घर में वास्तु, vastu shastra tips in hindi

Author:

vastu shastra tips in hindi

vastu shastra.jpg
vastu shastra tips in hindi

ये चित्र अपने घर में ना लगाए

vastu shastra tips in hindi, vastu in hindi, ये चित्र अपने घर में ना लगाए, अगर आप अपने घर की नकारात्मक उर्जा से बचना चाहते हैं तो कुछ उपाय करने होंगे जिनको अपनाकर आप नकारात्मक उर्जा को अपने घर से दूर रख सकते हैं जीवन से जुड़े ऐसे बहुत से कारण हैं जिनसे नेगेटिव ऊर्जा उत्पन्न होती है नेगेटिव उर्जा को समाप्त कर पॉजिटिव ऊर्जा में बदलने पर ही आप भाग्य का दरवाजा खोल सकते हैं.

 

अपने भाग्य को चमकाने के लिए आप को नेगेटिव उर्जा को बाहर करना होगा तभी आप सफल हो पाएंगे यहां पर हम कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं  जिसका प्रयोग करके आप अपनी नेगेटिव ऊर्जा को दूर कर सकते हैं

 

 कुछ लोग अपने घर को सजावट देने के लिए महाभारत के युद्ध की बनी हुई तस्वीर अपने घर में लगाते हैं यह तस्वीर आपके घर में नेगेटिव उर्जा उत्पन्न करती है जिन लोगों के घरों में महाभारत के युद्ध की तस्वीर होती हैं उन लोगों में आपसी मतभेद होता रहता है जिसके कारण नेगेटिव उर्जा घर में फैलती है नेगेटिव ऊर्जा दूर करने के लिए आपको महाभारत के युद्ध का कोई भी चित्र नहीं लगाना चाहिए

Read More-vastu shastra tips in hindi

 नेगेटिव उर्जा उत्पन्न करने में ताजमहल भी बहुत ही घातक साबित होता है अगर कोई व्यक्ति अपने घर में ताजमहल का चित्र या ताजमहल का कोई शोपीस भी अपने घर में रखता है तो इस से भी नेगेटिव उर्जा उत्पन्न होती है इस नेगेटिव उर्जा को दूर करने के लिए आप अपने घर में ताजमहल का कोई भी चित्र न लगाएं और ना ही कोई शोपीस रखें

 

नेगेटिव उर्जा आपके घर में नटराज की मूर्ति से भी आती है इसलिए अपने घर में नटराज की मूर्ति बिल्कुल भी ना रखें क्योंकि इस मूर्ति में भगवान शिव ने नृत्य किया है जो कि एक गुस्सा होने का प्रतीक है और साथ ही है विनाश का भी प्रतीक माना जाता है इसलिए अपने घर में नटराज की कोई भी मूर्ति न लगाएं

Read More-Salt Benefits

जो लोग अपने घर में समुद्र मैं तूफान आने के कारण जहाज को डूबता हुआ दर्शाया गया है ऐसा कोई भी चित्र अपने घर में नहीं लगाएं ऐसा माना जाता है कि जब जहाज डूब रहा होता है तो सभी लोग घबराए हुए होते हैं और वह बहुत शोर मचाते हैं और अपनी सहायता के लिए दूसरों से आस लगाए हुए होते हैं तो ऐसी कोई भी तस्वीर ना लगाए जिस पर समुद्र में जहाज डूब रहा होता है यह भी नेगेटिव ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है

 

आपको यह भी बात ध्यान रखनी होगी कि आप कोई भी ऐसे ही गांव का चित्र अपने घर में नहीं लगाएंगे जोकि उजड़ा हुआ हो या जिसमें हर चीज है अव्यवस्थित हो क्योंकि ज्यादातर गांव में पूरी तरह से सड़कें नहीं हैं टूटे-फूटे से गांव दिखाते हैं और ऐसा चित्र नेगेटिव उर्जा उत्पन्न करता है तो आप अपने घर में गांव का चित्र नए लगाएं

Read More-फिटकरी के फायदे

अपने घर में गरीब बच्चों का चित्र न लगाएं क्योंकि वह पूरे कपड़े हुए पहने हुए नहीं होते हैं और वह भूख के कारण परेशान हो रहे होते हैं और ऐसा कोई भी चित्र अपने घर में नहीं लगाना चाहिए जो कि आपको नेगेटिव उर्जा प्रदान करता हो

 

 इसी प्रकार अगर आप अपने घर में किसी जंगली जानवर का चित्र लगाते हैं जैसे की हाथी शेर कुत्ते भेड़िये तो यह भी नेगेटिव उर्जा उत्पन्न करता है इसलिए इन्हीं में से कोई भी चित्र आपके घरों में, ऑफिस में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए

Read More-तिजोरी के उपाए

आपको अपने घर में सूखे हुए फूल बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए और ना ही इनका चित्र रखना चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके घर में नेगेटिव उर्जा उत्पन्न करता है इसलिए अपने घरों में सूखे हुए फूलों की कोई भी हार चित्र न लगाएं और ना ही इनको सूखे हुए फूलों को अपने घर में रखें

 

आपको अपने घर में कोई भी  पानी का फव्वारा का चित्र बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए अगर आप इसका चित्र लगाते हैं तो इससे आपको धन हानि हो सकती है तो इसलिए आप पानी के फव्वारे का कोई भी चित्र अपने घर में न लगाएं

Read More-तांबे के बर्तन का पानी

कभी भी अपने घरों में कांटे वाले पौधे या कांटे वाले पौधों का चित्र बिल्कुल भी न लगाएं इससे आपकी मानसिकता पर काफी प्रभाव पड़ेगा और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और यह आपकी तरक्की में भी बाधा बनता है

 

vastu shastra tips in hindi, vastu in hindi, अगर आप ऊपर बताए गई सभी जानकारियों को अपनाते हैं तो आप अपने घर से नेगेटिव ऊर्जा को दूर कर सकते हैं और पॉजिटिव उर्जा उत्पन्न कर सकते हैं जिससे आपका परिवार खुश में होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.

इन्हे भी जरूर जानें:-

⇒नमक के लाभ 

⇒तनाव को कैसे दूर करे

⇒एलोवेरा का प्रयोग,

⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

⇒स्किन के लिए नींबू के फायदे 

गुलाब जल के दस फायदे

⇒जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें

⇒त्वचा की देखभाल कैसे करें

⇒पेट का फूलना

⇒दूध और अंडे के फायदे