sardi jukam ka ilaj
sardi jukam ka ilaj, jukam ka ilaj, jukam ke gharelu nuskhe, sardi ka ilaj, जब भी मौसम बदलता है तो हमारे शरीर पर इसका बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है, हमारे शरीर मौसम के प्रभाव को झेल नहीं पाता है इसलिए हमे सर्दी झुकाम हो जाता है और हमारे शरीर में काफी परेशानी होती है
सर्दी झुकाम का इलाज : sardi jukam ka ilaj
जब हमे सर्दी झुकाम होता है तो सरीर में हल्का दर्द भी होता है और शरीर में दुखन सी महसूस होती है, अगर आपको पाता है तो सर्दी झुकाम की कोई भी दवाई नहीं होती है और यह कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाता है
हम यहां पर कुछ घरेलू उपाए बताने जा रहे है जिनसे आपको पूरी मदद मिलेगी
आपको जब भी सर्दी झुकाम हो जाए तो आपको सबसे पहले हल्का गर्म पानी करे और उसमे थोड़ा सा नामक भी डाल दे और फिर उस पानी से गर्रारे करे गरारे करने से आपके गले को काफी आराम मिलेगा और दुबारा बीमार होने से भी बचा लेगा इससे हमारा गला भी ठीक हो जाएगा,सर्दी झुकाम में अदरक से भी काफी आराम मिलता है इसके लिए आपको अदरक के साथ थोड़ा सा शहद मिलकर लेने से आपको काफी आराम मिलेगा और सर्दी झुकाम भी धीरे धीरे चला जाएगा .
सर्दी झुकाम होने पर अपने कानो में राइ को हल्का गर्म करके और फिर उसे ठंडा करके अपने कानो में डाले, इस प्रयोग को करने से सर्दी झुकाम में काफी आराम मिलेगा, सर्दी जुखाम को दूर करने के लिए आपको दालचीनी और जायफल को बराबर ले कर एक साथ पीस ले और फिर सुबह और शाम को थोड़ा से ले इसे लेने पर सर्दी झुकाम में काफी आराम मिलेगा,
सर्दी झुकाम में अजवाईन लेने से भी बहुत आराम मिलता है इसके लिए आपको हलके गर्म पानी में सुबह और शाम को लेने से आराम मिलता है, काली मिर्च को पीस कर सेंधा नमक के साथ लेने से भी सर्दी झुकाम में काफी आराम मिलता है,
अपने खाने में हरी मिर्च को सेंधा नमक मिलकर पीस ले और फिर उसका प्रयोग करे इसके प्रयोग से सर्दी झुकाम में आराम मिलेगा, सर्दी झुकाम में हींग का भी बहुत हाथ है अगर आप हींग को पीस ले और उसे बहुत तेजी से सुघने पर भी सर्दी झुकाम में बहुत आराम मिलता है,
सर्दी झुकाम होने पर आप हलके गर्म दूध के साथ हल्दी को लेने से भी काफी आराम मिलता है, सर्दी झुकाम में आराम लेने के लिए आपको अदरक तुलसी काली मिर्च पुदीना मिलकर छाए को बांये और उसे पी लेने से भी बहुत आराम मिलता है,
सर्दी झुकाम के लिए किशमिश को ले और उसमे थोड़ी से चीनी मिला ले और फिर उबाल ले और ठंडा होने के लिए छोड़ दे और हर रात को सोने से पहले जरूर ले इससे आपको काफी आराम मिलेगा,सर्दी झुकाम के लिए आपको हल्दी को जला कर उसे सुघने पर आपको काफी आराम मिलेगा, अगर आपकी नाक से पानी आ रहा है तो वो भी आना बंद हो जाएगा, सर्दी झुकाम के लिए लहसुन की कुछ कलियाँ ले कर उसका सूप बना ले और फिर उसे पिए इसको पिने से आपको काफी आराम मिलगा,
सर्दी झुकाम के लिए अगर आपकी नाक पूरी तरह से बंद है तो गहेहु की भूसी ले और कुछ लॉन्ग और सेंधा नमक मिलकर आप सब चीजों को उबाल ले और एक काढ़ा बन जाएगा और फिर इसे पी ले इससे आपको काफी आराम मिलेगा, अगर आपको सर्दी झुकाम हो गया है तो आप खजूर का प्रयोग करके भी इस समस्या से दूर हो सकते है, खजूर काफी गरम होता है, खजूर को आप एक गिलास दूध में उबाल ले और फिर पिए इससे आपको काफी आराम मिलगा,
नीबू का प्रयोग करके भी आप सर्दी से छुटकारा मिल सकता है, थोड़ा सा गर्म पानी ले उसमे नीबू मिलाकर उसमे शोध भी मिला ले और फिर पी ले इससे हमारे श्री में रोग से लड़ने की शक्ति भी मिलेगी और आपको आराम भी मिलेगा,
सर्दी झुकाम के लिए कुछ अन्य बाते
sardi jukam ka ilaj, jukam ka ilaj, jukam ke gharelu nuskhe, sardi ka ilaj, sardi jhukam ka ilaj in hindi, अगर आपको सर्दी झुकाम है तो आप हाथो को हर बार जरूर धोये और जिस बर्तन में आप खाना कहते है तो उसमे और किसी को प्रयोग न करने दे इससे दूसरे को भी झुकाम हो सकता है,अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी कम्मेंट भी बातये.
Read More Health Information :-