महात्मा बुद्ध की सीख हिंदी कहानी, story in hindi moral

Author:

Story in hindi | Moral story in hindi

Story in hindi, moral story in hindi, बहुत समय पुरानी बात है एक नगर में एक राजा जयंत राज्य करता था राजा बड़ा ही सुशील और उदारता वह अपनी प्रजा पर किसी भी प्रकार का कोई भी कर नहीं लगाता था और ना ही उन्हें परेशान करता था लेकिन उसकी प्रजा फिर भी दुखी थी.

महात्मा बुद्ध की सीख हिंदी कहानी :- story in hindi

story.jpg
story in hindi

क्योंकि उसके राज्य में एक डाकू था जिसका नाम उंगली माल था वह इतना क्रूरता को था लोग उसके डर से कांपते थे क्योंकि वह लोगों को मारकर उनके हाथों की उंगली काट लेता था और उनकी माला बनाकर अपने गले में पहनता था सारे राज्य में उसी का डर था

राजा की सोच कहानी

 राजा ने बहुत कोशिश कर ली थी कि उसे पकड़ा जाए लेकिन वह नहीं पकड़ा जाता था और ना ही वह सुधारना चाहता था उसी राज्य में एक साधु महात्मा आए थे वह बहुत ही सीधे सज्जन और उनके चेहरे पर एक अनोखा तेज था मानो वह किसी भगवान का रूप है

वह उस राज्य में तपस्या कर रहे थे कि उन्हें किसी ने बताया कि इस नगर में तो डाकू का बहुत बड़ा डर है कोई भी उसे समझा नहीं सकता साधु बोले कि तुम मुझे उसके पास ले चलो मैं उसे समझा दूंगा उस आदमी ने कहा नहीं आप अकेले उसके पास मत जाना नहीं तो वह अपनी तलवार से आपको भी मार डालेगा

 

साधु बोला मरने से कौन डरता है मैं तो जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो चुका हूं तभी तो मैं तपस्या कर रहा हूं जंगल जंगल घूम घूम कर वह उसे उस डाकू के पास ले गया डाकू ने जब उस साधु महात्मा को देखा तो कहा राजा ने तुम्हें मुझे पकड़ने के लिए भेजा है

एक धनी व्यक्ति

 साधु बोला नहीं मैं तुम्हें क्यों पकड़ता को बोला क्या तुम्हें डर नहीं लगता लाओ मेरी तलवार दो मैं अभी तुम्हारा मार डालता हूं साधु बोला मैं तो कब का मर चुका हूं पर तुम  कब जीना सीखोगे इस तरह लोगों को मार मार कर तुम पता नहीं कितने बार मरते हो और तुम्हें यह भी नहीं पता कि

छोटी सी मुलाकात कहानी

तुम सही रास्ते पर चल रहे हो या गलत रास्ते पर उसकी आंखों में देखकर डाकू उंगली मन में एक शांति से आ गई उसके हाथों से तलवार अपने आप छूट कर नीचे गिर गई और वह उसे साधु के पैरों में गिर पड़ा और कहने लगा साधु महात्मा मुझे क्षमा करें

अलादीन का जादुई चिराग

मैंने अब तक जितने भी पाप किए हैं मैं उन पापों का प्रायश्चित करना चाहता हूं अगर तुम प्रायश्चित ही करना चाहते हो तो जाओ अपने आप को राजा के हवाले कर दो वही तुम्हारे बताएंगे कि तुम्हें कौन सी सजा मिलनी चाहिए

हौसला बनाये रखना

Story in hindi, moral story in hindi, वह साधु कोई और नहीं बल्कि गौतम बुद्ध थे वह जंगल जंगल घूम घूम कर ऐसे कई पापियों को सुधारते थे जो पाप किए जा रहे हैं और जिन्हें यह भी नहीं पता कि वह पाप कर ही क्यों रहे हैं.

 

जीवन में संतुलन की जरूरत हिंदी मॉरल कहानी :- Moral story in hindi

एक आदमी अपने दोनों लड़को से बहुत परेशान हो गया था.

क्योकि उनमे से एक लड़का बहुत कम खर्च करता था.

दूसरा लड़का बहुत अधिक ख़र्च करता था. जबकि वह आदमी चाहता था.

उन दोनों लड़को को सही समय पर सही मात्रा में खर्च करना आना चाहिए.

वह भी उन्हें समझाकर बहुत थक गया था. लेकिन वह नहीं समझते थे.

स्वार्थ की हिंदी कहानी

एक दिन वह आदमी सुनता है की एक साधु जी गांव में आये है

वह सभी की समस्या को कम कर रहे है. यह सोचकर वह आदमी साधु के पास जाता है

उसके बाद साधु उनकी बात को सुनते है वह कहते है की

अपने दोनों लड़को को मेरे पास लेकर आओ. में उन्हें कुछ समझाना चाहता हु.

उसके बाद वह आदमी घर जाता है अपने दोनों लड़को से कहता है की

तुम्हे बाबा ने बुलाया है वह दोनों लड़के उनके पास जाते है.

 

साधु जी कहते है की में तुम्हे कुछ बताना चाहता हु

उसके बाद तुम मुझे सोचकर जवाब देना. साधु जी अपनी मुट्ठी को बंद करते है उसके बाद कहते है की

यह बताओ की तुम्हे क्या नज़र आता है वह दोनों कहते है की इससे ऐसा लगता है की

आपके शरीर में कोई बिमारी हो गयी है. उसके बाद साधु जी कहते है की

अगर मेरे हाथ को पीछे बांध दे तो में क्या कर सकता हु यह सुनकर वह दोनों कहते है की आप कुछ नहीं कर सकते है

गिलहरी की अदभुत कहानी

उसके बाद साधु जी कहते है की में तुम्हे यही समझाना चाहता था. की जीवन में जरूरत पड़ने पर खर्च करना आना चाहिए. जब जरूरत न हो तो कोई भी ख़र्च नहीं करना चाहिए अब दोनों बात को समझ गए थे उन्हें क्या करना है इसलिए जीवन में सही संतुलन की जरूरत होती है. अगर आप ऐसा करते है तो जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आती है. अगर आपको यह Story in hindi, moral story in hindi, पसंद आयी है. शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

एक विजेता की कहानी

राजकुमारी और कछुवे की कहानी

उपकार की सच्ची कहानी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

सदा ही बड़ो की बातें माने

चार सच्चे दोस्तों की कहानी

सेवा का भाव एक कहानी