शिव पूजा विधि, shiv puja vidhi

Author:

Shiv Puja Vidhi in 2024

shiv puja vidhi, shiv pooja, shiva pooja, shiva puja, अगर आप शिव भगवान की पूजा कर रहे हैं तो पूजा करते वक्त कुछ बातों का ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है जब भी भगवान शिव की पूजा की जाती है तो उन्हें सफेद रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं भगवान शिव की पूजा करते वक्त आपको तांबे के ही बर्तन से जल चढ़ाना चाहिए सटील के और लोहे के बर्तन का प्रयोग जल चढ़ाने में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

शिव पूजा विधि :- shiv puja vidhi in 2024

shiv puja.jpg
shiv puja vidhi

जब आप तांबे के बर्तन का प्रयोग कर रहे हो तो उस तांबे के बर्तन में दूध नहीं चढ़ाना चाहिए आप केवल तांबे के बर्तन में पानी रखकर ही जल चढ़ाएं भगवान शिव को खुश करने के लिए आपको सफेद वस्त्रों को अर्पित करना चाहिए तभी आपको खुशियां प्राप्त होगी भगवान शिव की पूजा करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि भगवान शिव  को हल्दी बिल्कुल भी नहीं चढ़ानी चाहिए.

 

 भगवान शिव की पूजा करते वक्त इन की पूरी परिक्रमा  नहीं करनी चाहिए बल्कि अधूरी ही परिक्रमा करनी चाहिए भगवान शिव की पूजा करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि शंख से कभी भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए और ऐसा विधान बताया गया है कि शंख इनकी पूजा के दौरान बजाया भी नहीं जाता

जब भी आप शिवलिंग की पूजा कर रहे होते हैं तो सबसे पहले आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए गणेश जी की पूजा करने से ही सब फल प्राप्त होंगे इसके बाद शिवलिंग पर दीपक जलाना चाहिए और जल चढ़ाना चाहिए.

जल चढ़ाते वक्त आपको ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए जल को अर्पित करना होता है फिर इसके बाद आपको गंगा जल चढ़ाना होता है और इसके बाद फिर फूल आदि अर्पित करके बेलपत्र चढ़ाएं जब आप बेलपत्र चढ़ा लेते हैं तो इसके बाद आप मिठाई नारियल आदि शिव जी को अर्पित करते हैं और इसके बाद फिर भगवान शिव की आरती की जाती है.

shiv puja vidhi, shiv pooja, shiva pooja, shiva puja, आरती करने के बाद यह विधान है कि आप ओम नमः शिवाय का 108 बार जाप करें ऐसा करने से ही आपकी पूजा सफल होती है जब भी आप भगवान शिव की पूजा करते हैं तो इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही भगवान शिव की पूजा करें ऐसा करने से आपको सफलता प्राप्त होती है. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बातये.

इन्हे भी जरूर जानें:-

गणेश पूजा विधि, ganesh pooja vidhi

गणेश चतुर्थी, ganesh chaturthi festival

गणेश जी की कहानी, ganesh ji ki kahani