Maa ki kahani and stories in hindi
Maa ki kahani and stories in hindi, बूढी माँ की मोरल कहानी, माँ अब बहुत बूढी हो चुकी है अब उनसे कोई भी काम नहीं होता है, वह बहुत कोशिश करती है मगर अब उनसे चला भी नहीं जाता है, वह अब काम करने में बहुत परेशानी का सामना करती है but फिर भी उन्हें लगता है की काम करना बहुत जरुरी होता है अगर वह काम नहीं करती है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है यही सोचकर वह काम करती है but अब माँ से काम नहीं होता है एक दिन की बात है माँ कुछ पोधो को लगा रही थी
Maa ki kahani and stories in hindi : बूढी माँ की मोरल कहानी
maa सभी पोधो को जोकि बहुत छोटे है उन्हें अपने घर के पास लगा रही थी वह काम करने की पूरी कोशिश में यह भी भूल गयी थी की उनसे काम नहीं होता है वह कुछ देर तक काम करती है फिर बैठ जाती है वह कुछ देर आराम करके फिर काम करने लगती है वह उन पोधो को लगा रही थी जोकि सभी के काम आ सकते थे उनके फल जब किसी को भूख लगेगी तो वह फल काम आएंगे यही सोचकर काम कर रही थी कुछ पौधे अमरुद, आम जामुन आदि के पौधे वह लगा रही थी
वह उन सभी को बहुत ध्यान से लगा रही थी सभी पौधे आधे दिन के बाद लग चुके थे तभी पड़ोसी भी आते और उन्हें देखते है की वह काम कर रही है जबकि उनकी तबियत भी अच्छी नहीं होती है यह देखकर वह आते है और पूछते है की आप यह काम क्यों कर रही है जबकि आपको इतना काम नहीं करना चाहिए यह सुनकर बूढी maa कहती है अगर में इस कमा को नहीं करती हु तो और कौन करेगा कोई भी इस बात पर ध्यान नहीं देता है की life में हम किसके काम आ सकते है
हम सभी तो यही सोचते है की यह जीवन हमारा है और सिर्फ हमारा ही है मगर हम किसी के कितने काम आये है यह बात सभी भूल गए है कोई इस बात को नहीं सोचता है मुझे पता है की आज में इन सभी पोधो को यहां पर लगा रही हु में इनके फल शायद न भी खा पाऊ, Because यह भी हो सकता है की जब यह पेड़ बड़े होंगे तो शायद में इस दुनिया में नहीं रह पाऊ but यह पेड़ उनके काम जरूर आयेंगे जिन्हे इनकी आवश्यकता है जिन्हे भूख लगी है वह इनका सेवन कर पायंगे यह बात सुनकर सभी चुप रहते है Because maa सही कह रही है हमे भी कुछ सोचना चाहिए
भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी
सभी को यही लग रहा था की हमने अभी तक क्या किया है सिर्फ अपने ही बारे में सोचते रहे कभी यह नहीं सोचा की हमे भी कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे सभी को फायदा हो सके बूढी maa सभी के बारे में सोचती है उनकी उम्र भी बहुत अधिक है but वह फिर भी काम कर रही है उन्हें सोचना चाहिए की वह मुसीबत में क्यों काम करे but उन्हें तो यही लग रहा है की अगर वह किसी के काम आ जाए तो बहुत अच्छा होगा
Maa ki kahani and stories in hindi
वह सभी भी अपने घर के बाहर कुछ पेड़ पौधे भी लगा रहे थे यह देखकर बूढी माँ कहती है की अब तुम्हे सब कुछ समझ आ गया है की life में दुसरो के लिए कुछ करना ही सच्चा जीवन है वह सभी तो समझ गए थे जब वह maa यह कर सकती है तो हम क्यों न करे क्या हम सभी थक गए है क्या हम करना नहीं चाहते है यह सब कुछ छोड़कर आगे बढे शायद आपको भी यह सब करके बहुत ख़ुशी होगी किसी के काम आये किसी की जरूरत बने हमारा जीवन सभी के लिए अगर आप यह सब कर सकते है तो जरूर करे अगर आपको यह बूढी माँ की मोरल कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे
Read More motivational story in hindi :-
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी