एक सच्ची भूत की कहानी, Real horror stories in hindi

Author:

  Real horror stories in hindi

Real horror stories in hindi, भूत कैसे होते हैं और भूत कैसे दिखते हैं, भूत कैसे बनते हैं, भूत की उम्र कितनी होती है, एक सच्ची भूत की कहानी, अगर आप भी यही मानते है की भूत जैसी कोई चीज नहीं होती है तो आप यहाँ पर जान जायँगे की कुछ तो है जो हमे शायद पता नहीं है हम यहाँ पर ऐसा ही कुछ बताने जा रहे है, ये किस्सा कोई आम किस्सा नहीं है

एक सच्ची भूत की कहानी :- Real horror stories in hindi

Real horror stories in hindi
Real horror stories in hindi

इस बात में कुछ तो सचाई छिपी है है जिसका पता अभी तक नहीं लगाया है, और आपको भी पढ़कर शायद कुछ यकीं तो जरूर होगा, की यहाँ कुछ तो है, बात कुछ लगभग सन 2015 की है बुलंदशहर में एक परिवार रहता है जो की इस परेशानी से बुरी तरह घृस्त है वहाँ के कुछ न्यूज़ पेपर ने भी इस घटना का छापा है, इस घटना के चलते ये परिवार पूरी तरह से परेशानी को झेल रहा है,

लोगो में डर :-

इस परिवार का कहना है की हम बुरी तरह से बर्बाद हो रहे है और खाने को अब कुछ भी नहीं रहा है,

सारा बिज़नस भी चोपट हो गया है, और जो भी रुपया पैसा बचा भी था वो भी जलकर नास हो गया है,

अब हमारे परिवार में कुछ भी नहीं बचा है बस सभी लोगो में डर का कॉफ बना हुआ है,

न जाने कब क्या मुसीबत आ जाए,

पत्नी की आत्मा एक कहानी 

वहाँ के लोगो का भी यही कहना है की शायद इनके घर में कोई भूत  है

जो इन्हें परेशान कर रहा है,

परेशानी का सिर्फ एक ही कारण है

अचानक ही कही पर भी आग सुलग जाती है,

वो भी किसी की मौजूदगी हो या न हो,

यही आग घर के किसी भी कोने में अचानक लग जाती है

कभी कभी ये आग बंद अलमारी में भी लग जाती है,

सभी लोग बहुत परेशान है की क्या किया जाए. 

समस्या का कोई भी निवारण :-

इस परिवार से जब वार्ता हुई तो उन्होंने ने बताया की एक दिन हम सभी सो रहे थे

तो हमे कुछ जलने की बू आयी तो देखा की हमारे कपडे में अपने आप ही आग लग रही है

जब तक कुछ लोग उन्हें बचाते तब तक सारे कपडे जल चुके थे और

फिर अगले दिन देखा की हमारे कुछ पसे अलमारी में रखे थे और वो भी सब जल चुके थे

ऐसा करते करते कुछ ही दिनों में घर के सारे समान धीरे धीरे जल चुके थे,

घर के सभी लोग बड़े परेशान है और इस समस्या का कोई भी निवारण नहीं हो पाया है,

एक साया जब दिखा

इस घर की कहानी यह है की घर के मालिक की जब शादी हुई तो

उसकी पत्नी अचानक ही किसी रहस्मयी तरीके से मारी गयी और

सभी लोगो को इस हत्या के मामले में जेल हो गयी और

फिर जेल से वापिस आने पर घर के मालिक ने दूसरी शादी कर ली, और उसके एक बेटा हुआ और

वो भी किसी बीमारी के कारण नहीं रहा और कुछ समय बाद मालिक की पत्नी भी नहीं रही,

इस प्रकार पूरा परिवार ही किसी न किसी कारण जीवत न रह स्का,

सभी लोगो का कहना हिअ की वो भूत कोई और नहीं मालिक की दूसरी पत्नी है

जो किसी को भी इस घर में नहीं रहने देती और परेशान करती है,

भूत प्रेत कुछ नहीं होते :-

real horror stories in hindi, हम सभी यही मानते है की भूत प्रेत कुछ नहीं होते है पर इस परिवार का क्या क्यों ये सभी मुसीबत झेल रहा है और कौन है जो ऐसे परेशान कर रहा है इस बात क्या अभी तक कोई पता नहीं लगा स्का है, कुछ ऐसे ही सवाल आज भी सामने खड़े है जिनका कोई जवाब नहीं दे स्का है, न जाने हम कब तक इन सवालो से अनजान रहेंगे, शायद पता नहीं.

भूत कैसे बनते हैं :-

अगर किसी की व्यक्ति की मृत्यु जब हो गयी है. जब उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गयी है, वह अपनी इच्छा को पूरी नहीं कर पाया था. इसकी वजह से वह भूत बन जाता है. अपनी इच्छा की वजह से स्वर्ग या नर्क नहीं जा सकते है. साथ ही उनका पुर्नजन्म भी नहीं होता है. इस तरह वह भूत बनकर भटकते रहते है.

 

भूत कैसे दिखते हैं :-

अभी तक शायद किसी ने भी भूत को नहीं देखा है. इसलिए यह बताना भी बहुत मुश्किल होता है. की भूत कैसे दिखते है. यह इसलिए भी है क्योकि हमने कभी भगवान को भी नहीं देखा है. इसलिए यह बताना भी मुश्किल होता है की भूत कैसे दिखते है. लेकिन अगर कुछ बातो पर ध्यान दिया जाये तो वह वैसे ही दिखते है जैसे हम सभी होते है.

 

भूत की उम्र कितनी होती है :-

अगर आप भूत की उम्र जानना चाहते है तो यह बात उस पर निर्भर करती है. मान लीजिये किसी की इच्छा पूरी नहीं होती है, वह मर जाता है. उस भूत की उम्र तब तक रहती है जब तक उसकी इच्छा पूरी नहीं होती है. अगर उसकी इच्छा पूरी हो जाती है तो उसे मुक्ति मिल जाती है. इस तरह हम भूत की उम्र को समझ सकते है.

अन्य भूत की कहानी भी पढ़े :-

भूतिया जंगल

आसमान से गिरती है अजीब वस्तुए

रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

जब उस चुड़ैल ने देखा

किले का रहस्य

पेड़ का भूत एक कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.