Tenali ramakrishna stories in hindi
तेनाली रमन, tenali ramakrishna stories in hindi, को राजा बहुत ही पसंद करते थे और अपने ही साथ रखते थे राजा तेनाली रमन से पूछ कर बहुत सारे काम करते थे और और बाकी जो राज दरबारी थे वह तेनाली से बहुत ही परेशान थे वह सोचते थे कि तेनाली को राजा पसंद करते हैं
तेनाली रमन और राजगुरु :- Tenali ramakrishna stories in hindi
हम लोगों को नहीं और हमारी बात भी नहीं मानते हो इस तरह उनमें एक तरह से जलन पैदा हो रही थी तेनाली के प्रति राज दरबार में जितने भी दरबारी थे में सभी परेशान थे हो जिसमें राजगुरु भी परेशान थे मंत्री और अन्य गन एक दरबारी राजगुरू के पास आया और कहा की महाराजा तेनाली रमन को बहुत पसंद करते हैं इस बारे में हम क्या करें कि वह उन्हें पसंद ना करें ऐसा कुछ हो जाए तो राज गुरु ने कहा कि राजा तेनाली रमन को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह बहुत ही चालाक है और समस्याओं का समाधान कर लेता है
चार मित्रो की कहानी
तभी दरबारी ने राजगुरु से कहा कि अगर आप हमारा साथ दें तो हम तेनाली को सबक सिखा सकते हैं तो राजगुरु ने कहा ठीक है ऐसा कर लीजिए अगर आप कर सकते हैं तो सभी दरबारी सोचने लगा कि मैं राजा के पास जाऊंगा और तेनाली रमन की बहुत सारी बुराइयां करूंगा जिससे राजा उन्हें नापसंद करने लगेंगे दरबारी राजा के पास गया और कहा कि महाराज जी तेनाली सब को मूर्ख बना रहा है
इस पर राजा ने कहा कि देखो आप जो भी कुछ करना चाहते हैं वह सभी दरबारियों के साथ दरबार में बताइए तब हम इस बात पर पूरी चर्चा करेंगे अगर तेनाली दोषी पाया जाता है, तो उसे भी सजा दी जाएगी अगले दिन महाराज के दरबार में उपस्थित हुए और तेनाली को बुलाया और कहा कि आप सभी को मूर्ख बना रहे हैं मुझे ऐसा सुनने में आया है क्या आप सभी के प्रति गलत व्यवहार कर रहे हैं उत्तर रमन ने कहा कि महाराज जी मुझे कुछ दिनों का समय दीजिए मैं आपको सब कुछ बता दूंगा कि क्या हो रहा है
गरीब आदमी
राजा ने कहा कि अगर सबूत के साथ यहां पर उपस्थित हो सकते हो
अगर आप सबूत नहीं ला पाया तो तुम्हें सजा दी जाएगी और
दरबार में भी आने की फिलहाल कोई जरुरत नहीं है
तेनाली रामन राजा की बात मान के दरबार से चला गया और
सभी दरबारी खुशियां मनाने लगेगी अब सबूत कहां से लाएंगे तेनालीरामन,
फिर तेनाली को एक विचार आया कि इस बात का पूरा पर्दाफास हो सकता है तभी
तेनाली रामन ने राजा से कहा कि आप मेरे साथ राजगुरु के यहां पर चलिए राजा राजगुरु के यहां पर चलने के लिए तैयार हो गए और तेनाली और राजा राजगुरु के यहां पर पहुंचे जैसा राजा ने देखा कि राजगुरु और एक दरबारी आपस में बातें कर रहे थे कि तेनाली रमन को हमने राज्य से निकलवाने की बात जो कही राजा ने बड़ी आसानी से मान ली हमारे राजा बहुत ही भोले हैं और बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं हर बात पर यह पूरी बात राजा सुन रहे थे और देख रहे थे कि वह दोनों क्या बातें कर रहे हैं
इंसानियत की कहानी
तब राजा ने पूरी बात दोनों की सुन ली तभी तेनाली रमन कहा जी देखिए मैं बेकसूर हूं यह दोनों मुझे फंसाने की साजिश रच रहे हैं राजा ने सब कुछ जान लिया है पर अब राजा कह रहे थे कि तेनाली अब तुम्हें कुछ ऐसा करना होगा जिससे कि हम इन्हें दरबार में पूरी तरह से सबूत के साथ पकड़े , अगले दिन तेनाली रमन ने कहा राजगुरु और उस दरबारी को अपने भोज पर अपने घर पर बुलाया जब खाना लग चुका था तो तेनालीरामन तो उस दरबारी के बराबर में बैठ गए और राजगुरु सामने की जगह पर बैठे हुए थे
तेनाली रमन ने उस दरबारी के कान में कुछ फुसफुसाया और राजगुरु ने यह देख लिया अब राजगुरु को यह शक हो रहा था कि तेनाली ने शायद मेरे बारे में ही कुछ राज दरबारी को कहा है फिर तेनालीरामन पानी के बहाने बाहर चले गए फिर राजगुरू दरबारी के पास आए और कहा कि तेनाली रमन ने आप से क्या कहा है मेरे बारे में, दरबारी ने कहा कि उसने कुछ नहीं कहा है सिर्फ वह मेरे कान के पास आकर वैसे ही पूछ रहे थे उन्होंने कोई भी बात मुझसे नहीं कही पर राजगुरु को इसकी बात पर यकीन नहीं हो रहा था
तेनाली रमन और झरने का राज
उसे लग रहा था इधर दरबारी कुछ छुपा रहा है जो मुझे नहीं बताना चाहता राजगुरु को ऐसा लगा कि यह दरबारी मेरे साथ बिल्कुल भी नहीं है यह धोखा कर सकता है मेरे साथ और इस तरह दरबारी से राजगुरु नाराज हो गए और वहां से चले गए इस तरह की दरबारी हो राजगुरु में आपस में मतभेद हो गया और फिर उन्होंने कभी भी एक दूसरे से बात नहीं की.
यह कहानी सिर्फ इतना ही संदेश देती है की बुरी संगत में अगर कोई व्यक्ति रहता है तो उसके साथ बुरा ही होता है इसलिए बुरी संगत को छोड़कर अच्छी संगत अपनानी चाहिए और बुरे व्यक्तियों से जितना हो सके दूरी बनाए रखें. तेनाली रमन और राजगुरु, tenali ramakrishna stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है
तेनाली रमन और किसान की कहानी
किसान अपने खेत में काम कर रहा था. तेनाली रमन उसे देखते है
क्योकि उन्हें लगता है की वह बहुत गरीब है. उस किसान को दुखी देखकर
तेनाली रमन उससे पूछते है की आप मुझे परेशान लगते है किसान कहता है,
एक सैनिक मुझे बहुत परेशान कर रहा है वह मुझे धन की मांग कर रहा है.
जबकि मेरे पास धन नहीं है.
तेनाली रमन कहते है की तुम्हे यह बात राजा को बतानी चाहिए थी,
किसान कहता है की जब भी यह बात में उस सैनिक से कहता हु
तो वह मुझसे कहता है की अगर तुम यह बात राजा से कहते हो तो
तुम्हे सजा आमिल सकती है. तेनाली रमन को अब कुछ ऐसा करना था
जिससे वह सैनिक उनके सामने यह सब कहे. इसलिए तेनाली रमन कहते है की
वह सैनिक कब आता है किसान कहता है की शाम के समय में वह आता है.
किताबो का रहस्य
किसान से तेनाली रमन कहते है की तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है
जब वह सैनिक आएगा में उससे बात कर सकता हु.
तेनाली रमन किसान का रूप बना लिया था और खेतो में काम करने लगते है
उसके बाद सैनिक आता है वह किसान से कहता है की
अगर तुमने अजा धन नहीं दिया तो सजा के लिए तैयार रहना
यह सुनकर तेनाली रमन कहता है की मेरे पास धन नहीं है.
सैनिक कहता है की ठीक है अब तुम सजा के लिए तैयार रहो.
उसके बाद तेनाली रमन को जब सैनिक देखता है वह बहुत डर जाता है क्योकि तेनाली रमन सेनापति को भी साथ में लाये थे सेनापति कहते है की तुम सैनिक सभी की रक्षा के लिए बने हो या उनके सामने मुसीबत लाने के लिए. उसके बाद सैनिक को राजा से सजा मिलती है. यह सब कुछ तेनाली रमन ने किया था. इसलिए कहते है की तेनाली रमन सभी की मदद करते है. अगर आपको यह tenali ramakrishna stories in hindi, पसंद आयी है. शेयर करे,
Read More Hindi Story :-