Sachi kahani hindi | Sachi kahaniyan digest
Sachi kahani hindi, sachi kahaniyan digest, सच्ची ख़ुशी की कहानी, अगर आप किसी को सच्ची ख़ुशी दे सकते है और इसके कारण किसी के चेहरे पर हल्की सी भी मुस्कान आती है तो वह पल हमेशा अच्छे होते है आपको यह सच्ची ख़ुशी की कहानी पसंद आएगी,
सच्ची ख़ुशी की कहानी : sachi kahani hindi
sachi kahani hindi, एक गांव में दो लड़के रहते थे वह बहुत ही अच्छे मित्र थे दोनों ही साथ में रहते थे और बहुत से काम किया करते थे एक दिन दोनों मित्र अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी उनकी नजर कुछ आदमियों पर पड़ी वह आदमी जंगल की ओर जा रहे थे दोनों मित्र उनके पीछे पीछे जाने लगे क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह कोई अजीब आदमी है उन्होंने पहले उन्हें गांव में कभी नहीं देखा था, जब दोनों मित्र हैं उनके पीछे जा रहे थे तभी वह अचानक ही रुक गए क्योंकि जो आदमी आगे जा रहे थे
वह थकने के कारण बैठने की जगह तलाशने लगे और कुछ देर बाद ही वह आदमी बैठ गए और बैठ कर बातें करने लगे दोनों मित्र उनकी बातें सुनने के लिए उनके थोड़े नजदीक गए तब उन्हें पता चला कि है तो चोर हैं और चोरी का सामान लेकर यहां पर बैठे हैं तभी अचानक ही जंगल में शेर की आवाज आने लगी, सभी आदमी ने जब शेर की आवाज सुनी तो अपना सारा सामान छोड़कर भाग गए और दोनों मित्र है यह देखने लगे कि सारा समान यहीं पर छोड़ दिया है उनमें से एक मित्र बोलो कि हमें गांव में चलकर बता देना चाहिए कि हो सकता है इन में से किसी का सामान हो लेकिन दूसरा कहने लगा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है सामान अपने पास रख सकते हैं
दूसरे मित्र ने कहा कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें सामान वापस कर देना चाहिए क्योंकि हो सकता है किसी को बहुत ज्यादा जरूरत हो और इन चोरों ने सामान चुरा लिया हो लेकिन दूसरा मित्र इस बात को मान नहीं रहा था तभी उसके मित्र ने उस समझाया की अगर तुम्हारे घर से कोई समान चोरी हो जाए तो तुम यही सोचोगे की कोई मेरा समान भी ले आये क्योकि जिसके यहां पर चोरी होती है वही इस बात को समझ सकता है, अपने दोस्त की बात को सुनकर उसका मित्र मान गया और सारा समान लेकर वह दोनों गांव की और चल दिए, वह जाकर सबका समान उन्होंने ने वापिस कर दिया था,
उनके समान के वापिस हो जाने से कुछ लोग बहुत खुश थे, क्योकि समान तो मिल गया था, भले ही चोर वह से चले गए थे, अगर हम किसी के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान ला सकते है तो यह तोहफा बहुत ही कीमती होता है, दुनिया में दर्द देने वाले बहुत मिल जायँगे पर मुस्कान लाने वाला कोई भी नहीं मिलेगा, इसलिए जीवन में सभी के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए. अगर आपको यह सच्ची ख़ुशी की कहानी, sachi kahani hindi, sachi kahaniyan digest पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
जीवन की एक सच्ची हिंदी कहानी :- sachi kahaniyan digest
sachi kahaniyan digest, यह कहानी उस समय की है, जब मेरे पास एक दोस्त आया था उसे कुछ मदद चाहिए थी वह बहुत परेशान लग रहा था, मुझे लगता था की वह अधिक परेशान न हो जाये इसलिए मदद करना बहुत जरुरी था, उसे गांव में अपनी जमीन को एक सेठ से वापिस लेना था, क्योकि उनके पास उस जमीन के सिवाय कुछ नहीं था, मगर इतना अधिक धन कोई भी उसे नहीं दे सकता था, में भी उसकी मदद नहीं कर सकता था, मुझे लगता था, वह परेशान हो न हो जाये,
क्योकि वह अब कुछ नहीं कर सकता था, वह बहुत परेशान तो हो गया था, मगर सच यह भी था वह कुछ नहीं कर सकता था, वह उस जमीन से ही सब कुछ ले सकता था, मगर अब तो वह जमीन भी उसकी नहीं थी, क्योकि जब उन्हें धन की जरूरत थी वह सेठ को जमीन दे गया था, तभी उनकी समस्या दूर हो पायी थी, मगर अब कुछ नहीं होने वाला था, कुछ समय बाद उसके पिताजी आते है, वह कहते है की परेशान होने की जरूरत नहीं है, हमारे पास आज कुछ भी न सही,
sachi kahani hindi, sachi kahaniyan digest, मगर तुम तो हमारे साथ में हो एक जमीन के जाने से सब खत्म नहीं होता है, तुम जमीन लेना चाहते हो मगर हम उसे वापिस नहीं ले सकते है, आज हम साथ में है, तो सब कुछ हो सकता है, मगर तुम जमीन की बात यद् रखते हो तो हमेशा दुखी हो सकते हो, उस दिन वह उस गांव को छोड़कर चले गए थे वह जानते थे आज उनके पास कुछ नहीं है, मगर एक दिन सब कुछ सही हो सकता है, जीवन में कुछ सच्ची कहानी ऐसी भी होती है, जिससे पता चलता है हम जीवन में बहुत कुछ पीछे छोड़ जाते है,
Read More Hindi kahani :-
Read More-भविष्य की चिंता की कहानी
Read More-बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी