Small hindi story | Hindi stories
अच्छे कर्म की कहानी, (small hindi story) यह अच्छे कर्म की कहानी आपको पसंद आएगी क्योंकि इस कहानी में हमें यह पता चलता है कि हमें किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए चाहे वह कोई भी हो
अच्छे कर्म की कहानी : small hindi story, Hindi stories
एक आदमी एक रास्ते से जा रहा था तभी उसकी नजर पड़ी कि कुछ लोग एक आदमी परेशान कर रहे हैं but उसे यह नहीं पता था कि उसे क्यों परेशान कर रहे हैं इसलिए पहचानने के लिए उनके पास गया तो देखा कि एक पागल आदमी था उसे सभी लोग परेशान कर रहे थे Because वह खाने को मांग रहा था but कोई भी उसे खाने को नहीं दे रहा था
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
उसे पागल समझ कर सभी लोग उसे वहां से भगा रहे थे उस आदमी को उस पर दया आई और वह उसे अपने साथ ले गया पागल आदमी को खाने के लिए कुछ देने लगा अब पागल आदमी बैठकर खाना खाने लगा उस आदमी को बहुत अच्छा लग रहा था कि मैं किसी की मदद कर पाया तभी उस आदमी के पास एक दूसरा आदमी आया और कहने लगा कि आप इस पागल को खाना क्यों खिला रहे हो जबकि सभी लोग तो इसे दूर भागते हैं
उस आदमी ने कहा कि हमें अपने जीवन में अच्छे कार्य करने चाहिए हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि वह इंसान कैसा है अगर उसे भूख लगी है तो हम उसे खाना देना चाहिए जब हम एक इंसान की मदद करते हैं तो ऊपर वाला भी हम पर हमेशा दया रखता है हम सभी लोग यह भूल चुके हैं कि हम एक इंसान हैं अगर इंसान होकर हम किसी की मदद नहीं कर सकते तो हमारे इंसान होने का क्या फायदा
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
थोड़ा सोच कर देखिए कि आपको कैसा लगता है मान लीजिए आप कभी ऐसी परिस्तिथि में आ जाए और आपको कभी खाना ना मिले तो आप कैसा महसूस करेंगे आप यह सोच सकते हैं but इंसान कभी इस बात पर ध्यान नहीं देता है और अपनी मर्जी से ही सब कुछ करता है मैंने इसे खाना खिलाकर बहुत बड़ा काम नहीं किया है जबकि ऐसा काम सभी को करना चाहिए जब सभी लोग ऐसा करते हैं तभी जीवन उनके सफल हो जाते हैं
but ऐसा कोई समझता नहीं है अगर आप भी किसी बात पर नाराज हैं या किसी बात को लेकर बहुत परेशान हैं तो आपको उसका हल ढूंढना चाहिए और अगर आप यह चाहते हैं कि क्या गलत है और क्या सही है तो आपको सबसे पहले उस जगह पर अपने आप को रख कर देखना चाहिए तभी आपको उसका जवाब मिल जाएगा कि आप गलत कर रहे हैं या सही कर रहे हैं उस आदमी की बात सुनकर वह समझ चुका था कि वह इंसान सही कह रहा है
small hindi story, हमें भी जीवन में ऐसे बहुत से आदमी मिलेंगे अगर हमें मिलते हैं तो हमें उनकी मदद करनी चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आप आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताया कर आपको जो पूछना चाहता है चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं
रमेश के अच्छे कर्म की हिंदी कहानी :- small hindi story
अगर आप जीवन में “अच्छे कर्म” करते है तो यह दुसरो के लिए बहुत अच्छा कर सकते है लेकिन आपके द्वारा किये गए सभी “अच्छे कर्म” आपके लिए भी अच्छे साबित हो सकते है, अगर आप यह नहीं जानते है तो यह कहानी आपको पसंद आयेगी, एक गांव में रमेश नाम का आदमी रहता था, वह हमेशा ही “अच्छे कर्म” करता था, कोई भी उसके घर पर भूखा आदमी भी आ जाता तो वह उसे खाना जरूर खिलाता था, गांव में सभी लोग इस बात को जानते थे की रमेश सभी के लिए बहुत अच्छा करता है,
रमेश का एक दोस्त था, वह उससे मिलने आता है, वह कहता है की तुम्हे यह सब कुछ नहीं करना चाहिए क्योकि इसमें कोई फायदा नहीं है, यह काम करके तुम्हे कुछ मिलने वाला नहीं है बल्कि तुम्हारा ही नुक्सान होता है, तुम्हारा राशन कम होता है यह सोचकर की तुम सभी की मदद करते हो तो लोग तुमसे मदद लेने आते है एक बार तुम सोचकर देखो तुम्हे खुद पता चल जायेगा की यह सब ठीक नहीं है, यह सुनकर रमेश कहता है की फायदा और नुक्सान की बात पर हमे ध्यान नहीं देना चाहिए क्योकि जब हम किसी की सेवा करते है
उसमे हमे फायदा और नुक्सान नहीं सोचना चाहिए रमेश की बात सुनकर वह आदमी कहता है की तुम यह ठीक नहीं कर रहे हो, मेरा काम तुम्हे समझाना था अगर तुम नहीं समझते हो तो कोई बात नहीं है, यह सुनकर रमेश कहता है तुम्हे भी सेवा करनी चाहिए यह बहुत “अच्छा कर्म” होता है, रमेश की बात सुनकर उसका दोस्त कहता है की मुझे यह सब नहीं करना है, रमेश कहता है की हमे एक शादी में बुलाया है तुम मेरे साथ चल रहे हो, उसका दोस्त कहता है की ठीक है हम दोनों साथ में जायँगे अगले दिन वह दोनों दूसरे गांव में जाते है
क्योकि आज उस जगह पर शादी है, उन्हें नहीं पता था की रास्ते में बहुत तेज बारिश शुरू हो जाएगी वह दोनों अभी दूसरे गांव में पहुंचे थे अभी बारिश शुरू हो गयी है, उनके कपड़े भी भीग गए थे रमेश कहता है की हमे अभी समय लग जायेगा हम दोनों इस गांव में रुक जाते है उसका दोस्त कहता है की हम यहां पर किसी को नहीं जानते है इसलिए कोई भी हमे जगह नहीं देगा रमेश कहता है की मदद लेने में क्या हर्ज है, वह दोनों उस गांव में किसी को भी नहीं जानते थे वह एक घर के पास जाते है
रमेश कहता है की बहुत तेज बारिश हो रही है, अगर कुछ समय के लिए हम यहां पर ठहर सकते है तो आपकी कृपा होगी, वह आदमी रमेश को देखता है वह कहता है की आपकी कृपा है आप हमारे यहां पर आये है, रमेश को वह आदमी जानता था क्योकि शायद रमेश ने कभी उसकी मदद की थी, उसके बाद गांव के बहुत से लोग आ गए थे उन्हें पता चल गया था, रमेश आया हुआ है, सभी लोग उनके खातिर में लग जाते है, उन्हें भोजन देते है,
उनके कपड़ो को सूखा देते है यह देखकर रमेश का दोस्त कहता है की यह सब क्या हो रहा है तुम्हारी कुछ मदद से यहां के लोग तुम्हे बहुत मानने लगे है, यह सुनकर रमेश कहता है की मेने इनकी सेवा की थी, अब यह हमारी सेवा कर रहे है जब हम किसी की सेवा करते है तो वह भी बदले में हमे वही देता है हमारा एक “अच्छा कर्म” सब कुछ अच्छा कर देता है, अब उसका दोस्त समझ गया था, रमेश क्यों अच्छे कर्म करता है, अगर आपको यह small hindi story पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे.
हम क्या कर रहे है हिंदी कहानी : small hindi story
वह अभी अपने ऑफिस से आया था तभी सोचा की मुझे कुछ फल घर लेकर जाने चाहिए, वह फल लेने जाता है, वह देखता है की एक बुढ़िया फल बेच रही है, वह उसके पास जाता है उससे फल का दाम पूछता है, वह आदमी कहता है की आप तो बहुत कम दाम में फल बेच रही है इससे तो आपको नुकसान हो सकता है, वह बुढ़िया कहती है, मुझे यहां पर फल बेचने है, में जानती हु की जितनी फल की कीमत है, में उससे अधिक नहीं ले रही हु, Because मुझे यह अच्छा नहीं लगता है,
मेरा मन तो जब खुश हो जाता है जब सभी को फल मिल जाते है फल के दाम अधिक होने से बहुत से लोग फल नहीं ले पाते है, मेरा तो यही मानना है, की मुझे सभी को फल देने है, सभी को फल मिल जाये मुझे खाने की दो रोटी मिल जाये इससे अधिक मुझे कुछ नहीं चाहिए, यह सुनकर वह आदमी सोच में पड़ जाता है, इस दुनिया में बहुत अच्छे लोग भी है, जबकि हमे उनकी मदद करनी चाहिए वह सभी की मदद कर रहे है, यह सुनकर बहुत अच्छा लगता है,
हमारे पास धन है, मगर हम कुछ नहीं करते है किसी के पास धन नहीं है फिर भी वह सब कुछ कर रहा है, यह सोचकर ही अच्छा नहीं लगता है, Because हम कुछ नहीं करते है, हमारी सोच बदल रही है, आज सभी के मन में लालच ने जगह बना दी है, वह लालच कुछ भी नहीं करने देता है, हमे अपने विचार में बदलाव लाना होगा, तभी हम कुछ कर सकते है, शायद हम भी कुछ कर सकते है, जिससे जीवन अच्छा बन सकता है. अगर आपको यह Small hindi story, Hindi stories पसंद आयी है, तो शेयर करे,
Read More Hindi Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी