Computer kya hai and computer fundamental in hindi

Author:

computer fundamental in hindi | computer kya hai

हम यहां पर कंप्यूटर क्या है (computer kya hai), कंप्यूटर के प्रयोग क्या है, (computer fundamental in hindi), (learn computer in hindi), यह किस काम आता है, इसके सभी प्रकार के फायदे, हम इस टॉपिक में बताने जा रहे है, यह बेसिक जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी, इससे आप कंप्यूटर (computer kya hai), को बेहतर समझ सकते है, इस जानकारी के बाद कंप्यूटर को समझने में आपको मदद मिल सकती है, चलिए हम अपने टॉपिक की और बढ़ते है,

computer fundamental in hindi and computer kya hai

computer.jpg
computer fundamental in hindi, learn computer in hindi

आजकल आप सभी जगह कंप्यूटर (computer kya hai) का प्रयोग दे रहे है, यह हमारे काम आने वाली बहुत ही अच्छी मशीन है, मशीन हम इसलिए कह रहे है क्योकि यह हमारे काम आसान करती है, जो हमारे काम आसान करके हमारी सहायता (help) प्रदान करती है, वह हर प्रकार से मशीन होती है, यह हमारे युग में अपने योगदान दे रही है, जिससे हमे अनेक लाभ भी हो रहे है, हम सभी जानते है जिसके फायदे होते है वह हमे नुक्सान भी पहुँचाती है,

 

कंप्यूटर (computer) बिना गलती करे कार्य करता है, यह अपनी सीमा में रहकर कार्य करता है, बहुत से लोग यह सोचते है, की यह सब कुछ कर सकता है, मगर ऐसा नहीं है, यह अपनी सीमा के अंतरगर्त कार्य करता है, यह उससे बहार नहीं जाता है, यह सभी गणना को आसानी से कर सकता है, यह हमारे कार्यो को आसान कर देता है, यह बहुत सा डाटा अपने अंदर स्टोर (store) कर सकता है, जिसका उपयोग हम कभी भी कर सकते है, यह किसी भी प्रकार की गलती नहीं करता है, कंप्यूटर (computer) एक यंत्र है, जिसकी स्मरण शक्ति बहुत तेज है, यह इंसान से भी अधिक तेज होती है, 

कंप्यूटर के उपयोग- computer kya hai

कंप्यूटर (computer) के हमारे छेत्र में बहुत से उपयोग होते है, आप सभी जगह कंप्यूटर (computer) को देख सकते है, यह कंप्यूटर (computer) बैंक के छेत्र में भी कार्य करता है, हम कंप्यूटर (computer) के उपयोग रेलवे, व्यपार, निजी छेत्र आदि में इसका उपयोग देखने को मिलता है, यह बहुत तेजी से गणना कर सकता है, यह सभी काम को आसान बना सकता है, इसके प्रयोग से हम बहुत सारा डाटा स्टोर कर सकते है, इसका उपयोग अन्य छेत्र में भी बढ़ता जा रहा है, जिससे सभी को बहुत फायदा भी हुआ है, इसके प्रयोग से हम अपने काम आसान बनाते है, यह कोई भी काम पलक झपकते ही कर देता है, जिस काम को करने में हमे बहुत समय लगता है यह काम को बहुत जल्दी कर देता है,

कंप्यूटर के अनेक कार्य – Computer functions

कंप्यूटर (computer) के अनेक कार्य है, जो यह हमारे लिए करता है, डेटा संकलन, डेटा निर्गमन, डेटा संसाधन, डेटा संचयन आदि कार्य करता है, अब आप यहां पर यह समझ गए होंगे की कंप्यूटर क्या है और यह किस काम आता है, अब हम यह समझने की कोशिश करते है की एक पर्सनल कंप्यूटर क्या है (computer kya hai), जैसा की आप समझ सकते है की यह नाम से ही जाना जा सकता है, आपके लिए कार्य करने वाला कंप्यूटर (computer), जिसमे आपके डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है और समय पड़ने पर आप इसका प्रयोग कर सकते है,

पर्सनल कंप्यूटर क्या है -computer kya hai

एक पर्सनल कंप्यूटर (computer kya hai) आपके लिए होता है, इसमें आप अपना कार्य कर सकते है, आप अपने लिए एटा स्टोर (store) कर सकते है, आप अपनी ईमेल आदि को देख सकते है, इसका उपयोग आप अपने घर पर कर सकते है, बहुत से छोटे व्यापारी भी इसका प्रयोग करते है, जिससे वह अपने कार्यो को आसान बना सकते है, इसका उपयोग हर व्यक्ति कर सकता है, यह निजी उपयोग हेतु बना होता है, इसके मुख्य भाग होते है, एक पर्सनल कंप्यूटर (computer) में सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, स्पीकर, ups, आदि होते है,

UPS क्या है

कंप्यूटर (computer) को पूरी तरह से समझने के लिए हमे इसके अन्य भाग को भी समझना होता है, इसके अन्य भाग जब आप समझ जाते है तो आपको पता चलता है की कंप्यूटर क्या है (computer kya hai), कंप्यूटर के साथ में एक ups भी होता है, जिसके बारे में हमने ऊपर बताया था, इसका कार्य यह है की जब अचानक ही बिजली चली जाती है, तो यह आपके कंप्यूटर (computer) को चालू रखता है, यह इसलिए होता है, जिससे आप अपने कंप्यूटर (computer) पर जो भी कार्य कर रहे होते है, आप उन्हें सरक्षित कर सके और उन्हें सेव करके आसानी से रख सके, जिससे आप अपनी फाइल को जब चाहे उसे ओपन कर सकते है, ups आपको तीस मिनट तक का समय देता है, जिससे आप अपनी फाइल को सेव कर सके और साथ ही इसे बंद कर सके,  ups का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply होता है,  

सीपीयू (CPU) क्या है

अब हम कंप्यूटर के अगले भाग यानी के सीपीयू के बारे में बात करते है, यह बहुत जरुरी होता है, क्योकि हमारा कंप्यूटर इसी आधार पर काम करता है, इसके बिना वह कुछ भी नहीं कर सकता है, हम यह भी कह सकते है की यह कंप्यूटर (computer) का दिमाग (mind) होता है, अगर यह नहीं है तो कंप्यूटर कुछ भी नहीं है, कंप्यूटर (computer) के सभी जरुरी काम इसी के अनुसार होते है, यह हमारे डाटा को सरक्षित कर सकता है, यह हमारे डाटा को स्टोर करने में मदद करता है, यह पुरे सिस्टम को कंट्रोल करता है, और उन्हें कार्य करने का आदेश भी देता है, इसके बिना कंप्यूटर में कोई भी काम नहीं हो सकता है, यह सभी जरुरी कार्यो को आसान बनाता है,

सॉफ्टवेयर (Software) क्या है

कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर का भी बहुत अहम काम होता है, सॉफ्टवेयर पर ही हम सभी कार्यो को करते है, अगर सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते है, इसे समझने के लिए हम कह सकते है, की जब आप कोई भी चीज तैयार करना चाहते है, या कोई भी प्रोजेक्ट बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको बेस की जरूरत होती है, जिस पर आप वह सभी काम करना चाहते है अगर वह नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते है, सॉफ्टवेयर के साथ में हार्डवेयर भी कार्य करता है और दोनों मिलकर ही कार्य पूरा किया जा सकता है, अब आप समझ गए होंगे की सॉफ्टवेयर बहुत जरुरी होता है,

मेमोरी (memory) क्या है

कंप्यूटर (computer) के भाग में मेमोरी भी होती है जो हमारे डाटा को सुरक्षित रखने में काम आती है, कंप्यूटर में मेमोरी भी हमारे लिए बहुत जरुरी होती है, यह हमारे क्सभी कार्यो को स्टोर करने में मदद करती है, कंप्यूटर (computer) में दो तरह की मेमोरी होती है, पहली और दूसरी,  मेमोरी कंप्यूटर (computer) के अंदर होती है, यह मुख्य मेमोरी भी कहलाती है, जिससे हमारे डाटे को स्टोर होने में मदद मिलती है, दूसरी मेमोरी का कार्य बैकअप के लिए किया जाता है, अब आप दोनों मेमोरी का कार्य समझ गए होंगे, 

कंप्यूटर की भाषायें (Computer languages) क्या है

कंप्यूटर (computer kya hai) की भाषायें हमारे लिए बहुत जरुरी होती है, आपने देखा होगा की कंप्यूटर (computer) में अनेक भाषायें होती है, जिस तरह सभी व्यक्ति को एक दूसरे से बात करने के लिए भाषा की जरूरत होती है, उसी तरह कंप्यूटर (computer) को भी भाषा की जरूरत होती है, जिससे सभी लोग उसे आसानी से समझ पाए, यह कंप्यूटर में होने वाले सभी कार्यो को आसान बना देती है, जिससे हर व्यक्ति अपनी भाषा में कंप्यूटर पर कार्यो को आसानी से कर सके, अब आप समझ सकते है की भाषा कितनी जरुरी होती है,

इंटरनेट क्या है (What is the internet in hindi)

इंटरनेट (internet) क्या है, यह हमारे लिए किस तरह जरुरी है, यह बात तो आज सभी लोग जानते है की इंटरनेट के बिना कोई भी कार्य्र आज संभव नहीं है, क्योकि इसके बिना आज कार्यो को कर पाना आसान नहीं है, यह हमारे लिए सभी कार्यो को आसान बना देता है, यह बात आप समझ सकते है, इंटरनेट के जरिये हम सभी देशो से आसानी से जुड़े हुए है, हम किसी को भी कभी भी डेटा का अदन प्रदान कर सकते है, इसके जरिये हम सभी प्रकार के लेनदेन भी कर सकते है, यह हम कंप्यूटर (computer kya hai) के द्वारा जोड़े रखता है, 

इंटरनेट क्या है पूरी जानकारी यहां पढ़े

Read More-अपनी ईमेल आईडी कैसे बनाये

Read More-फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये

कंप्यूटर क्या है computer kya hai, computer fundamental in hindi, learn computer in hindi, हमने यहां पर कंप्यूटर की सभी मुख्य जानकारी को समझाने की कोशिश की है, जो आपके लिए बहुत जरुरी थी, अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, अगर आप कोई और भी जानकारी चाहते है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते है,

Read More :-

Read More-मोबाइल अनलॉक कैसे करे

Read more-मोबाइल नेटवर्क ठीक करे

Read More-स्मार्टफ़ोन का बैकअप कैसे ले

Read More-स्मार्टफ़ोन से जानकारी

Read More-मछली से बनेगी बिजली 

Read More-बिजली पैदा करने वाला कपडा

Read More-टाइम मशीन स्टोरी

Read More-आसानी से ढूंढे अपनी कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.