waqt quotes in hindi
वक़्त की हिंदी बातें, (waqt quotes in hindi), अगर हम वक़्त की बात करते है, तो हमे सब कुछ पता चल जाता है, वक़्त ऐसा होता है की आप जब तक उसके बारे में जानना चाहते है तब तक वह आपके हाथो से निकल जाता है, इसे पकड़ना बहुत मुश्किल है, और इसे कभी भी वापिस नहीं लाया जा सकता है, पता नहीं वक़्त पर हम सभी लोग कब चल पाएंगे, यह इतनी तेजी से निकलता जाता है, की आपको कभी भी पता नहीं चलता है, जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो गयी होती है, इसलिए इसके साथ में चलने में भलाई होती है,
वक़्त की हिंदी बातें : waqt quotes in hindi
जब हम सभी लोग छोटे थे, तब इसका ज्ञान नहीं था, हम अपने खेल और पढ़ाई में लगे रहते थे, बचपन में इसका हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं था, क्योकि हम इस पर ध्यान नहीं देते है, हमे तो सिर्फ अपने काम ही याद आते थे, उन्ही को पूरा करने में लगे रहते थे, अगर कोई काम पूरा नहीं होता था तो हम यही सोचते थे की कल हो जाएगा, पर जब बड़े हुए तो पता चला की वक़्त ने सब कुछ हमसे छीन लिया है, वह वक़्त अब दुबारा नहीं आ सकता है, वह पल जो बीत गए है हम उन्हें वापिस नहीं ला सकते है,
वक़्त से जीतना बहुत मुश्किल है, हम कितनी भी कोशिश कर ले, यह हमसे दूर ही चला जाता है, हम सिर्फ देखते रहते है, वक़्त हमे यही बताता है की हम जो कार्य अब करते है उसका फल हमे आगे मिलेगा यह बात सही भी है, जो कार्य अब हम करते है उसका फल हमे आगे ही मिलता है, मगर यह बात भी सच है की हमारी उम्र भी बढ़ती जाती है, हम उसे रोक नहीं पाते है कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है, हमने सपना तो देखा है और वह पूरा भी हो सकता है मगर कब ?, जब आपकी उम्र बढ़ती चली जायेगी,
Read More-मंजिल पाने के लिए रुकना नहीं
अगर दुनिया को पहचानना है तो वक़्त का इंतज़ार करो, जब कोई मुसीबत आती है तो तुम्हे अच्छे बुरे का ज्ञान हो जाता है, क्योकि जो आपके साथ है वही आपका है, नहीं तो यह सब कुछ सिर्फ एक दिखावा है, मुसीबत पड़ने पर ही सब कुछ नज़र आता है, हम यह सोचते है की बुरा वक़्त क्यों आ जाता है, यह क्या कहना चाहता है, हम कुछ भी समझ नहीं पाते है, कभी-कभी हम बहुत परेशान हो जाते है, कुछ भी सोच नहीं पाते है, बुरे वक़्त ने हमे अंदर से पूरी तरह से तोड़ दिया है, मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है की बुरा वक़्त आपके लिए अच्छा और बुरा दोनों के लिए हो सकता है,
अगर आपने अपने बुरे वक़्त में अच्छे इंसान को पा लिया है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा है, मगर कभी-कभी यह हमे कुछ और भी बताना चाहता है जिसको समझना आपके लिए बहुत जरुरी होता है, तभी आप सही निर्णय ले पाते है, आपको कभी यह नहीं सोचना चाहिए की हमरा वक़्त तो बहुत बुरा है, में कुछ भी कर लू, मगर कुछ अच्छा नहीं होने वाला है, यह सोच आपको कभी भी बढ़ने नहीं देती है, आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए क्योकि इससे आप आने वाला वक़्त बदल सकते हो,
Read More-हमें क्या करना चाहिए
अगर आप यह सोचते है की बुरा वक़्त सिर्फ आपके लिए है, यह सोचना गलत है, बुरा वक़्त सभी के साथ आता है, किसी के लिए यह बहुत अच्छा होता है और किसी के लिए यह बहुत बुरा होता है, मगर दोनों ही वक़्त में आपको कभी भी पीछे नहीं हटना है, आपको अपने काम पर ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है, तभी आप जीवन में सफलता को हासिल कर पाते है, आप जरा सोचिये की आपका वक़्त बुरा चल रहा है, आप उस बारे में सोच रहे है, क्या सोचने से अच्छा हो जाएगा, क्या सोचने से आप सब कुछ बदल सकते है, ऐसा नहीं है, सोचने से कुछ नहीं होता है, बल्कि कुछ करने से होता है, सोचना छोड़िये आगे बढिये, आप कमजोर नहीं है, आप सब कुछ कर सकते है, मगर इसके लिए आपको कोशिश तो करनी होगी,
वक़्त का बहुत गहरा प्रभाव हम पर पड़ता है, अगर हम इस प्रभाव से प्रभावित हो गए तो सब कुछ बदल सकता है, वक़्त सब कुछ बदले की ताक़त रखता है, यह आपके रस्ते, आपकी मंजिल, यहां तक आप को भी बदल सकता है, मगर साधु संतो का कहना है की हम पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए अगर हम ऐसा कर पाते है तो हम अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकते है, इसलिए इसका प्रभाव अपने ऊपर नहीं पड़ने देना है, वक़्त केसा भी हो आखिर वह चला ही जाता है, यह बात सभी लोग जानते है मगर कोई भी इस बात पर गौर नहीं करता है,
अगर आप यही सोचते रहे की क्या करना है, या समय आ जाएगा, तभी कुछ करूँगा, इससे पहले कुछ भी करना ठीक नहीं है, क्या आपको पता है की सर्फ सोचने से हम अपना कितना समय बर्बाद कर देते है इसका पता तब चलता है जब आप कोई काम आंरभ करते है तब आप सोचते है की यह काम मेने पहले क्यों नहीं किया अगर कर लेता तो मेरा समय बच जाता है, मगर सोचने में ही वक़्त का प्रयोग कर लिया गया था, काम को तो वक़्त ही नहीं मिला था, इसलिए जो करना है उसके बारे में जल्द ही सोचकर आगे बढ़ना चाहिए तभी वह करए समय पर पूरा होगा,
Read More-जीवन में सफलता कैसे लाये
वक़्त की एक बात अच्छी होती है, अगर हमारा वक़्त अच्छा हो तो लोग भी अच्छे होते है, अगर वक़्त बदला तो लोगो को बदलते देर नहीं लगेगी, आप अच्छे से समझ गए होंगे की वक़्त हमारे लिए कितना जरुरी है, यह सब कुछ बता देता है, यह सब कुछ सीखा देता है, यह हमारे लिए खुशिया और गम दोनों लेकर आता है, इसलिए आपको कभी भी घबराना नहीं चाहिए और निरंतर आगे बढ़ना चाहिए कुछ भी न सोचे इस बारे में की वक़्त केसा होगा अगर आप सही है तो आपका वक़्त भी अच्छा होगा, अगर आपको यह बाते अच्छी लगी है तो आप हमे जरूर बताये,
Read More-समय का महत्व हिंदी विचार
अगर आपको यहवक़्त की हिंदी बातें, (waqt quotes in hindi), अच्छी लगी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है, और अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है,
Read More Hindi Quotes :-
Read More-हिंदी विचार का महत्व
Read More-विश्वास के हिंदी विचार
Read More-जीवन क्या है अच्छे विचार
Read More-अच्छे और सच्चे विचार
Read More-विद्यार्थी जीवन के विचार
Read More-कामयाब ज़िन्दगी के विचार
Read More-छोटा मगर अच्छा विचार
Read More-नए विचार जो बदले ज़िन्दगी
Read More-जीवन की सच्चाई क्या है