अपनी अपनी सोच हिंदी कहानी, new hindi story

Author:

New hindi story | Hindi katha

New hindi story, hindi katha, hindistory, एक बार एक आदमी एक गांव से दूसरे गांव में रहने के लिए जा रहा था रास्ते में एक नदी पड़ती थी और उसे पार करके जाना होता था जब वह नदी आदमी पार कर रहा था तो उसे एक बाबाजी नहाते हुए नदी में मिले उस आदमी ने बाबा जी से पूछा कि आप यहीं रहते हैं.

अपनी अपनी सोच हिंदी कहानी : New hindi story

hindi story.jpg
new hindi story

New hindi story, hindi katha, hindistory, बाबाजी ने उत्तर दिया हां मैं यहीं पर रहता हूं तो उस आदमी ने कहा कि मैं यहां पर पहली बार इस गांव में आया हूं कृपया आप बताएंगे कि यहां के लोग कैसे हैं और उनका व्यवहार कैसा है उसकी बात सुनकर बाबा जी ने कहा कि पहले तुम बताओ कि जहां से तुम आए हो वहां के लोग कैसे रहते हैं आदमी ने कहा कि वहां के लोग तो बड़े ही दुख देने वाले दूसरों को परेशान करने वाले हैं इस पर बाबा जी ने कहा कि यहां भी ऐसे ही लोग हैं और यहां पर भी आपको वही दुख मिलेगा जो आप पीछे छोड़ कर आए हैं यह बात सुनकर वह आदमी हैं उस गांव से चला गया. 

दो हिंदी मोरल कहानी

यह बात शिष्य सुन रहा था और देख रहा था कि बाबा जी कैसे उत्तर दे रहे हैं अगले दिन फिर बाबा जी नदी में स्नान कर रहे थे तो एक आदमी फिर से उसी नदी को पार करता हुआ उस गांव की तरफ आ रहा था उस आदमी ने कहा की मैं भी इस गांव में पहली बार आया हूं और मेरा यहां पर कुछ व्यापार करने का मन है जो कि मैं यहां पर करूंगा, कृपया आप बता पाएंगे कि यहां के लोग कैसे हैं बाबा जी ने उत्तर दिया कि पहले बताओ तुम जहां से आए हो वहां के लोग कैसे रहते हैं उस आदमी ने उत्तर दिया कि वहां के लोग तो बहुत अच्छे हैं but मुझे व्यापार से यहां आना पड़ा because वहां पर मेरा व्यापार अच्छा नहीं चल पा रहा था. 

धर्य का परिणाम कहानी

उसकी बात सुनकर बाबा जी ने कहा कि यहां भी बहुत अच्छे लोग हैं और बहुत सबका ख्याल रखते हैं बाबाजी की बात सुनकर वह आदमी उस गांव में चला गया यह सब शिष्य देख रहा था और उसने बाबा जी से पूछा कि आपने दोनों आदमियों को अलग अलग उत्तर क्यों दिए बाबा जी ने कहा कि मैंने अलग-अलग उत्तर नहीं दिए हैं उनके विचारों के हिसाब से उत्तर दिया है because जैसा इंसान सोचता है वैसा होता तो नहीं है अगर वह अच्छा सोचता है तो अच्छा ही होगा और अगर वह बुरा सोचता है तो बुरा ही होगा, पहले वाले आदमी को सब लोग बुरे दिखते हैं इसलिए मैंने उसको वैसा ही उत्तर दिया और दूसरे आदमी को सब लोग अच्छे दिखते हैं मैंने उसको दूसरा उत्तर दिया इस पर शिष्य को  एक नई सीख मिली.

 

अपनी अपनी सोच की दूसरी कहानी : New hindi story

hindi katha
hindi katha

बाबा जी मुझे ऐसा लगता है, की मेरा जीवन परेशानी में ही चला जायेगा क्योकि मुझे कोई भी ख़ुशी नहीं होती है, में जब भी यह सोचता हु की में जीवन में क्या आकर रहा हु, में परेशान क्यों हु मुझे कोई भी रास्ता नज़र नहीं आता है, सब दूर ही लगता है, क्या किया जाये, मुझे आप कोई रास्ता बताये तो बहुत अच्छा होगा, बाबा की सुकि बातें सुनते है, वह कहते है की जीवन में परेशानी आती है,

भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी

हमे इन सभी परेशानी में कुछ सोचना होता है, कुछ समझना होता है, सब कुछ तो हम बदल नहीं सकते है but अपनी सोच कजो बदल सकते है, यह सोच ही है, जो हमे कुछ भी करने नहीं देती है, अगर तुम इस सोच को बदल सकते हो, तो बहुत कुछ हो सकता है, हमारी सोच पर ही सब कुछ निर्भर करता है, हमे अधिक लालच की जरूरत नहीं होती है, हम जितना अधिक लालच करते है, यह हमारे लिए परेशानी लाता है

यह बात कभी न भूले मोरल कहानी

जब जीवन में तुम अधिक इच्छा रखते हो, तो यह भी मुसीबत बनती है, because हमारी अधिक इच्छा होने से हम अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाते है because वह इच्छा को हम पूरा करना कहते है, but कुछ नहीं होता है जीवन और भी अधिक उलझ जाता है, सब कुछ दूर ही लगता है, तुम्हे पहले मन को ठीक करना होगा, जो है उसमे खुश रहना होगा तभी तुम जीवन में खुश रह सकते हो, अधिक धन होने से ख़ुशी नहीं आती है बल्कि मन का खुश होना बहुत जरुरी है

Hindi katha | New hindi story | Hindistory

वह आदमी बात को समझ गया था, यह बात उतनी बड़ी नहीं है जितनी हमे लगती है, कुछ समय बाद हम सब कुछ कर सकते है यही इच्छा अगर हमारी सिमित हो जाये तो सब कुछ संभव हो सकता है, अगर आपको यह new hindi story and hindi katha पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे.

Read More story in hindi :-

बूढी माँ की मोरल कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी

समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी

किस्मत बदल गयी मोरल कहानी

में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

एक मदद से जीवन सफल कहानी