भगवान् है हिंदी कहानी, story in hindi

Author:

Story in hindi

Story in hindi, एक दिन की बात मुझे याद आयी, इससे पता चलता है की भगवान् भी कभी हमसे मिलने आते है, अगर हम नहीं पहचान पाते है, तो इसमें हमारी गलती है, अगर हम पहचान पाए तो हमे भी आशीर्वाद मिल जाए, लेकिन हम कर भी क्या सकते है, आज की दुनिया ही कुछ अजीब हो गयी है, अगर सब सही होते तो कितना अच्छा होता,

भगवान् है हिंदी कहानी :- Story in hindi

Story in hindi
Story in hindi

हम जिस मकान पर किराए पर रहते थे, ये बात तब की है, इस बात को बहुत साल बीत गए है, लघभग शायद बीस साल हो गए है, आज हम किसी पर भी विश्वास नहीं करते है, यही कारण  है की हम बहुत से लोगो को ऐसे ही जाने देते है, हमारे साथ एक परिवार और भी रहता था, हम दो परिवार किराए पर रहते थे,

बाबा कुछ देर तक वही खड़े रहे :-

यह बात दोहपहर की है, तभी एक बाबा अंदर आते है वो कुछ मांग रहे थे,

इतना मुझे याद नहीं है, वो क्या मांग रहे थे, उस समय मेरी उम्र भी बहुत कम थी,

बाबा कुछ देर तक वही खड़े रहे, तभी हमारे दूसरे किरायेदार आये और

उन्होंने कहा की यह तो तुम्हारा रोज का काम है, कोई-न-कोई आता ही रहता है,

हम किस-किस को दे,

धर्य का परिणाम कहानी

बाबा ने कहा की में तो पहली बार आया हु, लेकिन उन्होंने ने जवाब दिया की यहां से चले जाओ,

बाबा वह से गए नहीं बल्कि वही से गायब हो गए, यह देखकर सभी लोग जो वहा पर थे,

सोच में पड़ गए की ये हमने क्या कह दिया, शायद वो भगवान् ही थे

जो हमारी परीक्षा लेने आये थे, हम इंसान कभी नहीं पहचान पाते है,

इसलिए कहते है की घर से किसी को भी खाली हाथ न भेजे,   

हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए :-

लेकिन हम क्या करे, आज की दुनिया भी बहुत बदल गयी है, इतनी घटनाये रोज होती है, की किसी पर भी विस्वास करना बहुत मुश्किल है, किसी अनजान आदमी से आज कोई बात भी नहीं करता है, क्योकि कोई भी नहीं जानता है की उसके मन में क्या चल रहा है, आज का इंसान अब कर भी क्या सकता है, हमे हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए, तभी शायद सबका भला हो सकता है,

 

भगवान के दर्शन की सच्ची हिंदी कहानी :- spiritual stories about god in hindi

मुझे आज तक भगवान के दर्शन नहीं हुए है. मुझे यही लगता है की भगवान नहीं है. यह बात बहुत समय पहले की है. वह आदमी भगवान के दर्शन चाहता था. लेकिन भगवान उसे दर्शन नहीं दे रहे थे. एक दिन वह सपना देखता है की भगवान उससे मिलने आने वाले है मगर वह किस जगह पर आयंगे यह बात उसे पता नहीं थी.

एक मदद से जीवन सफल कहानी

वह आदमी हमेशा ही जब भी काम पर जाता था वह मंदिर पहले जाता था उसके बाद ही वह काम पर जाता था. अगले दिन की बात है वह आदमी मंदिर गया था उसके बाद प्रसाद बाटने लगता है अब उसका प्रसाद खत्म होने वाला था की एक आदमी आता है वह उसे भी प्रसाद देता है वह प्रसाद लेकर जाने लगता है मगर वह आदमी तो भगवान का इंतज़ार कर रहा था अभी तक भगवान नहीं आये थे.

उसमे भगवान नज़र आते है :-

उसे अब लग रहा था. की भगवान नहीं आने वाले है वह काम पर चला जाता है.

उसके बाद जब शाम हो जाती है वह सोचता है की

शायद मेरा यह सपना पूरा नहीं होगा. उसके बाद वह रात में सो जाता है

रात को वह सपना देखता है उसमे भगवान नज़र आते है वह कहते है की

आज तुम्हारा प्रसाद खाकर मुझे बहुत अच्छा लगा था

क्योकि वह तुमने अपने हाथ से बनाया था, जीवन में जो भी तुम काम करते हो.

उसका फल जरूर मिलता है

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

तुमने मुझे याद किया था में तुमसे मिलने आया था यह बात जानकार वह आदमी खुश हो जाता है क्योकि वह भगवानके दर्शन पाना चाहता था. उसे भगवान के दर्शन भी हो गए थे, जिनका मन साफ़ होता है भगवान उनके पास हमेशा होते है अगर आपको यह दोनों कहानी, spiritual stories about god in hindi पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More story in hindi :-

जीवन की अच्छी अच्छी कहानी

एक आदमी की मोरल कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी

समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी