Simple story in hindi | Hindi story
Simple story in hindi, Hindi story, सबसे अच्छा राजा की हिंदी कहानी, एक दिन सभी राज्यों के राजा ने सोचा कि सभी को एक समारोह में बुलाया जाए और यह समारोह इसलिए रखा गया क्योंकि सभी राजाओं ने किसी ना किसी जीत पर वहां महानता हासिल की थी और सभी ने ऐसे से काम किए थे जिनको पुरस्कार देने के लिए आपस में राज्य राजाओं ने राज्य में समारोह कराया.
सबसे अच्छा राजा की Simple story in hindi
Simple story in hindi, जिस दिन समारोह था उसी दिन सभी राज्यों के राजा वहां पर आए और अपनी अपनी उपलब्धियां गिनाने लगे पहला राजा बोला कि मैंने तो ऐसा काम किया है जिससे मेरे राजकोष में बहुत सारा धन जमा हो गया है फिर दूसरे राजा ने कहा कि मैंने तो ऐसा काम किया है जिससे कि सभी नगर वासियों से मेरे खेतों में बहुत सारी फसलें उगाई हैं और जिन्होंने काम नहीं किया है हमने उन्हें दंडित भी किया इस वजह से मेरे राज्य में अन्न की कोई कमी नहीं है, “Simple story in hindi“
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
तीसरा राजा बोला कि मैंने तो इतने सारे घोड़ों की व्यवस्था की है कि जब भी हमारे राज्य पर कोई हमला बोलता है तो हम उन से आसानी से निपट सकते हैं Because हमने घोड़ों के साथ साथ बहुत सारी भर्तियां भी की हैं, चौथे राजा ने कहा कि हमने तो ऐसी व्यवस्था की है कि अपने यहां पर बहुत सारे तलवार औरभालो की पूरी की पूरी पेटिया ही मंगा लिया कि अगर जब भी हमें कोई दिक्कत आती है तो हम उन हथियारों से उन से लड़ पाएंगे
सभी ऐसी-ऐसी बातें कर रहे थे तो तभी पांचवें राजा भी वहीं पर बैठे थे और कहा उन्होंने कि मैंने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया है ऐसा कोई महान काम नहीं किया है जैसा कि आप लोग ने किया है मैंने तो सिर्फ सभी लोगों के लिए काम की व्यवस्था की जहां पर पेड़ नहीं लगाए थे वहां पर पेड़ लगाए, जिनसे उन्हें फल प्राप्त हो गांव में कुएं बनवाएं जिनसे सभी लोगों को पानी मिल सके और नगर में साफ सफाई कराई जिससे कि कोई बीमार ना हो सके और बहुत सारे वेधशालाएं खुलवाई जिनसे सभी को जरूरत पड़ने पर दवाइयां उपलब्ध हो
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
simple story in hindi, hindi story, मैंने तो आप जैसा कोई भी काम नहीं किया है फिर जब सभी राजाओं ने उसकी बात सुनी तो सभी राजाओं ने अपनी चुप्पी साध ली, अगर आपके पास भी ऐसी ही कहानी है तो आप हमे भेज सकते है हम आपकी कहानी बहुत जल्द यहां पर प्रकाशित करेंगे
अच्छे राजा की दूसरी कहानी : simple story in hindi
simple story in hindi, राजा अपने महल की और जाते है but उन्हें एक आदमी मिलता है, वह बहुत बीमार लग रहा था राजा ने देखा की कोई भी उनके पास में नहीं था राजा को चिंता होती है, Because वह आदमी बीमार है, कोई भी उसके साथ में नहीं है, राजा सैनिक को भेजते है, जिससे पता चल पाए की वह किस जगह पर रहता है, सैनिक आदमी के पास जाता है, but वह आदमी तो बहुत बीमार था, राजा सैनिक से कहते है, हमे इसका इलाज करवाना चाहिए, इसे महल की कर ले चलते है, सैनिक उस आदमी को महल लेकर आता है,
राजा उसका इलाज करवाते है, राजा इस बात का ध्यान रखते है, की उस आदमी को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, Because वह बहुत बीमार है, वह आदमी कुछ दिन तक महल में ही रहता है, जब वह ठीक होने लगता है, तो उसे पता चलता है, की यह तो महल है, राजा उसका इलाज करवाते है, यह बात भी उसे पता चल गयी थी, वह आदमी बैठा हुआ था राजा उसके पास आते है, राजा उससे मिलने हर रोज आते है, वह आदमी राजा को देखता है, उन्हें प्रणाम करता है,
राजा कहते है की तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है, तुम्हे आराम करना चाहिए वह आदमी कहता है, की आप हमारे राजा है, आप मुझे यहां पर लाये है, यह बता मुझे बहुत अच्छी लग रही है, but आप राजा है में बहुत ही गरीब हु, अकेला ही रहता हु मेरी तबियत बहुत अधिक खराब हो गयी थी, जिसके कारण में चल नहीं पाया था राजा सब कुछ समझ गए थे, राजा कहते है, की कोई बता नहीं है, तुम गरीब हो सकते है, but अमीर और गरीब में कोई अंतर् नहीं है, हम राजा हमे सभी का ख्याल रखना चाहिए यही सोचकर हम ऐसा कर रहे है,
यह सुनकर वह आदमी कहता है की आप बहुत अच्छे राजा है, जोकि सभी का ख्याल रखते है, उसके बाद वह आदमी चला जाता है, मगर वह इस बात को नहीं भूलता है की राजा ने उसकी सेवा की थी, जीवन में सभी की सेवा करनी चाहिए जिससे किसी की परेशानी को दूर किया जा सकता है, अगर आपको यह simple story in hindi, hindi story पसंद आयी है तो शेयर करे,
Read More Hindi Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी