moral stories in hindi
मेने काम सीख लिया है, moral stories in hindi, जब हमे पता चलता है की काम हमारे लिए बहुत जरुरी है तभी हम उसकी अहमियत को समझ पाते है, इसलिए जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा सघर्ष करना पड़ता है.
मेने काम सीख लिया है : moral stories in hindi
व्यापारी ने कभी नहीं सोचा था की उसका लड़का कभी काम नहीं करेगा, जब तक उसे पता नहीं था, लेकिन जब उससे कहा गया की आज तुम मेरे साथ में चलो हमे कुछ और भी काम करना है मगर लड़का यही कहता था की मुझसे काम नहीं होगा, मगर पिता ने कहा की अगर तुम काम को नहीं सीखते हो, तो कुछ भी नहीं कर पाओगे, मगर लड़का तो यही कहता था की मुझे जरूरत नहीं है, मगर इस बात को सुनकर व्यापारी बहुत गुस्सा हो गया था, उसने कहा की अगर तुम काम नहीं सीखते हो तो जीवन में कुछ भी नहीं कर पाओगे,
Read More-अभी देर नहीं हुई है कहानी
लड़के ने पिता की और ध्यान नहीं दिया था, उसके बाद पिता नए कहा की अब तुम्हे घर जाना चाहिए जब तुम काम नहीं करना चाहते हो तो तुम्हे यहां पर रुकने की जरूरत नहीं है उसके बाद लड़का घर चला जाता है जब माँ को पता चलता है की लड़का घर आ गया है, तो उससे पूछा गया, की तुम क्यों आ गए हो, लड़के ने बताया की मुझसे काम नहीं होता है में काम नहीं कर पा रहा हु, उसके बाद लड़के की माँ को बहुत दुःख हुआ था, क्योकि वह बड़ा हो रहा था, उसे काम करना चाहिए मगर वह नहीं कर रहा है,
Read More-पैसा सब कुछ नहीं है कहानी
जब शाम हुई तो पिता घर पर आये और कहने लगे की आज के बाद जब तक यह कुछ पैसे कमा कर नहीं लाएगा तब तक इसे कुछ भी नहीं दिया जाएगा, और यह कल से शरू होगा कल इसे कोई भी खाना नहीं देगा इसे जब ही खाना मिलेगा जब यह कमा कर लाएगा, कमाई छोटी हो या बड़ी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मगर कमाई होनी चाहिए तभी इसे पता चलेगा की बिना कमाई के घर नहीं चलता है जब सुबह हुई तो जैसे की तय था वही हुआ था लड़के को कुछ भी नहीं दिया गया,
उसके बाद लड़के को कहा गया था, की जब तक तुम कमा कर नहीं लाते हो, तब तक कुछ भी नहीं मिलेगा, लड़का घर से चला जाता है, अभी उसे काफी समय हो गया था मगर कुछ समझ में नहीं आ आ रहा था की वह क्या करे अगर कुछ कमा कर नहीं लाता है, तब तक कुछ भी नहीं मिलेगा, वह बहुत देर तक घूम रहा था मगर कुछ नज़र नहीं आ रहा था तभी उसने देखा की एक जगह पर कोई खाना खिला रहा है वह भी वही पर जाकर खाना खाने लगा था मगर यह हर रोज नहीं हो सकता था.
Read More-सरदार का निर्णय हिंदी कहानी
वह शाम को घर आ गया था माँ ने पूछा की कुछ काम मिला तभी पिताजी अंदर से बाहर आते है, वह कहते है की कोई काम नहीं मिलेगा इसे कोई काम आता है जो इसे कोई काम देगा, जैसा की तय हुआ था आज की कमाई कितनी हुई है, क्या काम हुआ है जो भी है मुझे बताओ और जितनी भी कमाई हुई है वह भी दिखानी होगी, मगर उसके पास कुछ भी नहीं था दिन में वह खाना खा चूका था मगर अभी उसे भूख लग रही थी पिता ने कहा की जब कुछ भी नहीं है तो अब अंदर जाओ और सो जाओ कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा,
माँ ने कहा की उसे भूख लग रही होगी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, पिता नए कहा की अगर हमने आज कुछ नहीं किया तो यह आगे भी कुछ नहीं करेगा, तुम्हे सोचना चाहिए जब भूख बहुत ज्यादा बढ़ेगी तो यह काम को भी कर लेगा, अगली सुबह ही लड़का घर पर नहीं था ऐसा लगता था की वह सुबह होते ही चला गया था, दिन भर वह काम की तलाश कर रहा था मगर उसे कोई काम नहीं मिला था एक बूढ़ा आदमी बहुत मुश्किल से सामान को लेकर आ रहा था उससे सामान नहीं चल रहा था
Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी
लड़के ने सोचा की मुझे इनकी मदद करनी चाहिए, वह लड़का उनके पास गया था और सामान को उठाने में मदद करने लग गया था लड़के ने सामान उठाया था, जब सामन उनके घर पहुंचा दिया तो वह बूढ़ा बोला की तुमने मेरी मदद की है तुम्हे अभी जाना नहीं है उसके बाद बूढ़े ने उस लड़के को खाना खिलाया था खाना खा कर वह लड़का वहा से चला गया था, वह यह सोच रहा था की मदद करने से भी खाना मिलता है इसलिए वह हर उस आदमी की तलाश करने लग गया था जिसकी वह मदद कर सके,
Read More-नदिया के पार की कहानी
वह हर जगह पर तलाश कर रहा था की कुछ काम मिल जाए, तभी उसने देखा की कुछ जगह पर मजदूर काम कर रहे थे, वह सामन को उठाकर दूसरी जगह पर ले जा रहे थे, उस लड़के ने कहा की क्या में भी काम कर सकता हु, वह कहने लगे की तुम भी कर सकते हो, वहा पर हमारे सेठ बैठे है तुम उनसे बात कर लो, वह लड़का उनके पास गया और कहा की मुझे भी काम करना है वह काम करने लगा था जब शाम हुई तो उसे कुछ पैसे मिल गए थे, उस दिन वह बहुत थक चूका था उसने पहले काम नहीं किया था,
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
उसने थोड़ा खाना खाया और कुछ पैसे अपने पास रख लिए थे, वह बहुत थक चूका था, इसलिए वह बाहर ही सो गया था उस दिन वह घर नहीं गया था, जब उसके पिताजी घर आ रहे थे तभी उन्होंने ने देखा की यहां पर यह क्या कर रहा है वह बहुत अच्छी नींद में सो रहा था, पिताजी उसे अपने साथ घर ले आये थे जब सुबह हुई तो देखा की वह अपने घर पर है जब उसे पता चला की उसे पिताजी घर लाये थे तभी उस लड़के ने कहा की मेने काम करना सीख लिया है, मेने कुछ पैसे भी कमाए, में समझ गया हु की काम बहुत जरुरी है इसके बिना कुछ नहीं होता है उसके बाद वह हर रोज पिताजी के साथ काम पर जाने लगा गया था.
Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी
Read More-सही बात क्या है कहानी
मेने काम सीख लिया है, moral stories in hindi, यह कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं
Read More-जादुई कटोरा की कहानी