बातों पर ध्यान हिंदी मोरल कहानी, Meditation on things hindi story with moral

Author:

Meditation on things hindi story with moral | Hindi stories on moral values

Meditation on things hindi story with moral, बातों पर ध्यान हिंदी मोरल कहानी : अगर आप ही हमारी बात नहीं सुनते है तो बाहर वाला कैसे सुन सकता है यह बात आप जानते है,  मगर फिर भी ऐसा क्यों कर रहे है, आपको कुछ समझना चाहिए, लेकिन आप कुछ भी समझते नहीं है शायद वह किसी की बात नहीं मान रहे थे ऐसा क्यों हो रहा था किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था तभी उस घर में काम करने वाला आता है वह कहता है की आप हमारे साथ चलिए मुझे कुछ बताना भी है और कुछ दिखाना भी है वह ऐसी क्या बात कर रहा है.

बातों पर ध्यान हिंदी मोरल कहानी : hindi story with moral

hindi story.jpg
hindi story with moral

Meditation on things hindi story with moral, तभी उस घर का बड़ा लड़का उसके पास जाता है और पूछता है की क्या बात है वह कहता है की मेने आज कुछ ऐसा देखा है  जिससे आपको यह रिश्ता नहीं करना चाहिए यह बात सुनकर बड़ा लड़का कहता है की ऐसा क्या हुआ है  जबकि पिताजी ने ही यह रिश्ता अच्छी जगह पर तय किया है हमारी बहन उस जगह पर बहुत खुश होगी वह बहुत बड़ा परिवार है वह सेवक यह बात कहता है की में जानता हु की आप सही कह रहे है मगर जब आपको में कुछ बताना चाहता हु तब ही आप उसके बाद कुछ सोच सकते है. 

भविष्य की चिंता की कहानी

बड़े लड़के ने कहा की इसलिए तो में यह बात तुमसे पूछ रहा हु वह सेवक कहता है की में यह भी बात जनता हु की आपके पिताजी आपकी बात नहीं मानते है क्योकि आप जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाए थे इसलिए वह आपकी बातो पर ध्यान नहीं देते है छोटा भाई आपका आपके साथ नहीं रहता है उसे तो कोई मतलब भी नहीं है मगर आप समझा सकते है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा क्योकि वह आपकी बात नहीं मानेगे बड़े लड़के ने कहा की तुम पहले बात तो बताओ शायद वह बात मान जाए   

समय अधिक बलवान है

बड़े लड़के ने कहा की तुम पहले मुझे यह बात बताओ की तुमने ऐसा क्या देखा है सेवक कहता है की यह कुछ देर पहले की बात है जब में घर वापिस आ रहा था तभी मेने कुछ ऐसा देखा है जिसके बड़ा शायद ही कोई उस लड़के से विवाह कर सकता है क्योकि वह शादी नहीं करना चाहता है वह शादी के दिन ही यहां से जाना चाहता है मगर यह बात किसी को बताना नहीं चाहता है यह बात मेने इसलिए सुन ली थी क्योकि में उस जगह पर खड़ा था

उन दोनों की मदद मोरल कहानी

बड़े लड़के को जब यह बात पता चली तो वह बहुत गुस्सा करने लगा था क्योकि उसके सामने एक सच था जिसे वह जान चूका था मगर अब क्या होगा सेवक ने कहा मुझे जितना पता था वह में बता चूका हु, अब आप ही आगे कुछ कीजिये क्योकि इससे ज्यादा तो में कुछ नहीं कह सकता हु, बड़ा लड़का अपने पिताजी के पास जाता है और कहता है की हमे यह रिश्ता नहीं करना चाहिए यह बात सुनकर पिताजी बहुत गुस्सा हो जाते है और कहते है की तुम हमे यह बात क्यों कह रहे हो, जबकि तुम्हे तो यह बात भी पता नहीं है की यह रिश्ता कितना अच्छा है 

जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी

यह रिश्ता मेने खुद ही जाकर तय किया था वह हमारे बहुत पुराने दोस्त है इसलिए हम उन्हें बहुत ज्यादा मानते है तुम्हे जब कुछ पता नहीं है तो बीच में बोलने की जरूरत नहीं है बड़ा लड़का कहता है की आप बात नहीं समझ रहे है उसके बाद पिताजी वह ऐसे चले जाते है बड़ा लड़का यही सोचता है की पता नहीं क्यों पिताजी बात नहीं मान रहे है, जब देर हो जायेगी तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा अब में उन्हें बताना चाहता हु तो वह सुनने के लिए तैयार नहीं है क्योकि में जीवन में कुछ बन नहीं पाया था

एक दिन की मेहनत कहानी

यही कारण था की में कुछ नहीं बन पाया था तभी वह मेरी बात नहीं सुन रहे है यह तो कोई बात नहीं है जब इंसान कुछ बन नहीं पाता है, तो उसकी कोई वैल्यू ही नहीं होती है यह बात मुझे पता चल गयी है आज मेरी कोई भी वैल्यू  इस घर में नहीं है में इस घर में रहता जरूर हु मगर मेरा साथ में कुछ भी अच्छा नहीं होता है मेरी पति भी यही सोचती है की मेरी कोई बात क्यों नहीं सुनता है जबकि में यह अपर सब कुछ करने को तैयार हु, लेकिन इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है

मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी

जब तक पिताजी को पता चलेगा तब तक बहुत देर हो जायेगी उसके बाद हम कुछ भी नहीं कर पायंगे पहले तो में यही सोच रहा था की पिताजी मेरी बात मान जाते मगर अब ऐसा लग नहीं रहा था अब मुझे उन्हें सब कुछ बताना होगा वह पिताजी के पास जाता है और कहता है की मुझे आप से कुछ बात करनी है पिताजी कहते है की वही रिश्ते वाली बात तुम्हे क्यों समझ नहीं आ रहा है की मुझे तुम्हारी कोई बात नहीं सुननी है तुम यहां से जा सकते हो   

एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

बड़ा लड़का कहता है की मेरे पास स्वाक आया था और उसने कुछ ऐसा बताया है जिससे मुझे लगता है की यह रिश्ता अच्छा नहीं है यह बात सुनकर पिताजी बड़े लड़के को देखते है और कहते है की तुम्हे कुछ भी समझ नहीं आता है सेवक ने कुछ और देखा होगा और यहां पर आकर कुछ और बता दिया है तुम ऐसा करो यहां से जाओ मुझे तैयारी करनी है अब कुछ नहीं हो सकता है बड़ा लड़का समझ गया था शादी का दिन भी आ गया था उस दिन शादी थी मगर दूल्हा कही भी नज़र नहीं आ रहा था

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

सभी ने बहुत खोजा था मगर कुछ नज़र नहीं आ रहा था वह जा चूका था और एक खत मिला था उसमे लिखा था की में यह शादी नहीं करना चाहता हु इसलिए यह ऐसे जा रहा हु जब यह बात पिताजी को पता चली तो वह बहुत दुखी हो गए थे उन्हें अब समझ आ गया था की उनकी बहुत बड़ी गलती थी क्योकि उन्होंने अपने लड़के की बात नहीं मानी थी अगर वह बात सुन लेते तो शायद ऐसा नहीं होता

कहानी का मोरल : Moral of the story

हमे कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले हमेशा सोचना चाहिए दुसरो की राय भी लेनी चाहिए यहां पर बड़े लड़के ने बहुत बार बताना चाहा था मगर उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था वह भी सिर्फ इसलिए क्योकि वह अपने जीवन में कामयाब नहीं हो पाया था यह तो कोई बात नहीं है सभी को सोचना चाहिए की ऐसा करना ठीक नहीं, Meditation on things hindi story with moral, बातों पर ध्यान हिंदी मोरल कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

Read More motivational story in hindi :-

Read More-धर्य का परिणाम कहानी

Read More-में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

Read More-जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

Read More-एक सफल आदमी की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Read More-सफलता कुछ ही दूरी पर थी

Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी

Read More-यह बात कभी न भूले मोरल कहानी

Read More-निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी

Read More-समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी