Moral stories in hindi
moral stories in hindi, hindi story, बहुत समय पहले की बात है एक गरीब परिवार रहता था और उसकी एक लड़की उसी के साथ रहते थे गरीब होने के कारण उस आदमी ने कर्ज लिया हुआ था जिसको वह चुका नहीं पा रहा था जिस आदमी से उस गरीब आदमी ने कर्ज लिया था तो उसने एक बात कहीं की मेरा कर्ज जो तुमने लिया उसे चुका दो.
गरीब आदमी की मोरल कहानी :- Moral stories in hindi
नहीं तो अपनी बेटी की शादी मेरे से कर दो इस पर “गरीब आदमी” है बहुत सोचा कि इसकी उम्र तो देखो कहां की है यह मेरी बेटी से कैसे शादी कर सकता है गरीब आदमी बड़े चिंतित हुआ और उसने अपनी पत्नी से कहा कि देखो यह जिस आदमी से मैंने उधार लिया था वह उसे चुकाने के लिए मेरी बेटी से शादी करना चाहता हैक्या तो मैं उसका उधार चुका दूं या शादी कर दूं उसके साथ अपनी लड़की की “गरीब आदमी” और उसकी पत्नी दोनों परेशान हो गए कि यह कैसी घड़ी आ फंसी है कि हम कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं क्या समाधान निकाला जाए
इसी बात पर पूरा दिन उनका बीत दिया और अगले दिन फिर वह आदमी उनके घर आया और कहा कि आपने क्या विचार किया है मुझे बताओ “गरीब आदमी” को कुछ भी समझ में नहीं आया और कहने लगा कि मुझे बड़ी परेशानी हो रही है दोनों में से सही फैसला लेने के लिए इस पर उस आदमी ने कहा की मैं तुम्हारी इसमें मदद कर सकता हूं आप मुझसे उस जंगल में मिलिए, मैं आपसे कुछ बात करना चाहता हूं “गरीब आदमी” को बात करने के लिए उस आदमी ने बुलाया और कहा कि
हां जी बताइए कैसे करना है उसने कहा कि मैं यह फैसला भगवान पर छोड़ता हूं और वो ही फैसला करेंगे की मेरे साथ क्या होना है “गरीब आदमी” ने कहा कि इस से कैसे पता लगेगा कि हम एक अच्छा फैसला ले पाएंगे तो उसने कहा कि हम एक काम करते हैं मैं एक झोला ले आता हूं उसी में ही दो प्रकार के अलग-अलग पत्ते रख देता हूं और तुम्हारे लड़की को चुनने के लिए कहता हूं एक झोले में हम एक हरा पत्ता रखेंगे और दूसरे झूले में हम काला पत्ता रखेंगे और तुम्हारी लड़की चुनेगी तभी फैसला होगा कि अगर तुम्हारे लड़की ने काला पत्थर पत्ता चुना तो उससे मेरी शादी होगी और अगर उसने हरा पत्ता चुना तो तुम्हारा सब कुछ माफ कर दिया जाएगा
ऐसा सुनकर “गरीब आदमी” अपने घर चला गया और अपनी पत्नी को बताया कि अगले दिन वह आदमी इस समस्या पर एक फैसला लेगा और तुम्हें भी साथ में बुलाया है सबके सामने यह सब होना है इसलिए वहां पर कुछ और भी लोग मौजूद होंगे, फिर उस आदमी ने दो झोली में दिखाए और कहा कि देखो इसी में दोनों पत्ते रखे हुए हैं और इसमें से लड़की जो चाहे वह चुन लें जब वह आदमी उन पत्तो को डाल रहा था तो लड़की ने बड़ी चालाकी से देखा कि उसने दोनों के दोनों पत्ते काले ही रखे हैं उसमें एक भी हरा पत्ता नहीं है अब समस्या और भी गंभीर हो गई थी
क्योंकि दोनों में एक जैसे ही पत्ते थे अब विचार करना बड़ा मुश्किल हो रहा था कि यह तो बाजी वही आदमी जीत जाएगा और हम तरह से फंस जाएंगे तो लड़की ने अपना दिमाग लगाया और इस समस्या से निकलने के लिए उसने एक राह को चुना और उस आदमी ने उसकी बेटी को बुलाया और कहा कि देखो दोनों दोनों में से तुम कोई सा भी चुन सकते हो तो लड़की ने एक झूले में से एक पत्ता निकाला और नीचे गिरा दिया और मुझे माफ़ करना पत्ता निचे गिर गया और वह बहुत से पत्तो में मिल गया अब और भी मुश्किल हो गयी थी
क्योंकि पत्ता तो नीचे ही गिर गया था थोड़ी देर बाद सोचने पर लड़की ने जवाब दिया कि चलो हम दूसरे पत्ता से पता कर सकते हैं कि मेरा वाला कौन सा पता था क्योंकि एक ही पत्ता उसमें बचा है जो सही फैसला ले सकता है जब दूसरे झूले को चेक किया गया तो पता लगा कि इसमें तो काला पत्ता बचा हुआ इसका मतलब जो पत्ता मेरा था वह हरे रंग का था हम कर्ज मुक्त हो जाएंगे और अब हम पर उस आदमी का कोई कर्जा नहीं रहेगा
moral stories in hindi, hindi story, उस आदमी की भी अब हिम्मत नहीं हो रही थी क्योंकि उसने बड़ी चालाकी से दोनों पत्ते एक से रखे थे अब वह कैसे कहे कि वह दोनों एक थी या नहीं थे लड़की ने बड़ी चालाकी से अपने पिता को कर्ज से मुक्त कराया और अपने घर वापस चले गए इस “कहानी” से ही सीख मिलती है कि यह आप सभी को भी बड़े ध्यान से रहा को चुनना होगा और आपको सही ही फैसले लेने होंगे सही फैसले ही हमें एक अच्छी मंजिल तक पहुंचा पाएंगे इसलिए गलत फैसला आपको मुसीबत में डाल सकता है मुसीबत से जल्द से जल्द बहार निकले.
गरीब आदमी और बाबा की हिंदी कहानी :- Hindi story
“गरीब आदमी” एक गांव में चला गया था अब उसके पास कुछ भी नहीं था, सब कुछ बर्बाद हो गया था वह अपने गांव को पानी में डूबा हुआ देख चुका था, वह घर से बेघर हो गया था, वह उस गांव में जाता है, मगर कोई उसे अपने पास क्यों रखेगा, यह बात भी वह जानता था, but कुछ नहीं कर सकता था, वह एक बाबा से मिलता है, जिनका आश्रम कुछ ही दुरी पर था, वह उनके पास जाता है, वही पर बैठ जाता है,
बाबा उस “गरीब आदमी” के लिए पानी लाते है, वह गरीब आदमी देखता है बाबा उसके लिए पानी लाये है, जबकि वह तो बहुत बड़ा भी नहीं है, वह “गरीब आदमी” बाबा से पूछता है, की आप मेरे लिए पानी लाये है, जबकि में तो बहुत गरीब आदमी हु, बाबा कहते है की सेवा भाव से किया गया काम यह नहीं देखता है की आप अमीर है या आप गरीब है, इसमें कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है, इसलिए आप इस बता की चिंता न करे, आप थके हुए लग रहे है, आप परेशान है, आप आराम कर सकते है, इसके बाद हम बात करेंगे, वह “गरीब आदमी” आज सोच रहा था,
हमारे जीवन में सही मार्ग दिखाने वाला अगर मिल जाये तो बहुत अच्छा है, क्योकि वह हमे सही दिशा में ले जा सकता है, कुछ समय बाद उस “गरीब आदमी” के पास भोजन आता है, वह सोचता है की मुझे आज कोई भी उम्मीद नहीं थी, मगर यहां पर आकर मुझे लग रहा है, हमारे जीवन में सभी प्रकार के लोग है, कुछ अच्छे और कुछ बहुत अच्छे, but उनसे मिलना ही बहुत मुश्किल होता है, वह गरीब आदमी बाबा को सब कुछ बता देता है, वह किन हालात से आया है, वह सुनकर बाबा कहते है, आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है,
moral stories in hindi, hindi story, आप हमारे साथ रहिये, यह सुनकर वह “गरीब आदमी” रोने लगता है, आज उसे लगा है की कोई बिना कुछ मांगे बिना कुछ कहे सब कुछ दे रहा है, आज उसका जीवन ही धन्य हो गया है, आज वह बाबा से मिलकर बहुत खुश है, उसका जीवन ही बदल गया है, बाबा कहते है की ऐसा नहीं है सभी अच्छे लोगो को अच्छे लोग ही मिलते है, आप कुछ भी अपने मन में न रखे, उस दिन के बाद उस “गरीब आदमी” का जीवन ही बदल गया है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे
Read More Moral Hindi Story :-
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी