपाय सोचा उसने तक शेर के पास जाने के लिए कहा कि मेरे पैर में दर्द है और बहुत तेज चोट लग गई है शेर जैसे उसकी तरफ बढ़ा उसने जोर से उसको एक पैर मार दिया जिससे वह दूर जाकर गिरा उसके बाद से शेर किसी भी जानवर को मारने की हिम्मत भी नहीं करता था घोड़े की बुद्धिमानी से जंगल  के सभी जानवर बच गए

बातूनी कछुआ हिंदी किड्स स्टोरी :- kids story in hindi

एक तालाब में एक कछुआ रहता था वह बहुत ही बोलता था जो भी उसके पास आता था वह उसे बोल बोल कर पागल कर देता था उसको बोलने की बहुत बुरी आदत थी सर्दियों के मौसम में उस तालाब पर हंसो का एक जोड़ा, हंसो की और कछुए की इतनी अच्छी दोस्ती हो गई थी कि जब भी वह आते कछुआ उनसे बहुत बातें करता और उन तीनों का मन भी लग जाता था

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

एक दिन कछुआ बोला तुम तो कितने अच्छे हो पूरे आसमान में उड़ते हो कभी यहां आ जाते हो और कभी अपने देश चले जाते हो लेकिन मैं तो एक ही जगह पड़ा पड़ा रहता हूं मुझे तो इस दुनिया की सैर करनी है क्या तुम मुझे इस दुनिया की सैर करा सकते हो, हंसो उन्होंने उस कछुआ को ले जाने का एक तरीका सोचा उन्होंने एक लकड़ी को दोनों तरफ से पकड़ लिया और कछुए से कहा कि तुम इसे अपने मुंह से पकड़ लो और जब तक हम कहें अपना मुंह खोलना पर कछुआ कहां शांत बैठने वाला था

आठ सबसे अच्छी कहानी

Hindi kids story for child, child story in hindi, kids story in hindi, कुछ देर बाद उसने अपना मुंह खोला और लकड़ी उसके मुंह से छूट गई और वह नीचे जाकर गिरा इसीलिए हमें जितनी जरुरत है उतना ही बोलना चाहिए क्योंकि कभी-कभी ज्यादा बोलना भी हमारे लिए हानिकारक हो सकता है और कम बोलना भी.

Read More Hindi Story :-

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

सब-कुछ संभव है कहानी

दो शेर की नयी कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी