Story kahani
story kahani, अचानक ही एक पुराने मित्र का लड़का घर आ गया और उसने बताया की उनके पिताजी ने आपके यहां पर नौकरी के लिए भेजा है आपने कहा था की उस जगह पर कोई जगह खाली है हां कहा तो था पर ये बात बहुत दिनों की हो गयी है
खुशी का एहसास की दो हिंदी कहानी :- story kahani
अब पता नहीं वहा जगह खाली है या नहीं तुम सफर करके आये हो थोड़ी देर आराम कर लो हम शाम तक पता करके बताएँगे की कोई जगह खाली है या नहीं अब कोई आया है तो उसकी हमे मदद करनी चाहिए ऐसा सोचकर हमने बहुत तलाश की कोई न कोई नौकरी उसे मिल जाए, पर आज कोई इंतज़ाम नहीं हुआ था लेकिन कोशिश बहुत की आज खाली ही हाथ लोट आये जब उस लड़के को देखा की वह अपनी बहुत उम्मीद से यहां आया है और खाली हाथ नहीं भेजा जा सकता था खेर हमने कहा की कल तक कुछ न कुछ हो जाएगा तुम तो समझ ही सकते हो कितनी मुश्किल से नौकरी मिल रही है
उस लड़के ने जवाब ठीक है आप कोशिश कर रहे है मेरे लिए इतना ही काफी है बहुत से लोग तो कोशिश भी नहीं करते है और कह देते है की कुछ नहीं हुआ हमने कहा ठीक है अब सो जाओ कल देखते है अगले दिन जिन लोगो से कहा था उनसे पूछा की कुछ हुआ, दोपहर बाद एक फोन आया और उस लड़के की नौकरी आखिर मिल ही गयी उसे कल उस जगह पर जाना था जहां उसे काम करना था अगले दिन वह लड़का तैयार हो गया था इस जगह से वह अनजान था सो वह मेरे साथ ही चल दिया और पहला दिन उसके लिए थोड़ा मुश्किल रहा था
अब वह अपने लिए एक किराय पर मकान तलाश रहा था जिससे वह वहा रहकर नौकरी करे और अपने पेरेंट्स को भी ले आये उनके पिताजी जी तबियत अब ठीक नहीं रहती थी इसलिए काम से जल्दी छुट्टी ले ली अब सारा भार इस लड़के पर ही था, हम अगर लड़के की बात करे तो लड़का बहुत ही अच्छे मन का और बहुत ही शरीफ था उसकी आदत भी बहुत अच्छी थी उसके प्रति काम करके बहुत ही अच्छा लग रहा था मन बहुत ही “खुश” था किसी की मदद करके जो सुकून मिलता है उसका एहसास हो रहा था
story kahani, अगर हमारे पास कोई आता है और उसे जरूरत है किसी काम की अगर हमारे बस हो तो जरूर करना चाहिए शायद एक छोटा सा काम किसी की ज़िन्दगी बना सके हम इंसान ही तो है अगर हम मदद नहीं करेंगे तो और कौन करेगा हमे हमेशा दुसरो की मदद करनी चाहिए फिर देखिये केसा लगता है मन को जो “ख़ुशी” मिलती है उसका एहसास आपको जरूर होगा अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
सुकान्त का दुखी जीवन की कहानी :- story kahani
अगर हमे थोड़ी ख़ुशी मिल जाती है तो शायद हम अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सकते है, आज की यह जिंदगी बहुत व्यस्त हो गयी है, हमे समय नहीं मिलता है, मगर हम अपने लिए कुछ पल निकाल ले तो शायद हम जीवन में “खुश” रह सकते है, यह “ख़ुशी” हमे कही और नहीं मिलती है, बल्कि हमे इसका अहसास होता है, एक गांव में सुकान्त नाम का आदमी रहता था, वह अपने जीवन में हमेशा दुखी परेशान रहता था कारन यही था की वह अपने काम में भी बहुत व्यस्त था
उसका जीवन काम में बहुत अधिक बीत रहा था, जिसके कारण वह जीवन में दुखी नज़र आता है, वह परेशान रहने लगा था अब उसका मन काम भी नहीं लगता है एक दिन सुकान्त को दोस्त उसके पास आता है, वह कहता है तुम दुखी क्यों हो, सुकान्त कहता है पता नहीं आज कल मेरा मन काम में भी नहीं लगता है, मेरा जीवन अब अच्छा नहीं चल रहा है, मुझे यह लगता है की में परेशान रहने लगा हु, उसका दोस्त उसकी बातें सुनता है, वह कहता है सुकान्त तुम्हे काम के साथ अपने पर भी ध्यान देना होगा क्योकि अगर तुम यह सब कुछ नहीं करते हो तो जीवन में परेशानी होगी,
तुम्हे अपने लिए वक़्त निकाल लेना चाहिए, यह वक़्त तुम्हे कुछ ख़ुशी देगा, में देखता हु तुम हर रोज काम पर जाते हो, तुम अपना काम बहुत अच्छे से करते हो मगर उसके बाद भी तुम काम के बारे में सोचते हो यह कब तक चलेगा, तुम इसलिए परेशान हो जाते हो, सुकान्त अपने दोस्त की बात समझ जाता है क्योकि वह काम के सिवाए कुछ नहीं सोचता है, जीवन में हमे काम के साथ अपना भी ख्याल रखना होता है, तभी यह जीवन “ख़ुशी” से भर सकता है, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More story kahani :-
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी