Story in hindi for help | Hindi kahani
Story in hindi for help, दो आदमी की मदद हिंदी कहानी, हमें चलते हुए बहुत देर हो गई है और अब हमें आराम कर लेना चाहिए हम बहुत समय से चलते हुए आ रहे हैं जिसकी वजह से हमें चलने में बहुत परेशानी हो रही है दोनों आदमी पेड़ के नीचे आराम करने लगते हैं तभी उन्हें एक आवाज सुनाई देती है यह आवाज किसी लड़के की थी जो कि रो रहा था
Story in hindi for help :- दो आदमी की मदद हिंदी कहानी
Story in hindi for help, hindi kahani, उस लड़के की आवाज सुनकर वह दोनों आदमी उसके पास जाते हैं और उससे पूछते हैं कि तुम कौन हो यहां क्या कर रहे हो वह लड़का रोते हुए कहता है कि मैं जंगल में खो गया हूं मेरे पिताजी यहां पर काम करने आए थे में ही उनके साथ आया था but अब वह मुझे नहीं मिल रहे हैं वह पेड़ों को काटकर उन्हें बाजार में बेचने का काम करते हैं आदमी समझ गए थे कि यह लड़का परेशानी में है और इसकी हमें मदद करनी चाहिए, (Story in hindi for help)
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
दोनों आदमी अलग अलग जगह पर उसके पिताजी की तलाश करते हैं कुछ समय बाद उसके पिताजी उन्हें मिल जाते है और वह दोनों आदमी कहते हैं कि आपका लड़का हमारे पास है और वह बहुत ही परेशान है जिसकी वजह से रो रहा है हमें पता चला कि आप यहां पर काम करने आते हैं इसलिए हम आपकी खोज में यहां पर आए थे Because मैं भी उसे बहुत देर से खोज रहा हूं but मुझे वह अभी तक नहीं मिल पाया आपने मेरे लड़के का ख्याल रखा उसके लिए मुझे खोजने की कोशिश की है मुझे ऐसा लगता है तुम बहुत अच्छे आदमी है जो जीवन में सभी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, Story in hindi for help
वह दोनों आदमी कहने लगे कि जीवन में सभी की मदद करने के लिए मनुष्य को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए Because सहायता करने से यह हो सकता है कि उसकी आने वाली परेशानी दूर हो जाएं और उसे इस बात का एहसास हो कि अगर उसे सहायता मिली है तो वह अपने आने वाले जीवन में दूसरों की मदद कर पाए लड़के के पिताजी कहते है तुम्हारी वजह से मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मुझे भी आगे चलकर सभी की मदद करनी चाहिए
Story in hindi for help, hindi kahani, Because आज तुम्हारी मदद की वजह से ही मैं अपने लड़के से मिल पाया हूं उसके बाद वह दोनों आदमी अपने घर चले जाते हैं आदमी सभी को यह शिक्षा दे रहे थे कि जीवन में सहायता करना बहुत जरूरी है किसी के जीवन को सफल बनाने में मदद मिल सकती है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
साधु बाबा की नयी सीख हिंदी कहानी :- Hindi kahani
Story in hindi, hindi kahani, मेरा बेटा मेरी ही बात नहीं मान रहा मुझे ऐसा लगता है कि उसे समझाने के लिए मुझे बहुत अधिक समय लग जाएगा but जितनी बार इसे समझाने की कोशिश करता हूं वह समझने के लिए तैयार नहीं होता यह बात पहले ही बता दी थी कि अगर वह जीवन में अपनी बुरी आदतों को नहीं छोड़ता है तो इसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता हूं, (Story in hindi for help)
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
but उसके बाद भी वह अपनी बुरी आदतों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है उसे समझाने के लिए मैंने बहुत कोशिश किया but उससे कोई भी फायदा नहीं हो रहा है मुझे तो ऐसा लगता है जैसे समझाना ही बेकार है उसकी सभी बातें सुनकर उसका दोस्त कहता है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है तुम्हारा बेटा तुम्हारी बात मान लेगा but तुम्हें उससे पहले साधु महाराज जी से मिलना होगा वह सभी की समस्याओं को दूर कर सकते हैं
कुछ दिन पहले मैं अपनी समस्या लेकर उनके पास गया था उन्होंने मेरी समस्या को दूर कर दिया और मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वह सभी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं अगर तुम चाहो तो उनसे बात कर सकते हो तुम्हारा बेटा तुम्हारी बात भी मान लेगा और बुरी आदतों को भी छोड़ देगा अपने दोस्त की बात सुनकर साधु जी के पास जाते हैं उन्हें अपनी समस्या बताते हैं साधु महाराज उस आदमी की समस्याओं को ध्यान से सुनते हैं और कहते हैं कि अपने बेटे को कल मेरे पास लेकर आना
अगले दिन बेटे को लेकर साधु जी के पास जाते हैं महाराज जी उसके लड़के को देखते हैं उससे कुछ सवाल करते हैं वह लड़का सवालों के जवाब देता है उसके बाद महाराज जी कहते हैं कि तुम मेरे साथ कुछ समय के लिए चल सकते हो वह लड़का मान जाता और कहता है कि मैं आपके साथ चलने के लिए तैयार हूं साधु महाराज बगीचे में लेकर जाते हैं और बहुत सारे छोटे और बड़े पौधे दिखाते हैं और उसे कहते हैं कि सबसे पहले तुम इस छोटे पौधे को उखाड़ कर फेंक दो
वह लड़का उस छोटे पौधे को उखाड़ कर फेंक देता है उसके बाद साधु महाराज जी उसे बड़े पौधे की ओर ले जाते हैं और कहते है कि इसे ही उखाड़ कर फेंक दो वह उसको उखाड़ देता है उसके बाद साधु महाराज जी उसे और अधिक बड़े पौधे के लिए कहते हैं कि तुम इसे भी उखाड़ कर फेंक दो but वह लड़का बहुत कोशिश करने के बाद भी उसको भी उखाड़ नहीं पा रहा था, साधु महाराज जी कहते हैं कि जब तुम्हारे बुरी आदतों की शुरुआत होती है तो तुम उसे जल्दी ही दूर कर सकते हो but धीरे-धीरे वह तुम्हारी आदत में बन जाती है जिसकी वजह से तुम उसे छोड़ नहीं सकते
Story in hindi for help, hindi kahani, इसलिए बुरी आदतों को पहले छोड़ देना चाहिए जिससे आने वाले जीवन में तुम्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े उस दिन साधु महाराज की बात सुनकर वह लड़का इस बात के लिए तैयार हो जाता है, उसके बाद वह लड़का हमेशा अपने पिताजी की बात मानता है
Read More story in hindi :-
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी
हमे हर किसी की मद्द्त करनी चाहिये
Nice articals