आसमान का रंग काला हो गया बच्चों की कहानी | Hindi story for children
आसमान का रंग काला हो गया बच्चों की कहानी, hindi story for children, आज सभी बच्चे नीचे खड़े हुए यह देख रहे थे, कि आसमान का रंग काला हो गया जबकि आसमान का रंग तो नीला होता है कुछ बच्चे इस बारे में बात कर रहे थे.
आसमान का रंग काला हो गया बच्चों की कहानी : hindi story for children
Hindi story for children, उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आसमान का रंग काला क्यों हो गया है उनमें से एक कहने लगा कि मुझे तो ऐसा लगता है कि आज बारिश बहुत तेज आने वाली है, क्योंकि आसमान का रंग काला हो गया वह जब आसमान का रंग काला होता है तो बारिश बहुत तेज आती है हमें अपने घर चले जाना चाहिए और अपना खेल बंद कर देना चाहिए कुछ बच्चे कहने लगे कि हम तुम्हारी बात पर विश्वास नहीं कर सकते आसमान का रंग काला हो गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि बारिश आने वाली है मुझे तो ऐसा लगता है कि बहुत तेज आंधी आने वाली है और बहुत तेज हवा चलने वाली है
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
अगर हवा बहुत तेज चल गई तो हमें कुछ भी दिखाई नहीं देगा इसलिए हमें घर चले जाना चाहिए मगर तीसरा बच्चा यह कहने लगा कि ऐसा नहीं है मुझे तो ऐसा लगता है कि आसमान का रंग काला इसलिए हो गया है क्योंकि आज बहुत गर्मी है और बहुत तेज और गर्मी पड़ने वाली है मुझे मुझे लगता है की कि बारिश होगी या हवा चलेगी हमें यहां पर खेल को जारी रखना चाहिए सभी बच्चे आपस में बहस करने लगते हैं क्योंकि उन्हें यह नहीं पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
उन्हें अपना खेल जारी रखना चाहिए या यहां से चले जाना चाहिए जबकि आसमान का रंग काला हो गया था सभी बच्चे विचार कर रहे थे but उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि उन्हें क्या करना चाहिए सभी ने आपस में बात की है और यह कहा कि हमें खेल को जारी रखना चाहिए जब तक कुछ नहीं होता तब तक हम खेल खेल सकते हैं इसलिए हमें इस बारे में सोचना नहीं चाहिए सभी बच्चे खेलने लग जाते हैं जब खेल को खेलते हुए काफी देर हो जाती है तो आसमान के रंग के बारे में वह भूल जाते हैं और धीरे-धीरे हल्की हल्की हवा चलने लगती है
हवा से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है हवा से उन्हें और अच्छा लग रहा था क्योंकि पहले गर्मी थी अब हवा चल रही है अब उन्हें ठंडी ठंडी हवा बहुत अच्छी लग रही थी और वह लगातार खेल रहे थे but थोड़ी देर बाद ही कुछ बूंदे वहां पर आने लगी सभी कहने लगे कि अब हमें घर चले जाना चाहिए क्योंकि बारिश और तेज होने वाली है और अगर एक बार बारिश तेज हो गई तो हम घर भी नहीं पहुंच पाएंगे
इस तरह से बच्चे बातें करते हो अपने घर चले गए थे उन्हें लग रहा था कि बारिश आने वाली है जबकि वह यह भी बात कर रहे थे कि हमें तो पहले ही पता था कि यह आसमान का रंग काला है इसी वजह से बारिश भी होगी और हवा भी तेज चलेगी, यह दिन उन बच्चो एक लिए बहुत अच्छा था सभी बच्चे बारिश में भीगते हुए चले जा रहे थे उनका दिन अच्छा था और मौसम का भी रंग आज काला हो गया है जिससे उनके एवं में बहुत खुशी आ गयी थी, आसमान का रंग काला हो गया बच्चों की कहानी, hindi story for children, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं
Read More Hindi Story :-
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी