प्यार की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए, Love short stories in hindi

Author:

Love short stories in hindi

प्यार की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए, Love short stories in hindi, हरीश एक लड़की से प्यार करता था उसे यह लगता था कि वह लड़की उसे बहुत प्यार करती है लेकिन हरीश ने एक दिन सोनू को किसी दूसरे लड़के से बात करते हुए देख लिया.

प्यार की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए :- Love short stories in hindi

Love short stories hindi.jpg
Love short stories in hindi 2019

हरीश इस बात को समझ नहीं पा रहा था कि सोनू उस लड़के से क्यों बात कर रही है जब से हरीश ने देखा है तब से मैं सोनू से बात करने के लिए उसे ढूंढ रहा था हरीश का मन बेचैन हो चुका था वह किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहा था वह सोनू से जब तक इस बारे में नहीं पूछ लेगा तब तक वह शांत नहीं बैठेगा इस बारे में हरीश सोच कर परेशान हो चुका था उस दिन हरीश सोनू से नहीं मिल पाया था

 

बहुत प्यार करती :-

क्योंकि पूरे दिन बरसात होती रही थी और हरीश अपने घर से बाहर नहीं निकल पाया तो उसे लग रहा था कि सोनू से जब तक बात पता नहीं लगेगी तब तक मुझे समझ में नहीं आएगा जबकि हरीश सोनू से बहुत प्यार करता है इस बात को हरीश जानता कि सोनू भी उससे बहुत प्यार करती है लेकिन उस लड़के के साथ क्या कर रही थी  

प्यार के क़िस्से की कहानी  

हरीश के मन में यही विचार चल रहा था अगला दिन आ गया था हरीश सुबह-सुबह ही तैयार हो चुका था

क्योंकि सोनू से मिलने के लिए जाने वाला था तभी जब वह अपने घर से निकल रहा था

सोनू को उस लड़के के साथ फिर से देखा इस बार सोनू से बिल्कुल भी रहा नहीं गया.

वे उनके पीछे जा रहा था कुछ देर बाद ही हरीश की आंखों के सामने से वह गायब हो चुके थे

हरीश समझ नहीं पा रहा था

नरेश के प्यार की कहानी

बहुत ही इंतजार :-

वह किस रास्ते से गए थे क्योंकि वह उन पर नजर रख रहा था लेकिन किसी कारणवश वह कुछ देर के लिए रुक गया था जिसकी वजह से वह दोनों दूर चले गए थे, हरीश बहुत परेशान हो चुका था क्योंकि वह उस लड़के को देख चुका था वह उस लड़के को बिल्कुल भी नहीं जानता था उसने पहले उस लड़के को कभी नहीं देखा था इसलिए सोनू से बात करने के लिए वह बहुत ही इंतजार कर रहा था

 

लेकिन आज भी नहीं मिल पाया था जबकि हरीश इंतजार कर रहा था आज हरीश बहुत ज्यादा परेशान हो चुका था शाम हो चुकी थी वह अपने घर वापस आ रहा था क्योंकि सोनू उसे कहीं भी नहीं मिली थी, हरीश को जानना था वह इस लड़के के बारे में जानना चाहता था लेकिन सोनू से मुलाकात ना होने की वजह से हरीश को आज बहुत गुस्सा आ रहा था दूसरी बात यह थी कि सोनू आज मिलने क्यों नहीं आई थी

बहुत इंतज़ार हो गया कहानी

वह जरूर बात करेगा :-

जबकि वह सोनू का इंतजार भी कर रहा था हरीश का इंतजार करते-करते काफी थक चुका था

बहुत ज्यादा गुस्सा करने लगा था अब उसे सोनू से मिलना था

उसके बारे में वही बात सोच रहा था अगला दिन भी आ चुका था

हरीश सोनू को देख रहा था जब भी वह घर से निकलेगी तब वह जरूर बात करेगा

वह उस लड़के के बारे में जरुर पूछेगा

अनदेखा प्यार की कहानी

तभी हरीश की नजर सोनू पर गई सोनू कहीं पर जा रही थी हरीश तुरंत ही उसके पीछे जाने लगा

कुछ दूरी पर जाकर हरीश ने सोनू को रोक लिया सोनू ने पूछा कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो

तभी हरीश ने कहा कि मैं 2 दिनों से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं तुम मुझे 2 दिनों से नहीं मिली.

मेरा मन बहुत ही बेचैन हो रहा है सोनू ने कहा कि ऐसी क्या बात है

जो तुम्हें मुझसे मिलने की इतनी जरूरत पड़ गई जबकि तुम्हें पता है.

हम हफ्ते में दो या तीन बार ही मिलते हैं

तुम इसका कारण जानते हो कि हम बहुत ही कम क्यों मिलते हैं

सच्चा प्यार एक कहानी 

लड़का कौन था :-

फिर भी तुम यहां पर आ गए तभी हरीश ने कहा कि तुम्हें कुछ भी समझ में नहीं आता मेरी बात अभी भी पूरी नहीं हुई है मुझे कुछ जानना है सोनू ने कहा कि यहां से चलो यहां पर अगर किसी ने देख लिया तो बहुत बात बढ़ जाएगी इसलिए आगे चलकर हमें बात करनी चाहिए सोनू और हरीश आगे की ओर जाने लगे काफी दूर आ गए तो वह हरीश ने पूछा कि लड़का कौन था

 

जो तुम्हारे साथ मैं 2 दिनों से लगातार देख रहा हूं सोनू ने कहा कि इस बारे में कुछ भी बात करने की जरूरत नहीं है तुम उस पर ध्यान मत दो लेकिन हरीश इस बात को समझ चुका था कि सोनू बताने के लिए क्यों तैयार नहीं है शायद उसे वह लड़का पसंद आ गया है इसी वजह से वह मुझे कुछ भी नहीं बता रही है

स्टूडेंट के प्यार की कहानी

बात को टालने :-

हरीश कहने लगा कि जब मुझे उसके बारे में जानना है तो तुम्हें बता देना चाहिए तुम्हें बात को टालने नहीं की जरूरत नहीं है सोनू ने कहा कि तुम्हें कुछ भी समझ में नहीं आता है मैं ऐसे ही किसी लड़के के साथ नहीं घूम सकते तुम्हें इस बारे में पता होना चाहिए लेकिन तुम बहुत ही शक कर रहे हो जो कि अच्छी बात नहीं है मुझे पता है कि तुम्हारा शक बहुत ज्यादा बढ़ चुका है अगर तुम जानना ही चाहते हो कि वह लड़का कौन है तो मैं बता देती हूं

 

लेकिन तुम्हारा शक अच्छा नहीं है हरीश ने कहा कि ठीक है पहले बताओ कि वह कौन है मुझे उसके बारे में पूरी बात जाननी है क्योंकि मैं 2 दिनों से लगातार देख रहा हूं इससे पहले मैंने उसे कभी नहीं देखा उन्होंने कहा कि देखने की जरूरत भी नहीं है वह मेरी बुआ का लड़का है जो मुझसे मिलने आया था, हम बचपन में साथ साथ खेला करते थे वह 2 साल बाद वह वापस आया था.

प्यार का एहसास

अच्छी बात नहीं थी :-

अब तुम समझ सकते हो कि मैं उसके साथ क्यों घूम रही थी इस बात को सुनने के बाद हरीश बिल्कुल भी बात करने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि उसके पास अब कोई भी बात करने का कारण नहीं था, शायद वह गलती कर चुका था वहां से बिना कुछ कहे चला गया जबकि सोनू भी इस बात को जानते थे कि हरीश क्यों चला गया क्योंकि उसने बेवजह ही उस पर शक किया था जो कि अच्छी बात नहीं थी

 

अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो कभी भी शक नहीं करना चाहिए क्योंकि जब शक हो जाता है तो प्यार की बुनियाद भी हिलने लगती है, Love short stories in hindi, प्यार की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए, अगर आपको कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

 

जब वह पढ़ने आया प्यार की कहानी

उस लड़के को देखते ही प्यार हो गया था, लेकिन उससे कहना ठीक नहीं था.

क्योकि वह लड़की उसे नहीं जानती थी. वह उनके यहां पर किराए के मकान पर रहने आया था,

वह अभी पढ़ रहा था, उसने इस शहर में एडमिशन लिया था,

यहां पर तीन साल की अपनी पढ़ाई पूरी करने आया था,

लड़की जिसका नाम पूजा था, वह उसे पसंद करने लगी थी.

लड़का जिसका नाम मुकेश था, वह अभी इस बारे में नहीं सोचता है,

 

मुकेश यहां पर पढ़ने आया था, वह हर रोज अपने कॉलेज जाया करता था,

उसके बाद शाम को घर आता था, घर आकर वह खाना भी बनाया करता था,

क्योकि वह बाहर का खाना नहीं खाना चाहता था, वह सोचता था,

इससे उसकी सहित अच्छी रह सकती थी, वह अधिक खर्च भी नहीं करता था,

वह अपने खर्च को कम कर रहा था वह जनता था, यहां पर अधिक खर्च होते है,

एक दिन पूजा उससे बात करना चाहती थी,

सच्चे प्यार की कहानी-2

तबियत ठीक नहीं :-

वह इतवार का दिन था, मुकेश घर की छत पर बैठा हुआ

अपने नोट्स बना रहा था,

पूजा कपड़े सुखाने आयी थी, वपूजा कहती है,

तुम खाना बनाना जानते हो, मुकेश कहता है,

मुझे खाना बनाना आता है,

क्योकि जब भी घर में माता की तबियत ठीक नहीं होती थी,

में ही खाना बनाता था, पूजा और कुछ नहीं कहती है,

मुकेश भी अपने कमरे में चला जाता है,

जब शाम होती है, पूजा मुकेश के लिए खाना लेकर आती है,

अधूरी प्रेम कहानी

परेशानी आ सकती :-

मुकेश कहता है, इसकी जरूरत नहीं है, में खाना बना सकता हु,

पूजा कहती है,

आज घर पर कोई नहीं है, इसलिए में खाना बनाकर लायी हु,

तुम्हे पसंद आएगा,

यह सुनकर मुकेश कहता है, वह ठीक है,

लेकिन फिर भी घर में अगर यह बात पता चलती है,

तो इससे परेशानी आ सकती है, में यहां पर पढ़ने आया हु,

अगर आपके घर में यह सब पता चल गया तो वह मुझे यहां से निकल देंगे,

चलते चलते प्यार हो गया कहानी

शायद मुकेश सही कह रहा था,

क्योकि वह यहां पर किराए पर रहने आया था,

पूजा अपने मन की बता कहना चाहती थी,

मगर वह क्या कर सकती है,

जब मुकेश ही बात को समझ नहीं रहा था,

मुकेश सब जनता था,

वह सब कुछ समझ रहा था,

लेकिन वह अपना सपना पूरा करने आया था,

अगर वह इन सभी बातो में आता है,

तो इससे अधिक परेशानी हो सकती थी,

अगले महीने मुकेश चला जाता है,

प्यार के गम की कहानी
पढ़ाई पर असर :-

वह अपनी जिम्मेदारी समझता था, वह सब कुछ जानता है, लेकिन वह ऐसी कोई भी समस्या में नहीं आना चाहता था, जिसे उसकी पढ़ाई पर असर हो सकता था, वह जानता था, पूजा उसे पसंद करने लगी थी, मगर यह बात सही नहीं थी, एक दिन यह प्यार में बदल सकती थी, अगर आपको यह दोनों Love short stories in hindi पसंद आयी है, शेयर करे,

Read More Love Story In Hindi :-

एक सच्चे प्यार की कहानी

धीरे-धीरे प्यार हो गया कहानी

एक प्यार की कहानी

अचानक प्यार हो गया कहानी

सच्चे प्यार की उदासी कहानी

Mohika real love story in hindi

असली प्यार की कहानी

छोटी छोटी प्यार की बातें :- भाग-1, भाग-2, भाग-3 भाग-4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.