makar sankranti
मकर सक्रांति
मकर सक्रांति का त्यौहार पुरे भारत में बड़ी धूम से मनाया जाता है. ज्यादातर ये त्यौहार चौदह तारीख को मनाया जाता है.पर ये जरुरी नहीं है जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब ये त्यौहार मनाया जाता है. इससे पुरानी बहुत सी कथाये जुडी है.
इस त्यौहार को अलग- अलग रूप में मनाया जाता है, इस दिन भगवान विष्णु ने असुरो का अंत किया था .ये दिन बुराई पर विजय प्राप्ति का दिन है, यह दिन शुभ होता है. मकर सक्रांति के दिन दान देना शुभ माना गया है.इस दिन सुबह जल्दी नहा कर पूजा करनी चाहिए, और अगर गंगा स्नान कर सके तो बहुत अच्छा है.इस दिन लोग खिचड़ी बना कर भगवन सूर्ये को भोग लगा कर कहते है , इसे खिचड़ी के त्यौहार के रूप में भी जाना जाता है उत्तर प्रदेश में खिचड़ी पर्व भी कहा जाता है .
अन्य कहानी भी पढ़े