Short motivational stories in hindi
Short motivational stories in hindi, यह कहानी एक लड़की की है. जिसे पढ़ाई करना बहुत पसंद था. उसे शायद कुछ बनना था. मगर ऐसा नहीं हुआ था. जब उसके जीवन में बदलाव आया. तो सब कुछ बदल चूका था.
एक लड़की की कहानी : short motivational stories in hindi
short motivational stories in hindi, इस “लड़की” का नाम रीमा था, रीमा को पढ़ने का बहुत शौक था, वह अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही चिंतित रहती थी, वह उसमे कोई भी कमी नहीं रखती थी, शायद उसे कुछ बनना था, जिसकी वह तैयारी कर रही थी, but माँ कहती थी, की यह पढ़ाई कही काम नहीं आयेगी, Because वहा पर तो तुम्हे घर के काम ही करने होंगे, अगर काम नहीं करोगी, तो सभी यही समझेंगे की तुम्हे कुछ नहीं आता है, but रीमा कहती है, की काम तो बाद में भी आ जाएंगे अगर मेरी पढ़ाई अधूरी रह गयी, तो मुहे कुछ भी नहीं मलेगा,
मुझे भी नौकरी करने दो :-
माँ हस्ती है, और कहती है, की काम पर भी ध्यान देना जरुरी है, कुछ दिन बाद रीमा की पढ़ाई पूरी हो गयी थी, वह जीवन में कुछ बनना चाहती है, but उससे पहले ही पिताजी के रिश्ता लेकर आते है, और वह रिश्ता तय हो जाता है, जब रिश्ता तय हो गया तो रीमा को घर का काम भी सीखना पड़ा था, रीमा हर काम में बहुत अच्छी थी, वह घर का काम बहुत अच्छे से सीख गयी थी, कुछ दिन बाद रीमा की शादी हो गयी थी, जब रीमा की शादी हुई तो रीमा ने अपने पति से यह भी कहा की मुझे भी नौकरी करने दो,
रीमा के पति ने कहा की मुझे यह पसंद नहीं है, की तुम काम करो रीमा ने कहा की मेरे पास भी डिग्री है, यह किस काम आएगी अगर में कोई भी काम नहीं करती हु तो मेरी पढ़ाई का कोई भी फायदा नहीं होगा, रीमा के पति ने कहा की तुम बच्चो पर ध्यान दो, जब बच्चे कामयाब हो जाएंगे तो तुम्हे पता चल जाएगा की तुम्हारी पढ़ाई बेकार नहीं गयी है समय बीतता चला गया था जब बच्चे बड़े हुए तो वह कामयाब हो गए थे, उन्हें अच्छी नौकरी मिल गयी थी
उसकी शादी हो गयी थी :-
एक दिन रीमा और उसके पति बैठे थे वह दोनों यही बात कर रहे थे की बेटा का एक रिश्ता आया है हमे उसकी शादी कर लेनी चाहिए तभी रीमा ने कहा की ठीक है अब हमारा बेटा भी कामयाब हो गया है वह भी नौकरी करता है उसकी शादी हो जायेगी तो सब अच्छा ही होगा, उसकी शादी हो गयी थी शादी के बाद रीमा का पति कहता है की सब कुछ अच्छा ही हो गया है समय का पता नहीं चल पाया है आज से बहुत साल पहले हमने यह कहा था की जब बच्चे कामयाब हो जाए तो समझ लेना की तुम कामयाब हो जाओगी, और ऐसा ही हुआ,
तुम्हारी पढ़ाई बेकार नहीं गयी है बल्कि बच्चे कामयाब हो गए है उन्हें अच्छे संस्कार मिले है यह सब तुम्हारी वजह से हो पाया है Because तुम्ही उनके साथ में रहती थी मुझे तो वक़्त ही नहीं मिल पाया था आज हमारा जीवन सफल हो गया है यह सब कुछ तुम्हारी वजह से हुआ है इसलिए तुम्हारी पढ़ाई बेकार नहीं गयी है, रीमा को भी यही लग रहा है की अगर हम किसी का जीवन अच्छा बना सकते है तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होता है, short motivational stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और हमे भी बता सकते है,
एक लड़की और बूढ़े के पैर की मोरल हिंदी कहानी
वह “लड़की” हमेशा ही सभी की मदद करना चाहती थी, Because उसे लगता था, जब तक हम एक दूसरे की मदद करते रहेंगे. यह दुनिया हमेशा ही अच्छी चलती रहेगी. वह बहुत ही अच्छी सोच रखती थी, एक दिन उसने एक बूढ़े आदमी की मदद की थी, वह बूढ़ा आदमी चलने में बहुत तकलीफ महसूस कर रहा था. वह बहुत गरीब था. अपने पैर का इलाज नहीं कर पा रहा था, शायद उसके पैर में तकलीफ थी. वह “लड़की” समझ चुकी थी, उस बूढ़े की क्या समस्या थी. वह “लड़की” बूढ़े आदमी की मदद करना चाहती थी.
इसलिए वह उस बूढ़े को अगले दिन इलाज के लिए लेकर जाती है. वह बूढ़ा आदमी कहता है. तुम कौन हो. में तुम्हे जानता भी नहीं हु. फिर भी तुम मेरे लिए यह सब क्यों कर रही हो, वह “लड़की” कहती है, मुझे मदद करना अच्छा लगता है, मेरे पास इतना धन नहीं है. जिससे सभी की मदद कर सकू. But मेरे पास जितना है, उससे कुछ लोगो की मदद कर सकती हु, में आपकी पोती जैसी हु, क्या में आपकी मदद नहीं कर सकती हु, यह सुनकर बूढ़ा आदमी कहता है, आज की दुनिया में कोई जानने वाला भी ऐसी मदद नहीं कर सकता है,
लालच ने जगह बना ली :-
तुम तो मुझे जानती भी नहीं हो, फिर भी तुम यह सब कर रही हो, बहुत ही कम लोग ऐसे होते है, जो ऐसा काम करते है, वह “लड़की” कहती है, अगर हम सभी ऐसी ही सोच रख सकते है, तो बहुत से लोगो की समस्या को हम मिलकर कम कर सकते है, But दुनिया में सिर्फ लालच ने जगह बना ली है, कोई भी काम करने से पहले सभी को उस काम में फायदा नज़र आता है, अगर उसमे फायदा नहीं है, वह काम नहीं करता है, इसलिए हम सभी मदद करने से पीछे हट जाते है,
But यह सही नहीं है, हमे उनके बारे में भी सोचना चाहिए, जिन्हे सच में मदद चाहिए, हमारी मदद से उनके जीवन में कुछ खुशिया आ सकती है, तो हमे वह ख़ुशी देनी चाहिए, कुछ दिन बाद वह बूढ़ा धीरे धीरे चलने लगता है, यह सब कुछ उस “लड़की” की वजह से हुआ था, जिसे बहुत ख़ुशी थी, उसकी मदद से किसी को ख़ुशी मिल पायी थी, अगर आपको यह मोरल कहानी, short motivational stories in hindi पसंद आयी है, शेयर करे,
एक मदद की हिंदी कहानी
वह लड़का घर घर जाकर काम की तलाश कर रहा था जिससे उसे कोई काम मिल जाए तो शायद वह अपने जीवन को अच्छा से चला पाए जब उसे किसी ने काम नहीं दिया तो वह सोचता है की यहां पर मेरी मदद कोई भी नहीं करता है मुझे जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा मुझे कोई भी मदद नहीं मिलेगी, इस तरह वह निराश हो जाता है but यह निराशा कुछ समय तक ही थी, उसके बाद वह फिर से कोशिश करता था,
यह बात बहुत समय पहले की है वह उस लड़के को देखा करता था Because अक्सर जब बी वह ऑफिस जाता था वह लड़का उसे मिल जाया करता था उसे भी लगता था की यह लड़का बहुत मेहनत कर सकता है Because उसे अक्सर काम मांगते हुए देखा करता था एक दिन उस लड़के को काम मिल जाता है उसे ऐसा लगता है की उसे जीवन में सब कुछ मिल गया था Because वह एक काम ही चाहता था जोकि उसे मिल गया था यह काम मंदिर में फूल बेचने का था, उसे यह काम बहुत अच्छा लग रहा था वह लड़का देखता है की एक बूढ़ा आदमी बहुत बीमार लग रहा था.
वह बीमार लग रहा था :-
short motivational stories in hindi, वह भी मंदिर के पास एक दूकान पर बैठा करता था आज वह बीमार लग रहा था वह लड़का उसकी मदद करता है Because अगर वह दूकान नहीं चलेगी तो उन्हें खाना भी नहीं मिल पायेगा इस बात को वह लड़का बहुत अच्छे से जानता था क्योकि वह उन सभी दिनों से गुज़र रहा था, जिससे उसे परेशानी हुई थी, कुछ दिन तक उनकी दुकान भी उस लड़के ने देखी थी जब वह ठीक हो गए तो वह कहते है तुम बहुत अच्छे लड़के को हो, जो मेरी मदद करते हो, में तुम्हे कुछ दिन से ही जानता था. वह लड़का कहता है की हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है इस रिश्ते का नाम गरीबी है, उसकी बात सुनकर वह बूढ़े आदमी की आँखे में आंसू थे, क्योकि आज उसे एक नेक इंसान मिल ही गया था
दूसरी मोरल हिंदी कहानी
वह “लड़की” हमेशा यही चाहती थी की सभी लोग बहुत खुश रहे, वह जब भी लोगो को देखती थी, तो उसे बहुत अच्छा लगता था, वह हमेशा मंदिर में जाती थी, एक दिन उस “लड़की” ने देखा की दो लोग मंदिर में आये थे, वह दोनों ही बहुत अमीर थे, जब तक वह आये नहीं थे, तब तक कोई भी पूजा मंदिर में नहीं हुई थी, वह लड़की देखती है, उसे तो यही लगता था की भगवान सभी के है, but यहां पर देखने में तो कुछ अजीब लग रहा था, यह दोनों लोग कौन है, वह नहीं जानती थी,
जब वह दोनों आये तभी पूजा हो रही थी, वह “लड़की” पूजा करती है, उसके बाद चली जाती है, but कुछ दिन बड़ा फिर से वही होता है वह दोनों लोग अभी तक नहीं आये थे, सभी लोग पूजा के लिए खड़े हुए थे, मगर अभी तक पूजा शुरू नहीं होने वाली थी, Because वह लोग अभी तक नहीं आये थे, पुजारी भी उनका इंतज़ार कर रहा था वह “लड़की” पुजारी से कहती है, की आप पूजा शुरू क्यों नहीं करते है, पुजारी कहते है, की वह अभी तक नहीं आये है, वह लड़की कहती है, की क्या भगवान को इंतज़ार कराना अच्छी बात है,
अधिक दान दिया :-
वह पुजारी कहता है की इसमें में कुछ नहीं कर सकता हु Because उन्होंने अधिक दान दिया है, वह जब तक नहीं आते है, तब तक पूजा नहीं हो सकती है, वह लड़की निराश हो जाती है सभ लोग अभी तक कुछ नहीं कहते है, जब वह दोनों लोग आते है तो वह “लड़की” कहती है की आपने अधिक दान दिया है इसलिए आपको पूछा जा रहा है, but क्या यह सही है, की भगवान को इंतज़ार कराया जाये, वह दोनों कहते है की तुम कौन हो, वह “लड़की” कहती है, की में भी इन सभी लोगो में से एक हु, जोकि पूजा करने आयी हु,
short motivational stories in hindi, शायद उस दिन की बात से वह दोनों कुछ समझ गए थे, वह अब देर से आते है तो कोई फर्क नहीं पड़ता है Because मंदिर में पूजा पहले से ही हो जाती है अब कोई बड़ा छोटा नहीं है, सभी सामान है शायद उस “लड़की” की सोच ने सब कुछ बदल दिया था, हमारी अगर सोच अच्छी है तो सभी काम बहुत अच्छे हो सकते है, अगर आपको यह दोनों मोरल कहानी पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे.
बहुत ही अच्छी शिक्षाप्रद कहानी है। सेयर करने के लिए धन्यवाद।
Thanks Pramod Kharkwal Ji
I’m gone to tell my little brother, that he should also
pay a quick visit this weblog on regular basis to take updated from newest gossip.
आपका स्वागत है जो आपने हमे अपने समय दिया,