Time is money short story in hindi with moral
Time is money short story in hindi, समय का बहुत अधिक महत्व है. अगर हम समय की कीमत जानते है. उसके बाद पता चलता है. समय हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. यह कहानी उस आदमी की है. जिसे लगता था. समय कुछ नहीं है. क्योकि वह जानता था. समय कभी भी आ सकता है. इसका इंतज़ार उसे हमेशा रहता था. उसका अच्छा समय जरूर आएगा. इसलिए वह कोई भी काम नहीं करता था. उसका दोस्त रोहन उसे समझाया करता था.
समय की कीमत हिंदी मोरल कहानी :- Time is money short story in hindi with moral
क्योकि उसे लगता था. अगर हम कोई भी काम समय पर कर लेते है. वह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. क्योकि जब तक समय हमारे साथ है. हम हमेशा अच्छा कर सकते है. लेकिन उसके दोस्त संजीव को नहीं लगता है. क्योकि शायद उसे समय एक महत्व नहीं पता है. संजीव रोहन का इंतज़ार कर रहा था. लेकिन रोहन समय से नहीं आया था. इसका मुख्य कारन था. वह अपनी दुकान पर मेहनत कर रहा था. जबकि रोहन ने उसे समझाया था. में काम की शुरवात कर रहा हु.
भविष्य की चिंता की कहानी
तुम्हे भी काम कर लेना चाहिए. लेकिन शायद संजीव को लगता है.
अभी अच्छा समय नहीं आया है. वह एक अच्छे समय का इंतज़ार कर रहा था.
एक अच्छा समय वही होता है. जब आप एक अच्छा फैसला लेते है.
लेकिन शायद संजीव इस बात को नहीं समझता है. क्योकि उसे लगता है.
जब तक अच्छा समय नहीं होगा. कोई भी काम अच्छा नहीं होगा.
जब रोहन नहीं आया था. संजीव उसके पास आ गया था.
संजीव कहता है. मेने तुम्हे बुलाया था. लेकिन तुम नहीं आये हो. इसलिए में तुम्हारे पास आ गया हु. रोहन कहता है. मुझे दुकान में मेहनत करनी पड़ रही है. इसलिए मुझे समय नहीं मिल पाया था. यह बात सुनकर संजीव कहता है. तुम भी मेरी बता नहीं सुनते हो. मेने तुम्हे कहा था. अच्छा समय नहीं आया है. लेकिन तुमने यह दूकान कर ली है. अब तुम्हे पता है. तुम दुकान में सात महीने से काम कर रहे हो. मगर तुम्हे कोई फायदा नहीं हो रहा है. इससे अच्छा तो तुम अभी तक खाली रह सकते थे.
बारिश अभी नहीं आयी मोरल कहानी
यह सुनकर रोहन कहता है. में जानता हु की अभी दुकान अच्छी नहीं चल रही है. मगर किसी काम में समय लगता है. अभी मेने काम की शुरवात की है. इसलिए अभी काम को आगे बढ़ने में समय लग सकता है. यह सुनकर संजीव कहता है. मुझे नहीं लगता है. अगर दुकान को चलना ही होता. तो वह आगे बढ़ सकती थी. सात महीने का समय कम नहीं होता है. रोहन कहता है. तुम गलत सोचते हो. समय अगर एक बार चला गया. वह वापिस नहीं आता है.
तुम्हे समय की कीमत का पता होना चाहिए. यह बहस हो चुकी थी. मगर इस बहस का कोई अंत नहीं होता है. क्योकि संजीव को यह बात नहीं सुननी है. कुछ समय बाद संजीव चला जाता है. मगर रोहन को मेहनत करनी थी. वह मेहनत कर रहा था. उसे पता था. मेहनत ही उसे आगे ले जा सकती है. एक साल का समय बीत गया था. मगर अब रोहन बहुत अच्छा काम कर रहा था. अब उसे बहुत फायदा हो रहा था. संजीव उसके पास आता है.
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
वह कहता है. तुम्हे दुकान में बहुत समय लग गया है. आज तुम अच्छा धन कमा करे हो. मगर जब में दुकान करूँगा उसके कुछ दिन बाद वह बहुत अच्छी चल सकती है. मुझे अधिक समय नहीं लगने वाला है. यह सुनकर रोहन कहता है. मुझे लगता है. तुम अपने सपने से बाहर नहीं आने वाले हो. बहुत समय बीत जाने पर एक दिन संजीव भी अपनी दूकान कर लेता है. मगर वह अच्छी नहीं चलती है. शुरू के दिन में वह बहुत परेशान रहने लगता है. उसे लगता था.
जब अच्छा समय आएगा. मेरी दुकान बहुत अच्छी चल सकती है. मगर वह समय अच्छा क्यों नहीं आ रहा है. रोहन उसके पास आता है. क्योकि संजीव बहुत दुखी रहने लगता है. वह कहता है. तुम्हे मेने समझाया था. किसी भी काम में बहुत समय लगता है. तुम्हे सभी काम के लिए अच्छा परिणाम चाहिए. मगर यह तब हो सकता है. जब तुम मेहनत करते हो. एक बात यद् रखनी होगी. अच्छा समय वही होता है. जब हम एक अच्छा फैसला लेते है.
यह बात कभी न भूले मोरल कहानी
अगर तुम समय एक उपयोग बहुत अच्छे से करते हो. तुम्हे पता चलता है. यह समय हमारे लिए धन का इंतज़ाम करता है. मगर धन आने में बहुत समय लगता है. यह आसान नहीं है. इसलिए तुम्हे समझाना होगा. अब संजीव को लगता है. अगर वह अपनी यह दुकान उस समय में शुरू करता. जब उसके दोस्त ने कहा था. तो आज उसे परेशान होने की जरूरत नहीं होती. अगर आपको यह time is money short story in hindi with moral पसंद आयी है. जरूर शेयर करे.
Read More moral stories in hindi :-
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी