True friendship ki nayi kahaniya
दोस्त की सही पहचान नयी कहानी, True friendship ki nayi kahaniya, तुम्हें यहां से जल्दी जाना होगा अगर तुमने यहां से निकलने में देरी की तो बहुत कुछ हो सकता है जिसके बारे में तुम्हें बिल्कुल भी ख्याल नहीं होगा इसलिए तुम्हें यहां से अभी चलना होगा लेकिन मैं अभी कैसे जा सकता हूं मेरे बहुत से काम अभी बचे हैं उन्हें मैं पहले पूरा करूं तभी मैं यहां से जाऊंगा
दोस्त की सही पहचान नयी कहानी :- True friendship ki nayi kahaniya
लेकिन उसका दोस्त यही कह रहा था कि अगर तुम्हें अभी जाना है इसलिए तुम सब कुछ छोड़ कर मेरे साथ चलो वह कहता है कि ठीक है अगर तुम कह रहे हो तो मैं तुम्हारे साथ चल देता हूं दोनों दोस्त उसी वक्त उस शहर से निकल गए थे आज हम जल्दी जल्दी क्यों जा रहे हैं इस बारे में मुझे बता तो दीजिए उसका दोस्त कहता है की बहुत बड़ी मुसीबत आई है
दोस्त ने कहा :-
हम जिनकी मदद कर रहे थे वह परेशानी में आ चुके हैं और अब उनके घर वालों को उनके बारे में पता चल गया है तभी समझ में आ जाता है कि यह रोहन और उसकी दोस्त की बात कर रहा है इसका मतलब तुम यह कहना चाहते हो कि रोहन मुसीबत में है तभी दोस्त ने कहा कि रोहन के साथ साथ उसकी दोस्त भी मुसीबत में पड़ गई है
क्योंकि दोनों को उनके बारे में पता चल चुका है जिसकी वजह से वह एक दूसरे के घर भी गए थे और उन्होंने बातचीत भी की थी रोहन ने हमें बुलाया है इसमें हम क्या कर सकते हैं हम जानते हैं कि हम दोनों ने ही आगे बढ़ने की कोशिश की थी जिसकी वजह से उनके घर वालों को मालूम पड़ गया था हमें इन मामलों से हमेशा दूर रहना चाहिए
मुसीबत बहुत बड़ी :-
हमें नहीं पता कि उसके साथ क्या होगा और हम इसमें कुछ भी नहीं कर सकते वह तुम समझ सकते हो तभी दोस्त कहता है की ऐसा नहीं है हमें मुसीबत पड़ने पर अपने दोस्त की मदद तो करनी ही चाहिए यह बात ठीक है कि हमें अपने दोस्त की मदद करनी चाहिए लेकिन वह मुसीबत बहुत बड़ी है उसमें हमारी सहायता से कुछ भी नहीं होने वाला अभी तो हम दोनों रोहन से मिलने जा रहे हैं
उसके बाद देखते हैं कि हम क्या कर सकते हैं अगर हमसे कुछ होगा तो हम जरूर करेंगे अगर हमसे कुछ नहीं होगा तो हम इस बारे में कुछ भी नहीं कर पाए उसी दिन हम अपने दोस्त के पास पहुंच गए थे और इस बारे में बात कर रहे थे हमारे दोस्त ने बताया कि वह बहुत बड़ी मुसीबत में आ गया है घर पर उसके बारे में पता चल चुका है और हमारा दोनों का मिलना बंद कर दिया गया है
इस तरह की बातें :-
लेकिन यार हम इसमें कुछ भी नहीं कर सकते यह बात तो तुम जानते हो तुम्हारे घर वालों को सब कुछ पता चल चुका है अब वही कुछ कर सकते हैं या तुम खुद कुछ कर सकते हो इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं तुम यह सब अच्छी तरह जानते हो जब हम सभी इस तरह की बातें कर रहे थे तभी उसके पिताजी घर पर आ जाते हैं और कहते हैं कि आप दोनों उसके दोस्त हैं
हमने भी यही कह दिया कि हां हम उसके दोस्त हैं और इस से मिलने आए तभी उसके पिताजी कहने लगे कि इसकी हरकत देख कर ऐसा लग रहा है कि शायद तुम्हें इस बारे में पता होगा मुझे यकीन है कि तुम्हें इस बारे में जरूर पता होगा जिसकी वजह से तुम इस से मिलने आए उनकी बातें सुनकर तो थोड़े मन में भी घबराहट होने लगी थी
किसी की बुद्धि :-
क्योंकि वह भी जान गए थे कि शायद इस सबके पीछे हमारा हाथ हो सकता है लेकिन हमने समझाया कि हम इस बारे में जानते थे लेकिन हमने इसे बहुत बार बताया था कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन यह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था उसके पिताजी कहते हैं कि जब किसी की बुद्धि जाती है तो वह पूरी तरह से चली जाती है उसको यह भी समझ में नहीं आता कि क्या उसके लिए जरूरी है और क्या उसके लिए जरूरी नहीं है
यह बात बिल्कुल भी समझने को तैयार नहीं होता मैं इसे कहीं बार समझा चुका हूं हो सके तो तुम भी से समझा सकते हो यह कहकर वो चले जाते हैं उसके बाद हम सभी बातें करना शुरू कर देते हैं अब कुछ नहीं हो सकता तुम्हें उसे भूलना ही होगा क्योंकि तुम्हारे घर पर सब को पता चल चुका है और कोई भी इस बारे में आगे बात करने के लिए तैयार नहीं है तुम्हें सोचना होगा रोहन कहता है कि मैंने तुम्हें अपनी सहायता के लिए यहां पर बुलाया था और यह सुनने के लिए बिल्कुल भी नहीं बुलाया कि मुझे भूल जाना चाहिए
घरवालों से भी बात करना :-
अगर मुझे भूलना ही होता तो हम इतने साल इंतजार क्यों करते हैं तुम्हें यह बात सोचनी चाहिए मेरी सहायता करो जिससे कि मेरे घर वाले इस बारे में मान जाए और धीरे-धीरे हम उसके घरवालों से भी बात करना शुरू कर सकते हैं उसकी बातें सुनकर तो ऐसा लग रहा था कि शायद वह कुछ हमसे ज्यादा ही उम्मीद कर रहा है
जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं मेरा दोस्त कहने लगा कि तुम्हारी बात सही है लेकिन हम इसमें कुछ नहीं कर सकते अभी अभी तुम्हारे पिताजी क्या कह गए हैं तुम्हें समझना चाहिए अगर हम भी इस बारे में बात करेंगे तो शायद वह समझेंगे कि यह सब कुछ हमने किया है इसलिए हम इसमें कुछ नहीं कर सकते और अब हमें चलना होगा इसमें हम तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकते रोहन कहता है कि तुम दोस्त हो मेरे तुम्हें मेरी मदद करनी चाहिए
प्यार की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए
घर वापस आ गए :-
तभी मेरा दोस्त कहता है कि ऐसा नहीं है हम मदद कर सकते थे लेकिन इस बारे में हम मदद बिल्कुल नहीं कर सकते यह बात तुम समझ सकते हो और तुम्हें समझनी होगी उसके बाद हम दोनों अपने घर वापस आ गए हैं और इस बारे में हमने कोई और बात नहीं की थी
हमें नहीं पता कि इसमें उसने क्या किया और क्या हो सकता था शायद उनकी कहानी पूरी हुई भी या नहीं हम इस बारे में नहीं जानते, True friendship ki nayi kahaniya, दोस्त की सही पहचान नयी कहानी, शायद कुछ कहानियां पूरी नहीं हो सकती.
सच्ची दोस्ती की हिंदी कहानी
सच्ची दोस्ती वही होती है. जिसमे हमारा दोस्त मुसीबत पड़ने पर हमारा साथ देता है.
यह कहानी दो दोस्तों की है. वैसे तो हम कह सकते है की वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त है.
लेकिन सही समय आने पर पता चल सकता है की वह हमारा कितना अच्छा दोस्त है.
यह उस दिन की बात है. जब पहला दोस्त बीमार पड़ गया था.
वह अपने दोस्त से मिलने भी नहीं जा पाया था.
जब दो दिन बाद उसक दोस्त आता है. वह कहता है की
तुम कहा चले गए थे मिलने भी नहीं आये थे.
पहला दोस्त कहता है, की मेरी तबियत बहुत ख़राब है जिसके कारण में कही भी नहीं जा सकता था.
यह सुनकर वह कहता है की मुझे बता अदना चाहिए था. या किसी को मेरे पास भेज सकते थे
क्योकि तुम यहां पर अकेले रहते हो यहां पर पढ़ने आये हो. तुम्हारा ख्याल कौन रख सकता है.
अभी पैसे नहीं :-
वह अपने दोस्त को डॉकटर को दिखाने जाता है. वह उसे दवाई दिलवाता है.
उसे घर छोड़ देता है. लेकिन उसके साथ रहता है. वह जानता है की वह बहुत बीमार है,
इसलिए वह कुछ नहीं कर सकता है. वह उसके लिए घर से खाना भी लाता है.
वह जब तक उसके साथ में रहता है जब तक वह ठीक नहीं हो जाता है,
क्योकि वह उसका बहुत अच्छा दोस्त है, वह यह बात भी जानता है, उसके पास अभी पैसे नहीं है,
क्योकि वह यहां पर किराए पर रहता है, उसके घर से बहुत कम पैसे आते है. लेकिन फिर भी वह उसकी मदद करता है, यह अपर हम देख सकते है वह अपने दोस्त की सेवा भी करता है, जबकि वह उसकी मदद कर सकता था. लेकिन वह यह बात भी जानता है, उसे जरूरत हो सकती है, इसलिए वह उसकी मदद के सतह सेवा भी करता है, वह ठीक हो जाता है, इसमें एक सप्ताह लग जाता है, लेकिन वह तब तक उसकी सेवा कर रहा था. जब तक वह ठीक नहीं होता है.
यह जीवन है :-
उसके बाद वह अपने दोस्त से कहता है मुझे पता है. तुमने मेरी सेवा की है, मेरी मदद भी की है, मुझे नहीं लगता है, कोई और यह सब कुछ कर सकता था. लेकिन तुमने सब कुछ किया था. यह जीवन है, जीवन में हम बहुत कुछ देखते है यहां पर कुछ दोस्त बहुत अच्छे होते है कुछ दोस्त सिर्फ मतलब के होते है यह जीवन यहां पर आप सभी की मदद करे यही बहुत होता है. अगर आपको यह दोनों True friendship ki nayi kahaniya पसंद आयी है, शेयर करे
Read More Love Story In Hindi :-
कॉलेज का आखरी दिन प्यार की कहानी
Mohika real love story in hindi