Real life inspirational stories
Real life inspirational stories, एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी, वह लड़का बहुत ही कमजोर था उसे ऐसा लगता था कि वह जीवन में कोई भी काम नहीं कर पाया अगर उसने किसी काम की शुरुआत की तो वह उसमें सफलता प्राप्त नहीं कर सकता.
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी :- Real life inspirational stories
वह हमेशा ही चुपचाप रेहता था किसी से भी बात नहीं करता था उसे हमेशा डर लगा रहता था कि अगर वह किसी से बात करेगा तो शायद वह अच्छा नहीं बोल पाएगा यही कारण था कि वह हमेशा बात करते डरता था, उसने सभी महान लोगों की किताबें भी पढ़ी थी वह पढ़ने में होशियार था लेकिन किसी से भी लड़ाई नहीं कर सकता था
हमेशा समझाया करता था :-
1 दिन कक्षा के अंदर उसकी किसी से बहस हो गई और वह वहां से चला गया क्योंकि वह जवाब भी देना नहीं जानता था लेकिन पढ़ने में बहुत होशियार था सभी काम अच्छे से कर सकता था मगर वह किसी से लड़ाई नहीं कर सकता था उसका एक दोस्त था जो कि हमेशा समझाया करता था कि अगर ऐसे ही डरता रहा तो यह जीवन में हमेशा ही डरता रहेगा
जबकि मैं जानता हूं कि यह कामयाब हो सकता है लेकिन कामयाबी के साथ बहुत सारे ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं जिन्हें सोच कर ही डर लगता है इसलिए अगर अंदर से मजबूत नहीं होगा तो यह जीवन में हमेशा ही पीछे रहेगा भले ही कितना भी कामयाब व्यक्ति बन जाए अपने दोस्त को समझा रहा था और कह रहा था कि तुम्हें जीवन में मजबूत होना चाहिए और सही फैसले लेने चाहिए कभी-कभी तुम बीच में ही बात को छोड़ कर चले जाते हो क्योंकि तुम आगे बात करना नहीं चाहते
जबकि ऐसा व्यवहार करना गलत होता है लड़का जानता था कि मेरा दोस्त सही कह रहा है लेकिन वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकता था वह बहुत ज्यादा ही डर जाता था जब भी कहीं पर लड़ाई होती थी उसे बहुत ज्यादा डर लगता था वह उस जगह भी जाना पसंद नहीं करता था
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
तुम्हें बहुत डर लगेगा :-
एक दिन उसके दोस्त ने उसे बैठाया और बहुत सारी बातें समझाई उसे बताया कि जीवन में बहुत सारी ऐसी मुसीबत आएगी जिनका सामना करना बहुत ही जरूरी होगा और तुम्हारे लिए वह परेशानियां बन जाएंगे बहुत सी बातों में बहुत फैसले लेने होंगे जिनसे तुम्हें बहुत डर लगेगा लेकिन फैसले तो लेनी ही पड़ते हैं
कभी-कभी ऐसे निर्णय भी लेने पड़ जाते हैं जिनके बारे में हम सोचते भी नहीं है इसलिए तुम्हें उस बारे में भी सोचना चाहिए अपने दोस्त की बातें सुन रहा था लेकिन जानता था कि वह अंदर से कमजोर है बहुत जल्दी ही डर जाता है किसी भी निर्णय पर जल्दी नहीं पहुंच पाता लेकिन अपने दोस्त की बात पर गौर करेगा इस बारे में उसने कहा था
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी
बदलाव को देखना :-
धीरे-धीरे समझ चुका था कि उसका दोस्त सच कह रहा है और उसने अपने अंदर बदलाव लाने शुरू कर दिए थे, यह बदलाव बहुत तेजी से नहीं आए थे लेकिन धीरे-धीरे उसने अपने अंदर बदलाव को देखना शुरू कर दिया था जीवन में बदलाव लाना बहुत जरूरी होता है अगर तुम्हारे काम के प्रति वह गलत साबित हो रहा है
तो तुम्हें बदलाव जरूर लाना चाहिए शायद एक बदलाव तुम्हारे जीवन को बदल सकता है, Real life inspirational stories, एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी, अगर आपको लगता है की यह बात सही है तो आप इस कहानी को शेयर कर सकते है जब हम जीवन में कुछ नहीं कर पाते है तो बदलाव ही हमे आगे ले जा सकता है इससे हम कुछ हद तक बदल सकते है और पाना जीवन अच्छा बना सकते है.
जीवन में अच्छे काम करे हिंदी कहानी
जीवन में जो हम करते हैं उसके बारे में हमें पता होना चाहिए अगर हम सभी काम को ठीक तरह से करते हैं तो उसका फल भी हमें अच्छा ही मिलता है यह कहानी एक आदमी है कि है जो कि अपने जीवन में हमेशा ही गलत काम किया करता था उसे ऐसा लगता था कि उससे वह अधिक धन कमा सकता था
एक दिन वह दुकान पर काम कर रहा था तभी उसके पास एक बूढ़ा आदमी सामान लेने आता है जिसको बहुत ही कम दिखाई देता है वह सोचता है कि मैं इससे बहुत अधिक धन ले सकता हूं वह उसका सामान कम तोलता है उसके बाद वह बूढ़ा आदमी पैसे देता है तो वह बूढ़ा आदमी से अधिक धन वसूल लेता है और कहता है कि यह सामान बहुत महंगा है
बूढ़े आदमी :-
बूढ़े आदमी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी और घर चला जाता है दूर खड़ा हुआ एक आदमी सब कुछ देख लेता है और कहता है कि तुमने बूढ़े आदमी के साथ यह गलत किया है वह बूढ़े आदमी के पास जाता है और कहता है कि आपको बहुत ही कम सामान दिया है और आप से धन अधिक ले लिया है बूढ़ा आदमी कहता है कि अगर मुझे नजर से कम दिखाई देता है
तो इसका मतलब यह लोग मुझे हमेशा ही बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं जबकि यह ठीक नहीं है वह उस आदमी को वापस लेकर आता है और उससे दुकान वाले से कहता है कि बाकी के पैसे जो बच गए हैं इसे दे दो अगर तुम यह नहीं करते हो तो मैं इस बारे में सबको बता दूंगा यह सुनकर वह दुकान वाला डर जाता है और सोचता है कि आज तो मुझे यह सब कुछ करते हुए देख लिया
यह काम ठीक नहीं :-
मुझे धन वापस करने होंगे वह बूढ़ा आदमी अपने पैसे लेकर घर चला जाता है तभी वह आदमी कहता है कि तुम दुकान चला रहे हो लेकिन तुम्हें यह बातें रखनी चाहिए अगर तुम ऐसा करते हो तो जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते क्योंकि यह काम ठीक नहीं है अगर तुम मेहनत से कमाई करके अपना जीवन चलाते हो तो वह बहुत काम आता है
अगर तुम ऐसे ही दूसरे लोगों को परेशान करते रहे और उनका ध्न अपने पास रखते रहे तो तुम अपने जीवन में मुसीबत का सामना कर सकते हो उस दिन दुकान वाला बात को समझ गया था कि जो मैं कर रहा हूं मैं ठीक नहीं है मुझे भी सही काम करना चाहिए
कहानी का मोरल :-
उसी के बाद ही अपनी मेहनत का ही हमें वसूल करना चाहिए अगर हम दूसरों की मेहनत का धन अपने पास रखेंगे तो वह ठीक नहीं होगा अगर आपको यह कहानी पसंद है तो आगे भी शेयर करें
Read More Hindi Story :-
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी